वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में पौधारोपण महोत्सव

वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में पौधारोपण महोत्सव वृक्ष के बिना मानव जीवन असंभव है इस विचार के साथ एम एम एच कॉलेज, गाजियाबाद परिसर में प्राचार्य प्रो पियूष चौहान के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य जी ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वृक्षों को कटने से रोकें व अधिकाधिक वृक्षारोपण करें ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और पर्यावरण प्रदूषण के कारण, प्राकृतिक आपदाओं जैसे दुष्परिणाम का सामना मनुष्य को करना पड़ रहा है, उससे बचाव हो सके। राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने इस पूरे कार्यक्रम में बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। आकाश चौधरी, आकाश कुशवाहा, दुर्गा शर्मा, नव्या, उन्नति, निकिता, दिवाकर, प्रियांशु, ललिता,ज्योति, शेखर आदि बहुत से कार्यकर्ता इस महोत्सव में शामिल हुए। महाविद्यालय परिसर में अमरूद, शीशम, जामुन, अशोक, आवंला, गुड़हल और चांदनी आदि के पौधे लगाए गए। 05/07/2022 और 07/07/2022 को पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। कालेज के डीन डॉ केशव ...