Posts

आप के तीन जिलों के प्रभारी का वैश्य समाज ने किया भव्य स्वागत

Image
आप के तीन जिलों के प्रभारी का वैश्य समाज ने किया भव्य स्वागत खोड़ा क्षेत्र के अर्चना एनक्लेव में वैश्य समाज ने नवनियुक्त आम आदमी पार्टी में समाज के ही श्रीकांत गुप्ता को तीन जिलों का प्रभारी नियुक्त होने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान सैकड़ों की तादात में लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा अर्चना इंक्लेव से भानु गुप्ता को वार्ड अध्यक्ष बनाया गया आम आदमी पार्टी के व्यापार मंडल से प्रदेश सचिव एवं तीन जिलों के प्रभारी श्रीकांत गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी सर्व समाज का सम्मान करना जानती है और सम्मान देना भी जिस पार्टी के उच्च पदों पर बैठे नेता गणों ने अपने वरिष्ठ ओं को दरकिनार कर अंधेरे में धकेल दिया हो वह क्या समाज के लोगों को अपना आएगा इस दौरान आम आदमी पार्टी के खोडा नगर अध्यक्ष कमल मावी, मुकेश गुप्ता विमल गुप्ता सुमित कुमार मोनू पंडित चिराग गुप्ता संदीप राजीव कमल सुरेश सुनील आदेश चंद्र प्रकाश गुप्ता शोमकार गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कोराजभाषा का सर्वोच्च सम्मान ‘कीर्ति पुरस्कार’

Image
बैंक ऑफ महाराष्ट्र को राजभाषा का सर्वोच्च सम्मान ‘कीर्ति पुरस्कार’   बैंक ऑफ महाराष्ट्र को राजभाषा हिन्दी के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” प्रदान किया गया। 14 सितंबर, 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री निशिथ प्रामाणिक द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ  श्री ए. एस. राजीव को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह  थे। कार्यक्रम में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, श्री अजय कुमार मिश्रा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक श्री हेमन्त टम्टा, दिल्ली अंचल की महाप्रबंधक श्रीमती चित्रा दातार, महाप्रबंधक (मा. सं. प्र. व राजभाषा) श्री राधे श्याम बंसल तथा सहायक महाप्रबंधक डॉ. राजेन्द्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। ****** फोटो कैप्शन – भारत के माननीय गृह राज्य मंत्री श्री निशिथ प्रामाणिक के   कर-कमलों  से राजभाषा का  सर्वोच्च सम्मान “कीर्ति पुरस्कार” प्राप्त करते हु

मीट कटान कारोबारियो पर खादयपूर्ति विभाग मेहरबान

Image
मीट कटान कारोबारियो पर खादयपूर्ति विभाग मेहरबान खोड़ा लोकप्रिय बिहार में खुले में चलता है कटान लेकिन खाद्ययपूर्ति विभाग चुप्पी साधे बैठा खोड़ा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण करने के बाद खुले में मीट कटान और नियमानुसार बेचने को लेकर आदेश जारी किए गए थे जोकि की लगभग सभी जिलों में उसका शक्ति के साथ पालन किया गया था लेकिन जिला गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी में इस आदेश का असर नही दिखाई नही दे रहा है खोड़ा में बारह से पंद्रह लाख की आबादी निवास करती हैं जिसके बीच सैकड़ों मीट की दुकाने संचालित है जोकि की नियमों के विपरीत चल रही है हैरतंगेज बात यह है कि नियमों को ताक पर चलने वाली इन दुकानों पर विभागीय क्षेत्र में आने वाला विभाग भी गहरी नींद सोया हुआ है ना तो उसे सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की परवाह है नाही तीर्थ स्थानों के पास हो रहे कटान से नियमों को देखा जाए तो मीट कारोबारियों को दुकान में कटान करने की अनुमति नहीं है लेकिन खुले में कटान हो रहा है खोड़ा के लोकप्रिय बिहार पुश्ते की पहली गली में देखा जाए तो कटान कारोबारियों ने पूरी गली को ही कटान का अड्

