'सदी के सबसे घातक वायरस' कोविड टीकाकरण से उठे मुद्दों को लेकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से हमारा विवेक न्यूज़ की खास बातचीत

'सदी के सबसे घातक वायरस' कोविड टीकाकरण से उठे मुद्दों को लेकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से हमारा विवेक न्यूज़ की खास बातचीत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ पीयूष रंजन जी ने बताया की क्षेत्र में कोई भी कोविड का निशुल्क टीकाकरण कोई भी व्यक्ति ले सकता है जिससे कोविड की संक्रमण से बचने में हमारा शरीर वायरस के प्रभाव को बहुत ही ज्यादा कम कर देता है क्षेत्र में लगातार गोभी का टीकाकरण किया जा रहा है यह अस्पतालों के माध्यम से कैम्पो के माध्यम से किया जा रहा है जितने भी आंगनवाड़ी हैं उनकी सारी टीमें इसमें शामिल है और भी क्षेत्र के लोगों का यहां के प्रवासियों का बहुत ज्यादा सहयोग रहा है l आज समाज की आवाज ट्रस्ट के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया जो सफलता पूर्वक पूर्ण हुआ आज समाज की आवाज ट्रस्ट के द्वार साई प्रोपर्टीं अनिल विहार मे निशुल्क को भी टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें इन सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहाअंजू (अनम), सुनीता (आशा) ,अर्चना (अनम) ,गुरुदेव (वार्ड बॉय) , समाज की आवाज ट्रस्ट अध्यक्ष पप्पू त्रिपाठी, पत्रकार विपिन सिंह भदोरिया, मीडिया प्रभारी आकाश तिवारी...