Posts

कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा गोड़, डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ गौतम बैनर्जी, आरती सिंह ने स्वयंसेवको को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Image
ग़ाज़ियाबाद। एमएमएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय वार्षिक शिविर का चौथा दिवस प्रार्थना से शुरू हुआ। प्रथम सत्र ड्रिल तथा शारीरिक व्यायाम के साथ शुरू हुआ, जिसमे आदित्य कुमार तिवारी, देवांश आर्या और अंतिम शर्मा ने योगदान दिया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के पार्क में श्रमदान किया गया। स्वयंसेवकों ने बहुत मेहनत और लगन से कार्य किया। आज रोड सेफ्टी जागरूकता रैली निकाली गई।जागरूकता रैली महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से शुरू हुई और राकेश मार्ग होते हुए दौलतपुरा से वापस महाविद्यालय के लिए क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई। रैली में स्वयंसेवको ने रोड पर चल रहे बिना हेलमेट, सीटबेल्ट आदि वाहनों को रोकते हुए रोड सेफ्टी के बारे में बताते हुए जागरूक किया। शिविर के द्वितीय सत्र में नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में 24 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया वही गायन प्रतियोगिता में 29 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में कॉलेज के इतिहास विभाग से डा ईशा शर्मा, भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ हेमेंद्र यादव और श्री आलोक त्रिवेदी जी र

नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगरपालिका परिषद वार्ड नंबर -29 सभासद पंकज त्रिपाठी को दिया ज्ञापन

Image
नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नं-29 सभासद पंकज त्रिपाठी से मिलकर कालोनी के लिए एक एम्बुलेन्स व शव वाहन, व शमशान भूमि के लिये ज्ञापन दिया,कॉलोनी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले की है कॉलोनी में समुचित चिकित्सा व्यवस्था  न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कालोनी का अपना कोई शमशान भूमि न होने के कारण अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए दिल्ली या गाजियाबाद पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है संस्था के पदाधिकारियों ने   मिलकर इस समस्या को अवगत कराया, सभासद ने जल्द ही इस समस्या का हल निकालने के लिये बोर्ड बैठक  में मुद्दा उठाया जाएगा इस अवसर पर सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे,  

अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली आयशा मकरानी 25 फरवरी के दिन रिवरफ्रंट साबरमती नदी में छलांग लगा दी.

Image
 अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली आयशा मकरानी 25 फरवरी के दिन रिवरफ्रंट साबरमती नदी में छलांग लगा दी. आत्महत्या करने से पहले उसने अंतिम वीडियो बनाया, जिसमें उसके पति को आजाद कर रही है, इस तरह हंसते -हंसते वीडियो बनाया और मौत को गले लगा लिया. आयशा के आत्महत्या करने की खबर सुनंने के बाद लाखों परिवार सकते आ गए हैं. मरने से पहले आयशा ने अपने माता-पिता से बात की थी. इस ने अपने मां-बाप से मरने के लिए इजाजत मांगी थी. आयशा मकरानी की आत्महत्या केस में उसके पिता लियाकत अली ने रिवरफ्रंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें अपनी बेटी आयशा उर्फ़ सोनू की शादी साल 2018 में राजस्थान के रहने वाले आरिफ खान के साथ हुयी थी. शादी के बाद आयशा के ससुराल वाले और उसका पति दहेज़ के लिए तंग करते थे. साल 2018 के दिसंबर महीने में उसका पति दहेज़ मांगकर झगड़ा किया और आयशा को उसके मायके रख गया. बाद में समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर समाधान किया और आयशा फिर से अपने ससुराल चली गयी लेकिन फिर से साल 2019 में आयशा को उसके ससुराल वाले मायके रख गए और आयशा अपने मां-बाप के साथ रहने लगी. 

