Posts

लगातार खोड़ा नगर पालिका के सभासदों को दिया जा रहा है ज्ञापन

Image
आज दिनांक 16/8/2020 खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने खोड़ा में पेयजल व्यवस्था हेतु खोड़ा के समस्त सभासदों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम को बढ़ाते हुए आज  वार्ड नं 11 सभासद राजेंद्र सिंह,  वार्ड नं 20 (रजनीश सिंह गोलू),  से मुलाकात की गई खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने बताया कि सभासद जो कि अपने वार्ड के चुने हुए प्रतिनिधि हैं! अपने वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते पानी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनकी भागीदारी अति आवश्यक है!जिसको देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि खोड़ा के सभी सम्मानित सभासदों को ज्ञापन पत्र सौंपा जाने एवं निवेदन किया जा रहा है कि आप सभी सभासद गण भी अपने स्तर पर इस विषय को लेकर आगे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराए! वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते वार्ड की जनता की उम्मीदें आप लोगों के ऊपर पर टिकी हुई है! खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में खोड़ा कॉलोनी में पीने के पानी के विषय को लेकर एसोसिएशन खोड़ा कॉलोनी के प्रत्येक सभासद से मिलकर इस विषय को मजबूती से उठाने का निवेदन कर रही है !  साथ में रविकांत भारद्वाज (कार्यकारी अध्यक्ष)  दीपचंद देवतल्ला (महासचिव) दीपक प

खोड़ा नगर पालिका के सभासदों को दिया ज्ञापन

Image
खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने खोड़ा में पेयजल व्यवस्था हेतु खोड़ा के समस्त सभासदों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम को बढ़ाते हुए आज वार्ड नं 7 सभासद श्रीमती सिमपी सिंह, वार्ड नं 9 विनोद यादव,  वार्ड नंबर 15 के सभासद अमीचंद यादव ,  वार्ड नंबर 24 के सभासद श्रीमती चंद्रा देवी, एवं वार्ड नंबर 10 रामवीर यादव, से मुलाकात की गई खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ! ने बताया कि सभासद जो कि अपने वार्ड के चुने हुए प्रतिनिधि हैं! अपने वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते पानी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनकी भागीदारी अति आवश्यक है!जिसको देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि खोड़ा के सभी सम्मानित सभासदों को ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा एवं निवेदन किया गया आप सभी सभासद गण भी अपने स्तर पर इस विषय को लेकर आगे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराए! वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते वार्ड की जनता की उम्मीदें आप लोगों के ऊपर पर टिकी हुई है! खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में खोड़ा कॉलोनी में पीने के पानी के विषय को लेकर एसोसिएशन खोड़ा कॉलोनी के प्रत्येक सभासद से मिलकर इस विषय को मजबूती से उठाने का निवेदन

उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति ने अपने कार्यालय में झंडारोहण का कार्यक्रम किया

Image
आज उत्तराखंड जनकल्याण विकास समिति ने अपने पंजीकृत कार्यालय प्रेम विहार में झंडारोहण कार्यकर्म किया कार्यकर्म के अध्यक्ष बच्ची राम दुवेदी जी द्वारा झंडारोहण किया गया।।  कार्यकर्म में संरक्षक महोदय हरीश ध्यानी जी के एम शर्मा जी नन्द लाल जदली जी आनंद सिंह बिष्ट जी दीवान सिंह लटवाल जगदीश भट्ट जी यू एन सेमवाल जी ड्रा यू एस रावत, लक्ष्मन सिंह रावत पदम किशोर ढौंडियाल जी चंदन सिंह रावत मनोहर सिंह रावत भवानी सिंह रावत जगनमोहन सिंह रावत जी श्रीपाल सिंह रावत केशव दत्त आलम सिंह जी जोशी डबल सिंह जी सतेन्द्र सिंह बिष्ट जी दीपक जोशी जी दीपक देवतल्ला जी उमेश जी गिरीश जी शंकर खुल्बे जी रविन्द्र जी कैलाश सेमवाल जी चीनू जोशी जी महिपाल जी पोखरियाल जी सोनू जोशी जी गणेश गिरी जी मुकेश खंसेली गोपाल नेगी जी विजय गौड़ जी गोपाल पांडे संदीप जी पंकज बिष्ट गोपाल जी व समिति के सदस्य अथवा उत्तराखंड समाज के लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही।।

उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति द्वारा किया गया झंडारोहण का कार्यक्रम

Image
उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति द्वारा आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें झंडारोहण महिला सचिव श्रीमती सुबला सलूजा जी द्वारा किया गया और कार्यक्रम केंद्रीय कार्यालय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद ममगाईं जी के निवास प्रताप विहार में बनाया गया जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थेउत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति द्वारा आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें झंडारोहण  सचिव श्रीमती सुबला सलूजा जी द्वारा किया गया और कार्यक्रम केंद्रीय कार्यालय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद ममगाईं जी के निवास प्रताप विहार में बनाया गया जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

भाजपा दिल्ली के उपाध्यक्ष बढ़-चढ़कर लोगों की कह रहे हैं मदद-

Image
दिल्ली के एस. के. खारी,जिला उपाध्यक्ष, मयूर विहार भाजपा bjom, के द्वारा करीब डेढ़ सौ परिवारों के लिए सूखे राशन किट का वितरण किया जा रहा है।  हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान खारी जी ने बताया कि राशन के वितरण की शुरुआत राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह जी के द्वारा की गई। राशन ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार, कल्याणवास, कल्याण पूरी, खिचड़ीपुर से आए गरीब व जरूरतमंद करीब डेढ़ सौ लोगों के परिवारों को वितरित किया गया। खारी जी ने बताया कि यह राशन एक परिवार के लिए तकरीबन 20 दिन के लिए पर्याप्त होगा। राशन किट में आटा, चावल, आलू, प्याज व सरसों का तेल इत्यादि शामिल है। राशन वितरण कार्यक्रम में पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर श्री विपिन बिहारी जी, मयूर विहार काउंसलर भावना मलिक जी, कथा मयूर विहार भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी ,मंत्री उपाध्यक्ष, महामंत्री, इत्यादि शामिल रहे जिनमें से मुख्य मुकेश ठाकुर जी, विपिन जी, सोनू जी संजीव जी जगत जी, राजेंद्र डेरा जी, अजब सिंह भाटी, विपिन भाटी, बृजपाल खारी जी, जगजीत जी, मनोरमा जी व सुनीता जी शामिल रहे। देश में सबसे वैश्विक महामारी कोरोनावायरस शुरू ह

जिंदगी

Image
पता नहीं मेरा दिल कब टूट जाएगा, कोई अपना है पता नहीं कब रूठ जाएगा। उसके बगैर तो एक पल भी ना जी सकूं,  उस से दूर रहकर फिर मैं कैसे जी पाऊंगा।

मेरा इश्क़

Image
    जो मेरी रूह में बसती है, मोहब्बत तो मैं उस से ही करता हूं। जो मेरी परछाई बन कर रहती थी, उसी पे आज भी मै विश्वास करता हूं।  बेशक वह ना है हमारी,  फिर भी मैं उससे ही प्यार करता हूं।