वैश्य समाज ने की तीन वार्ड अध्यक्षो की नियुक्ति

Image
वैश्य समाज ने की तीन वार्ड अध्यक्षो की नियुक्ति खोड़ा सोमवार को वैश्य समाज ने वार्डो की घोषणा को लेकर स्वागत सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजककर्ता राममोहन गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराचंद गुप्ता ने किया इस दौरान वैश्य समाज के सभी वक्ताओ ने समाज के साथ हो रहे दोहरे व्यवहार को लेकर चिंता जताई मौके पर वैश्य समाज के बनाए गए वार्ड अध्यक्षों का पगड़ी फूल माला पहनाकर स्वागत किया खोड़ा वैश्य समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने वैश्य समाज के लोगों सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज सिर्फ राजनीतिक दलों का व्यवसाय बनकर रह गया है वैश्य समाज की कठपुतली बनाकर दोहन कर रहा है अगर समाज जल्द एकत्रित नही हुआ तो वह दिन दूर नही की समाज की मेहनत की कमाई के साथ साथ उसका शारिरिक पतन करने लगेंगे इस मौके पर वार्ड नम्बर 13 से कुलदीप गुप्ता वार्ड नम्बर 31 से हीरालाल गुप्ता वार्ड नम्बर 25 से सुमित गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई इस दौरान बंटी गुप्ता मनीष गुप्ता रवि गुप्ता आलोक गुप्ता दीपक गुप्ता विपिन गुप्ता पंकज गुप्ता राजीव गुप्ता सुरेश गुप्ता सोनू गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता आदित्

दिल्ली एनसीआर में दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

Image
दिल्ली एनसीआर में दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार चोरी की सात मोटरसाइकिल तीन स्कूटी बरामद खोड़ा थाना पुलिस ने बीते बुधवार रात में दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में खोड़ा पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी बरामद की है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को खोड़ा गांव छित्तर गेट से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीम निवास सम्भल और सागर निवास कोंडली दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई सात मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी बरामद की है। एसएस आई मधुरश्याम यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो दिल्ली एनसीआर में रेकी करने के बाद वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते है। आरोपी सुनसान जगह पर खड़े वाहन को मास्टर की मदद से पलक झपकते ही चोरी कर फरार हो जाते थे।। जिसके बाद वाहन की नम्बर नम्बर प्लेट बदल कर वाहन की पहचान छुप

नवनियुक्त युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य को संगठन मंत्री सुनील बंसल ने मिठाई खिला कर दी बधाई

Image
नवनियुक्त युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य को संगठन मंत्री सुनील बंसल ने मिठाई खिला कर दी बधाई  खोड़ा दिल्ली सहित एनसीआर में खोड़ा युवा नेता विकास यादव  युवाओं में खास ही चर्चित माने जाते है लोगों की समस्या को लेकर विकास यादव आए दिन समाज सेवा में लगे रहते हैं कोरोना काल में भी विकास यादव ने आर्थिक तंगी से परेशान सैकड़ो लोगो की मदद कर चुके हैं श्री यादव ने अपने द्वारा की गई मदद को सार्वजनिक करने से हमेशा साथियों को मना किया है विकास यादव का कहना है कि कभी भी किसी की मदद की जाए तो उसे सार्वजनिक नही करना चाहिए क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है विकास यादव मूल रूप से खोड़ा कलोनी के निवासी हैं जिन्होंने भाजपा में जिला के साथ साथ युवाओं में प्रदेश में भी अपनी साक बनाए हुए हैं भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा में कार्यसमिति पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है बीते मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता प्रखर गुप्ता की उपस्थिति में प्रदेश में युवा मोर्चा नवनियुक्त कार्यसमिति के पद की प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

विहिप बजरंग दल कार्यक्रताओ ने फर्जी डाक्टर को किया पुलिस के हवाले

Image
विहिप बजरंग दल कार्यक्रताओ ने फर्जी डाक्टर को किया पुलिस के हवाले झाड फूक के नाम पर वसूलता था 1500 रूप्ए विहिप बजरंद दल कार्यक्रताओ ने एक फर्जी डाक्टर को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि डाक्टर बिना किसी डिग्र्री के लोगो का ईलाज कर रहा था और साथ में झाडफूक करने के नाम पर 1500 रूप्ए वसूल करता था। जानकारी के अनुसार वन्दना विहार में शोकीन नाम का व्यक्ति अपना प्राईवेट क्लीनिक चलाता है। शोकीन ने एक महिला का ईलाज किया और उसका बिल 50 हजार बिठा दिया। मरीज के परिजनो ने जब शोकीन से पक्का बिल मांगा तो उसने मरीज के परिजनो पर दंबंगई दिखाना शुरू कर दिया। शोकीन ने मरीज के परिजनो को धमकाने के लिए एक महिला को मरीज के घर भेज दिया। आरोप है कि महिला ने परिजनो के साथ मारपीट की और पीडित महिला मरीज के पति को पैसा नही देने पर बलात्कार के केस में फसाने की धमकी दे डाली जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद बजरंग दल कार्यक्रताओ ने क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शोकीन और महिला को पकड कर थाने ले आई। बिना डिग्री अग्रेजी दवाईया और झाडफू