Posts

Showing posts from June, 2019

स्वस्थ रहने के नौ टिप्स सेहत के लिए जरूरी नौ उपाय

Image
अगर  सुख की नींद  सोना हो तो सोते समय 'चिंता' न करें, प्रभुनाम का 'चिंतन' करें। * पाचन शक्ति ठीक रखनी हो तो ठीक वक्त पर  भोजन  करें और प्रत्येक कौर को 32 बार चबाएँ। * यदि यौनशक्ति ठीक रखनी हो तो कामुक चिंतन न किया करें और सप्ताह में एक से अधिक बार सहवास न किया करें। * यह गलतफहमी है कि अण्डा, माँस खाने से बल बढ़ता है और शराब पीने से आनंद आता है। अण्डा, माँस खाने से शरीर मोटा-तगड़ा जरूर हो सकता है पर कुछ बीमारियाँ भी इसी से पैदा होती हैं। शराब पीने से आनंद नहीं आता, बेहोशी आती है और बीमारियाँ होती हैं। * अपनी आर्थिक शक्ति से अधिक धन खर्च करने वाला कर्जदार हो जाता है। अपनी शारीरिक शक्ति से अधिक श्रम करने वाला कमजोर हो जाता है। अपनी क्षमता से अधिक विषय भोग करने वाला जल्दी बूढ़ा और नपुंसक हो जाता है और अपने से अधिक बलवान से शत्रुता करने वाला नष्ट हो जाता है। * भोजन करते समय और सोते समय किसी भी प्रकार की चिंता, क्रोध या शोक नहीं करना चाहिए। भोजन से पहले हाथ और सोने से पहले पैर धोना तथा दोनों वक्त मुँह साफ करना हितकारी होता है। * यदि आप मुफ्त में स्वस्थ और चुस्त बने रहना चाहते है

अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न 

Image
न्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न  ------------------------------ ------------------------------ --- - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा श्रीगंगानगर | टांटिया विश्वविद्यालय व गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी (भिवानी) के संयुक्त तत्वावधान में 'समावेशी और गुणात्मक शिक्षा : चुनौतियां' विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन टांटिया विश्वविद्यालय सभागार में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ | सेमिनार का उद् घाटन मुख्यअतिथि श्रीमती सुनीता टांटिया (चेयरपर्सन-टांटिया विश्वविद्यालय ) ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. एम. एम. सक्सेना ने की | डॉ. अंजू बाला, डॉ. धनंजय चौहान, डॉ. नीलम दहिया, डॉ. प्रतिभा सहित डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट (संयुक्त आयोजक - उपर्युक्त कार्यक्रम) ने अपने-अपने विचार रखे | इसी अवसर पर विश्वविद्यालय निदेशक डॉ. अश्विनी गोगिया, कुलसचिव डॉ. विनोद शर्मा सहित सेमीनार संयोजक डॉ. राजेन्द्र कुमार गोदारा सहित देश-विदेश के विद्वान उपस्थित रहे | साथ ही डॉ. रेखा सोनी व डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट ने सभी शिक्षाविदों, साहित

फि र एक बार मोदी सरकार

पूर्ण बहुमत से फिर एक बार मोदी सरक़ार।