Posts

अश्लील साइट सर्च करते ही अलर्ट हो जाएगी यूपी पुलिस की महिला हेल्पलाइन, काम करेगा डिजिटल चक्रव्यूह

Image
 अश्लील साइट सर्च करते ही अलर्ट हो जाएगी यूपी पुलिस की महिला हेल्पलाइन,  काम करेगा डिजिटल चक्रव्यूह वूमेन पॉवर लाइन में शंखनाद कर शुरू हुआ हमारी सुरक्षा महाअभियान। लखनऊ, -- Women safety in Uttar pradesh: अब सोशल मीडिया के माध्यम अथवा सड़क पर चल रही युवती, महिलाओं और बच्चों के साथ किसी भी अपराधिक घटना करने की कोशिश शोहदों ने की तो उनकी खैर नहीं। सोशल मीडिया पर जैसे ही उन्होंने कोई अश्लील साइट खोलकर देखी और उन्होंने किसी महिला के साथ अपराध करने की योजना बनाई। अथवा किसी युवती को अश्लील मैसेज या फोटो भेजी तो 1090 आपका आइपी एड्रेस ट्रैक कर लेगा और उसी समय उन्हें चेतावनी भरा मैसेज देगा। आज शुक्रवार को यह जानकारी एडीजी 1090 नीरा रावत ने दी। उन्होंने बताया कि वहीं, अगर राह चलते आपने किसी लड़की, महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो सड़क पर लगे पोस्टर आपको उस अपराध में निहित सजा की जानकारी देकर चेतावनी देंगे। जी हां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सुरक्षा के लिए शुरू की गई मिशन शक्ति योजना को वूमेन पावर लाइन (1090) और शक्तिशाली बनाएगा। इसके लिए महिला और बाल सुरक्षा के लिए 1090 ने च

महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती

Image
 दयानंद पार्क आवास विकास समिति ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जयंती एवं द्वितीय प्रतिमा स्थापना दिवस यज्ज्ञाहुति द्वारा मनाया। इस अवसर पर गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष श्रीमान संजीव शर्मा जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे,  वे अपने आशीष वचन में कहा कि दयानंद सरस्वती जी ना केवल धार्मिक गुरु थे  वल्कि सामाजिक  क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी भी थे, उन्होंने ही सर्वप्रथम स्वराज का नारा दिया था। संजीव शर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि हमें स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में प्रेम एवं एकरूपता के साथ रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित महानगर महामंत्री श्रीमान पप्पू पहलवान जी ने कहा कि जिस किसी ने भी इस पार्क का नाम दयानंद पार्क रखा होगा उन्हें जरूर  ईश्वरीय शक्ति के द्वारा प्रेरणा प्राप्त हुई होगी और इस पार्क में दयानंद सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना उसी प्रेरणा का एक प्रतीक है और दयानंद पार्क के सभी निवासियों को दयानंद सरस्वती जी के जीवन से हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को जिनकी आयु 75 वर्ष या उसस

प्रखर विचारक व हमारे आर्दश थे प. दीनदयाल उपाध्याय : शरद बाजपेयी

Image
 प्रखर विचारक व हमारे आर्दश थे प. दीनदयाल उपाध्याय : शरद बाजपेयी कैप्सन : प.दीनदयाल उपाध्याय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपा नेता शरद बाजपेयी। ------------------------------------------------------------------------------- * वरिष्ठ भाजपा युवा नेता शरद बाजपेयी ने प.दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर किया नमन ------------------------------------------------------------------------------- इटावा, प.दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।     भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि प.दीनदयाल उपाध्याय प्रखर विचारक के साथ साथ हमारे आर्दश थे, उनका सरल व्यवहार और सादा जीवन ही उन्हें उच्च बनाता है और हमें प्रेरणा देता है, शरद बाजपेयी ने कहा कि प.दीनदयाल उपाध्याय कहा करते थे कि राजनीतिक दल सत्ता के प्यासे लोगों का जमघट नहीं हुआ करता, उन्हें तो राष्ट्र को शिखर पर पहुँचाने के लिए कार्य करना चाहिए।   श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुकेश दीक्षित, प्रभाकर दीक्षित, अजीत वर्मा, जयप्रकाश जैन, नितिन जैन आदि लोग उपस्थ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रदाँजलि

