आर के मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक को नहीं है कानून का डर

आर के मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक को नहीं है कानून का डर पत्रकार के साथ सोशल मीडिया पर किया अभद्र भाषा का प्रयोग और दी जान से मारने की धमकी खोड़ा थाने में हुआ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज खोड़ा: इंडिया डायरेक्ट न्यूज़ के जिला संवाददाता राजकुमार यादव को सोशल मीडिया में मिली गाली और जान से मारने की धमकी उनकी फेसबुक एक पोस्ट पर खोड़ा नगर पालिका में स्थित आर के मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक मोनू यादव ने कमेंट में गाली का प्रयोग किया, राजकुमार यादव के मैसेंजर पर गाली व जान से मारने की धमकी दे डाली एक बार भी मोनू यादव ने यह नहीं सोचा कि व समाज मे इसका क्या असर रहेगा। एक विद्यालय चलाने वाले प्रबंधक के रूप में जाने जाते हैं। उनके द्वारा यह अभद्र टिप्पणी शोभिनी नहीं है। वह भी पत्रकार को अभद्र टिप्पणी का शिकार बनाया जो समाज में सम्मान की उम्मीद रखता है। इसका समाज में पत्रकारिता का पेशा है। उसकी गरिमा को ठेस मोनू यादव द्वारा सोशल मीडिया पर पहुंचाई गई है। भारत देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार समाज से बस सम्मान की उम्मीद करता है। पत्रकार के पास धरोहर स्वरूप उसका सम्मान ही ह...