Posts

चांदनी खान बनी दिल्ली महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष

Image
चांदनी खान बनी दिल्ली महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष दिल्ली। बृहस्पतिवार को इंडियन सोशल हैल्प (रजि) संस्था के कार्यालय पर राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड के पद को लेकर एक सभा आयोजित हुई। जिसमें भारत भौऔर की महिला ब्रिगेड विंग प्रारंभ करने के लिए देश की राजधानी दिल्ली से शुरूआत की। इंडियन सोशल हैल्प (रजि ) के चेयरमैन इकवान सिद्दीकी ने समाज सेविका चांदनी खान को देश की राजधानी दिल्ली की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर इंडियन सोशल हैल्प (रजि) के चेयरमैन इकवान सिद्दीकी  ने कहा कि अब रोटी, कपड़ा और मकान के लिए नहीं बल्कि इज्जत और सम्मान की लड़ाई में महिलाएं शामिल हो रही हैं। इस मौके पर नवनिर्वाचित दिल्ली महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष  चांदनी खान ने कहा कि जल्द से जल्द दिल्ली प्रदेश के कोने कोने तक संगठन को मजबूत किया जाएगा।

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

Image
श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में   महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग खोड़ा क्षेत्र के संगम पार्क स्थित प्राचीन शिव मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन किया यात्रा में क्लास लेकर 131 महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा का आरंभ मंदिर से किया गया और यादव चौक सुभाष पार्क से होते हुए शिव मंदिर पर आकर कलश को स्थापित किया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिव मंदिर से यात्रा का शुभारंभ किया जाता है यात्रा स्थानीय निवासियों के सहयोग के द्वारा निकाली जाती है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा निकाली जा रही है और 1 सप्ताह के लिए श्रीमद् भागवत कथा बैठाई जाती है जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं कथा में कथावाचक सुखदेव महाराज एवं संत प्रवर गरीब दास महाराज लोगों को सनातन धर्म से जुड़े देवी-देवताओं के बारे में अवगत कराते हैं जिसमें कथा सुनकर महिला एवं पुरुष सुख शांति एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

उत्तराखंड जनकल्याण विकास समिति (पंजी) खोड़ा द्वारा मनाया गया हरेला पर्व -

Image
उत्तराखंड जनकल्याण विकास समिति (पंजी) खोड़ा द्वारा मनाया गया हरेला पर्व -  समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह लटवाल जी के नेतृत्व में प्रताप विहार वार्ड नंबर 30 पर्वतीय शिव मंदिर में उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति खोड़ा द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला पर तुलसी वितरण कार्यक्रम किया गया I कार्यकम में समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह अटवाल जी व महासचिव के एम शर्मा जी द्वारा सर्वप्रथम सभी को हरेला की शुभकामनाएं दी गई I इसके बाद समिति के पदाधिकारियों द्वारा मातृशक्ति को तुलसाजी वितरण किया गया I इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने पर्यावरण बचाने हेतु पेड़ पौधे लगाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया और सभी लोगो को संकल्प दिलवाया की सभी एक पौधा अवश्य लगाए I कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह लटवाल , महासचिव के एम शर्मा  ,उपाध्यक्ष जगदीश भट्ट , वीरेंद्र पवार , उप कोषाध्यक्ष भवानी सिंह  ,निरीक्षक लक्ष्मण सिंह रावत ,सचिव विजय गौड़  ,हेमंत जोशी  ,जयपाल पुंडीर  ,सोनू जोशी  ,रमेश नैनवाल जी ,मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा  , महासचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट  , राके

वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में पौधारोपण महोत्सव

Image
वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में पौधारोपण महोत्सव वृक्ष के बिना मानव जीवन असंभव है इस विचार के साथ एम एम एच कॉलेज, गाजियाबाद  परिसर में  प्राचार्य प्रो पियूष चौहान के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य जी ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वृक्षों को कटने से रोकें व अधिकाधिक वृक्षारोपण करें ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और पर्यावरण प्रदूषण के कारण, प्राकृतिक आपदाओं जैसे दुष्परिणाम का सामना मनुष्य को करना पड़ रहा है, उससे बचाव हो सके। राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने इस पूरे कार्यक्रम में बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। आकाश चौधरी, आकाश कुशवाहा, दुर्गा शर्मा, नव्या, उन्नति, निकिता, दिवाकर, प्रियांशु, ललिता,ज्योति, शेखर आदि बहुत से कार्यकर्ता इस महोत्सव में शामिल हुए। महाविद्यालय परिसर में अमरूद, शीशम, जामुन, अशोक, आवंला, गुड़हल और चांदनी आदि के पौधे लगाए गए। 05/07/2022 और 07/07/2022   को पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। कालेज के डीन डॉ केशव कुमार, डा अशोक

गंदे नाले नालियों में लगाई जा रही राम नाम की ईटों के बाद खोड़ा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, JE मदनपाल को हटाने की की मांग

Image
गंदे नाले नालियों में लगाई जा रही राम नाम की ईटों के बाद खोड़ा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, JE मदनपाल को हटाने की की मांग  बजरंग दल कार्यकर्ता का आरोप की पूरे प्रकरण की सूचना देने के बाद JE मदनपाल ने कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराने की दी धमकी मंगलवार को खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा कराए जा रहे नाले व नालियों के निर्माण के अंदर श्री राम नाम की ईटें लगने की सूचना के बाद पहले स्थानीय निवासियों ने विरोध दर्ज कराया उसके तुरंत बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिलने के बाद खोड़ा के हयातनगर इलाके में बजरंग दल के जिला मंत्री विकास मिश्रा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूरे प्रकरण की सूचना अवर अभियंता मदन पाल को दी गई और काफी इंतजार करने के बाद भी मौके पर पालिका की ओर से कोई कर्मचारी या खुद अवर अभियंता मदन पाल नहीं पहुंचे जिसकी पूर्ण सूचना अभियंता को दी गई वहीं जिला मंत्री विकास मिश्रा ने कहा कि अवर अभियंता मदन पाल उल्टा उन्हें धमकी देते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराने के ल

कैराना ,शामली जनपद की फौजिया अफजाल को, एनएपीएसआर, दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी की लहर

Image
कैराना ,शामली जनपद की फौजिया अफजाल को, एनएपीएसआर, दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी की लहर प्राप्त जानकारी के अनुसार नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) कि ओर से  जनपद शामली,कैराना निवासी,समाज सेविका, पत्रकार, लेखिका व आर्टिस्ट फौजिया अफजाल को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । फोजिया अफजाल कैराना से ताल्लुक रखती है उनकी इस नियुक्ति से उनके शुभ चिंतको में खुशी की लहर दौड़ गई।

आज शाम मोहल्ला खेलकलां खुरगान रोड पर सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया

Image
आज शाम मोहल्ला खेलकलां खुरगान रोड पर सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी व संगठन के महासचिव अहसान सैफी द्वारा संगठन का जमा खर्च राशि का ब्यौरा दिया गया संगठन के सभी जिम्मेदार साथियों के द्वारा संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी से सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क के सदस्य बनने के लिए अपील की गई मीटिंग में छोटे बच्चे के लिए रक्तदान करने वाले आमिर पठान को संगठन की और से गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया मीटिंग की अध्यक्षता खलील फरीदी व संचालन कैराना के शायर फुरकान खान ने किया इस मौके पर कैराना खिदमत ए खल्क के अध्यक्ष खलील फरीदी। महासचिव अहसान अली सैफी।  सचिव अफसरून अहमद ।  सदस्य मौहम्मद शाहनवाज। रिजवान अली एडवोकेट व संगठन के सभी जिम्मेदार सदस्य शामिल रहे