एमएमएच कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विषेश शिविर

Image
  एमएमएच कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विषेश शिविर के दूसरे दिवस का प्रथम सत्र प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। आज के मुख्य अतिथि ग्रीन मैन ऑफ इंडिया 'विजयपाल बघेल' ने स्वयंसेवको को बधाई देते हुए कहा की हमारा पर्यावरण तभी स्वच्छ हो सकता है जब हम वनों की कटाई कम करें और पौधारोपण में अधिक से अधिक भाग लें। उन्होंने स्वयंसेवको को पौधरोपण के गुण सिखाते हुए और प्रेरित करते हुए महाविद्यालय में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया। कॉलेज के अन्य प्राध्यापक डॉ स्मृति रायजादा, डॉ डिम्पल विज, डॉ स्नेहलता, डॉ अल्पना रानी, डॉ क्रान्ति बोध और डॉ शैलेन्द्र गंगवार भी शिविर का हिस्सा बने। योगाचार्य सुदर्शन देव शर्मा ने स्वयंसेवको को योगा सिखाते हुए, आज के युवा के स्वास्थ्य से जुड़े योग और स्वास्थ्य को नुकसान देने वाले भोजन के बारे में बताते हुए कहा कि भारत जिस युवा पर गर्व करता है आज वही युवा बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है। शिविर के द्वितीय सत्र में आशुभाषण प्रतियोगिता की गई जिसमें 45 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल

नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा नगर पालिका वार्ड नंबर 24 सभासद प्रतिनिधि गजेंद्र नेगी को दिया ज्ञापन

Image
 नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नं -24 समासद प्रतिनिधित्व गजेंद्र नेगी से मिलकर कालोनी के लिए एक एम्बुलेन्स व शव वाहन, व शमशान भूमि के लिए कल्याणता दिया, कॉलोनी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हुए। की है कॉलोनी में समुचित चिकित्सा व्यवस्था न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कालोनी का अपना कोई शमशान भूमि न होने के कारण अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए दिल्ली या गाजियाबाद पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पड़ता है संस्था के पदाधिकारियों ने मिलकर इस समस्या को अवगत कराया, सभासद प्रतिनिधियों ने जल्द ही इस समस्या का हल निकालने के लिए बोर्ड की बैठक में मुद्दा उठाया होगा इस अवसर पर सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे,

बिना सर्वे किसी भी पात्र का राशन कार्ड न काटें : शरद बाजपेयी

Image
 बिना सर्वे किसी भी पात्र का राशन कार्ड न काटें : शरद बाजपेयी -------------------------------------------------------- * पात्रों के काटे गए राशन कार्ड व नामों को तत्काल जोड़े जाने को लेकर वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने डी.एस.ओ. विकास कुमार से की मुलाकात। * पात्रों के काटे गए राशन कार्ड व नामों को लेकर नाराजगी व्यक्त की । --------------------------------------------------------- इटावा, वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने सैकड़ों लोगों के राशन कार्ड बिना सर्वे के काटने व कुछ लोगों के नाम राशन कार्ड से काटने को लेकर डी.एस.ओ.विकास कुमार से अपनी नाराजगी व्यक्त की ।    भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि बिना सर्वे किसी भी पात्र राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड न काटा जाए व जिन पात्रों के नाम काटे हैं उनके नाम तत्काल जोड़े । शरद बाजपेयी ने कहा कि राशन कार्ड के सर्वे के लिए वार्ड वाइज सूची बनाए व सभासदों से सम्पर्क कर पात्र व अपात्रों का चयन करें तभी नाम काटें तो सही व पात्र राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड नहीं कटेगा और जनता को परेशान नहीं होना पड़ेगा, जनता किसी भी कीमत पर

एम.एम.एच. कॉलेज गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर का शुभारंभ

Image
ग़ाज़ियाबाद। एम.एम.एच. कॉलेज गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर का शुभारंभ एम.एम.एच. कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी, गाज़ियाबाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र में एम.एम.एच. कॉलिज के प्राचार्य व एन.एस.एस. के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार जैन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ यूसी शर्मा, चीफ प्रॉक्टर डॉ संजय सिंह, डॉ आर एस यादव, डॉ शेलेन्द्र गंगवार, डॉ दीप्ति रानी, डॉ सुता कुमारी, डॉ स्नेहलता, डॉ मंदिरा गुप्ता, डॉ रोजी मिश्रा, डॉ संजय मिश्रा, डॉ शुभाशिनी शर्मा, डॉ आभा दुबे, डॉ स्नेहलता गोयल, डॉ कामना यादव, डॉ डी के गौतम, डॉ मनमीत सिरस, डॉ अनुपमा गौड़ ने स्वयंसेवकों को शुभकानाएं दी। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के परम्परागत स्वागत रासेयो गीत और स्वागत गीत के साथ किया गया। प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को प्रेमस्वरूप स्मृति चिन्ह और फूल भेंट किए गए और कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी द्वारा प्राचार्य जी को पौधा भेंट किया गया। धर्मवीर ने भूतपूर्व स्वयंसेवक विकास सिंह को पौधा भेंट