Image
मंडल अध्यक्ष श्री राजन आर्य जी के नेतृत्व में आज  एकात्म मानववाद अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रदाँजलि और फूलमाला अर्पित करी गयी और बजट के संदर्भ में गायत्री भवन में  बजट संगोष्ठी आहूत की गयी जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुनील यादव जी ,  माननीय महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी , मंडल मंत्री श्री संजय रावत जी का उद्बोधन सुनने को मिला जहाँ पर मंडल के सभी पदाधिकारी गण पार्षद गण वार्ड अध्यक्ष सचिव सेक्टर संयोजक एवं बूथ स्तर के सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं  के साथ-साथ आरडब्लूए व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी समिलित हुए।

सूर्यवंशी समाज विकास समिति द्वारा खटवांग महाराज जी की जयंती मनाई गई

Image
 आज खोड़ा मण्डल में सूर्यवंशी समाज विकास समिति द्वारा खटवांग महाराज जी की जयंती मनाई गई महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी क्षेत्रीय मंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश कविता सिंह जी महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी गोपाल अग्रवाल जी भाजपा नेता पृथ्वी डागर सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष अशोक तोमर जी, खोड़ा मंडल टीम के उपाध्यक्ष इंद्रजीत डगर,जगदीश भट्ट जी मुरारी साहू ललित गुप्ता जी हेमंत जोशी कुलदीप चौरसिया राजेंद्र बाबा सोनू.पप्पू शुक्ला समस्त क्षेत्रीय वाशी गणमान्य लोग उपस्थित रहे          गोपी कश्यप  खोड़ा मण्डल मंत्री भाजपा

कासगंज में शराब माफिया का पुलिस टीम पर हमला, सिपाही की मौत,

Image
 कासगंज में शराब माफिया का पुलिस टीम पर हमला, सिपाही की मौत,  कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना इलाके के गांव नगला धीमर और नगला भिकारी में अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई को निकले सिढ़पुरा थाने के दारोगा और एक सिपाही की शराब माफियाओं ने घेरकर पिटाई की। उनकी वर्दी उतरवा दी और लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से जमकर पीटा। लहूलुहान हुए दरोगा और सिपाही को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन, सिपाही की मौत हो गई और दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार देर शाम सिढ़पुरा थाने के दरोगा अशोक कुमार व सिपाही देवेंद्र बाइक से अवैध शराब बनने की सूचना पर नगला भिकारी और नगला धीमर के जंगलों की ओर पहुंचे थे। वहां आरोपियों ने दोनों को बंधक बना लिया। उनकी वर्दी उतरवा ली और जमकर पीटा। इसके बाद लहूलुहान अवस्था में छोड़कर भाग गए। जानकारी पर सिढ़पुरा थाना सहित अन्य थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद दोनों खेतों में पड़े मिले। गंभीर अवस्था में उन्हें नजदीकी गंजडुंडवारा चिकित्सालय से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

कवियों ने गाया विविध गीत-गान, मेधाबियों का हुआ सारस्वत सम्मान

Image
 कवियों ने गाया विविध गीत-गान, मेधाबियों का हुआ सारस्वत सम्मान  ---------------------------------------- सगरासुन्दरपुर,  प्रतापगढ़।ग्राम पंचायत हन्डौर में  राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवियों ने विविध विषयों के गीत-गान से  मौजूद श्रोताओं को भाव विभोर  किया।"भारत-भारतीय" के इस  कवि सम्मेलन में शिक्षार्थियों का  सारस्वत सम्मान करके उनके  मेधा बल को प्रोत्साहित किया  गया।  रुद्रा किसान विकास महासभा के  अध्यक्ष समाज सेवक सुशील  कुमार सिंह ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण एवं पूजन करके कवि  सम्मेलन का शुभारंभ किया।  कहा कि कवि समाज के लिए  आदर्श प्रस्तुत करते हैं।साहित्य  देश के लिये उजाले का काम  करता है।  इसके बाद प्रताप बाराबंकवी ने  वाणी वन्दना से कार्यक्रम को गति प्रदान किया।उनकी ससुराल यात्रा की कविता ने लोगों को जमकर हँसाया।सोनभद्र के कवि प्रद्युम्न  त्रिपाठी पद्म ने अपने ओजस्वी  गीतों से राष्ट्रभक्ति का संचार  किया तो प्रयागराज के धनंजय शाश्वत ने हास्य कविताओं को  पढ़ा।प्रयागराज के राजेन्द्र शुक्ल  ने सरस गीतों से लोगों के मर्म का स्पर्श किया तो संयोजक अजय  सोनी के सद्भाव के गीतो