Posts

माता का जागरण

Image
मां भगवती के अनुपम कृपा के द्वारा आजाद विहार खोड़ा कॉलोनी 13 अक्टूबर दिन रविवार मांं भगवती का जागरण और 14 अक्टूबर दिन सोमवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। 29 सितंबर दिन रविवार को माता का भव्य चौकी की स्थापना की गई। जिसमें खोड़ा के चेयरमैन रीना भाटी, चेयरमैन प्रतिनिधि योगेश भाटी आजाद विहार वार्ड नंबर 10 के सभासद रामवीर यादव, नवयुवक जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह और सचिव सुनील प्रजापति mysdshop के ऑनर राम कुमार, हर्ष यादव, एडवोकेट देवेश गोला, राठौर मोटर्स के ऑनर धर्मेंद्र सिंंह राठौर, क्षेत्रीय समाज सेवक जगदीश सिंह, संदीप कश्यप, शंभू शाह, विपिन सिंंह भदौरिया, राहुल रंजन, नरेंद्रर कुमार, बबलू कश्यप, विकास कश्यप, संत राम भाई, गोपाल सिंह, राहुल कश्यप, बद्रीरी सोनी, विपुल सिंह इत्यादि लोग उपस्थित होकर मां भगवती की अखंड ज्योति प्रचलित की और मां भगवती के दरबार में कई महिलाओं ने बढ़़ चढ़कर हिस्सा लिया।

माता की चौकी

मां भगवती की कृपा से आजाद बिहार खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में माता की चौकी रखी गई है। जिसमें खोड़ा कॉलोनी की चेयरमैन रीना भाटी चेयरमैन प्रतिनिधि योगेश भाटी वार्ड नंबर 10 के सभासद रामवीर यादव नवयुवक जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सिंह सचिव सुनील प्रजापति एडवोकेट देवेश गोला mysdshop ऑनर रामकुमार ,हर्ष यादव राहुल कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर राहुल रंजन, राठौर मोटर्स के मालिक धर्मेंद्र सिंह राठौर क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति जगदीश कुमार, संजीव कुमार, संतराम ,गोपाल सिंह, विपिन सिंह भदोरिया ,दीपांक दीपक, भुवनेश कुमार, विशाल सिंह, रोहित चौरसिया, शंभू नाथ, लोग उपस्थित थे। मां भगवती का 13 अक्टूबर को विशाल जागरण वह 14 अक्टूबर को मां भगवती का विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख होंगे केंद्र शासित प्रदेश, राज्‍य सभा में विपक्ष का जोरदार विरोध कपड़े भी फाड़े

 विपक्ष के हंगामे के बीच राज्‍य सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए सोमवार को ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की। उन्‍होंने यहां से अनुच्‍छेद 370 व 35(ए) हटाने की सिफारिश की। इसके अनुसार, जम्‍मू-कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन विधेयक को लोकसभा में मंगलवार को पेश किया  सपा के आरजी यादव ने कहा,'यदि आप अनुच्‍छेद 370 को हटाना चाहते हैं तब आपको केवल वही करना चाहिए, आपने इसे केंद्रशासित प्रदेश क्‍यों बना दिया। विश्‍व का इतिहास गवाह है कि जब भी लोगों को दबाने का प्रयास किया गया असफल रहा। आपको कम से कम जनता का विश्‍वास तो हासिल करना चाहिए था।'   कश्‍मीर मामले पर लिए गए इस फैसले को लेकर विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। पीडीपी के सांसदों ने तो अपने कपड़े फाड़ दिए और तो और संविधान के भी दो टुकड़े कर दिए जिसके बाद सदन में मार्शल को बुलाया गया और उन्‍हें बाहर किया गया। इसके अलावा राज्य सभा में सीपीएम सांसद टीके रंगराजन ने कहा कि यह काला दिन है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के लोगों से सलाह नहीं ली, विधान

स्वस्थ रहने के नौ टिप्स सेहत के लिए जरूरी नौ उपाय

Image
अगर  सुख की नींद  सोना हो तो सोते समय 'चिंता' न करें, प्रभुनाम का 'चिंतन' करें। * पाचन शक्ति ठीक रखनी हो तो ठीक वक्त पर  भोजन  करें और प्रत्येक कौर को 32 बार चबाएँ। * यदि यौनशक्ति ठीक रखनी हो तो कामुक चिंतन न किया करें और सप्ताह में एक से अधिक बार सहवास न किया करें। * यह गलतफहमी है कि अण्डा, माँस खाने से बल बढ़ता है और शराब पीने से आनंद आता है। अण्डा, माँस खाने से शरीर मोटा-तगड़ा जरूर हो सकता है पर कुछ बीमारियाँ भी इसी से पैदा होती हैं। शराब पीने से आनंद नहीं आता, बेहोशी आती है और बीमारियाँ होती हैं। * अपनी आर्थिक शक्ति से अधिक धन खर्च करने वाला कर्जदार हो जाता है। अपनी शारीरिक शक्ति से अधिक श्रम करने वाला कमजोर हो जाता है। अपनी क्षमता से अधिक विषय भोग करने वाला जल्दी बूढ़ा और नपुंसक हो जाता है और अपने से अधिक बलवान से शत्रुता करने वाला नष्ट हो जाता है। * भोजन करते समय और सोते समय किसी भी प्रकार की चिंता, क्रोध या शोक नहीं करना चाहिए। भोजन से पहले हाथ और सोने से पहले पैर धोना तथा दोनों वक्त मुँह साफ करना हितकारी होता है। * यदि आप मुफ्त में स्वस्थ और चुस्त बने रहना चाहते है

अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न 

Image
न्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न  ------------------------------ ------------------------------ --- - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा श्रीगंगानगर | टांटिया विश्वविद्यालय व गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी (भिवानी) के संयुक्त तत्वावधान में 'समावेशी और गुणात्मक शिक्षा : चुनौतियां' विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन टांटिया विश्वविद्यालय सभागार में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ | सेमिनार का उद् घाटन मुख्यअतिथि श्रीमती सुनीता टांटिया (चेयरपर्सन-टांटिया विश्वविद्यालय ) ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. एम. एम. सक्सेना ने की | डॉ. अंजू बाला, डॉ. धनंजय चौहान, डॉ. नीलम दहिया, डॉ. प्रतिभा सहित डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट (संयुक्त आयोजक - उपर्युक्त कार्यक्रम) ने अपने-अपने विचार रखे | इसी अवसर पर विश्वविद्यालय निदेशक डॉ. अश्विनी गोगिया, कुलसचिव डॉ. विनोद शर्मा सहित सेमीनार संयोजक डॉ. राजेन्द्र कुमार गोदारा सहित देश-विदेश के विद्वान उपस्थित रहे | साथ ही डॉ. रेखा सोनी व डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट ने सभी शिक्षाविदों, साहित

फि र एक बार मोदी सरकार

पूर्ण बहुमत से फिर एक बार मोदी सरक़ार।