अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न 

न्तर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न 
---------------------------------------------------------------
- मुकेश कुमार ऋषि वर्मा


श्रीगंगानगर | टांटिया विश्वविद्यालय व गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी (भिवानी) के संयुक्त तत्वावधान में 'समावेशी और गुणात्मक शिक्षा : चुनौतियां' विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन टांटिया विश्वविद्यालय सभागार में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ | सेमिनार का उद् घाटन मुख्यअतिथि श्रीमती सुनीता टांटिया (चेयरपर्सन-टांटिया विश्वविद्यालय ) ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. एम. एम. सक्सेना ने की |


डॉ. अंजू बाला, डॉ. धनंजय चौहान, डॉ. नीलम दहिया, डॉ. प्रतिभा सहित डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट (संयुक्त आयोजक - उपर्युक्त कार्यक्रम) ने अपने-अपने विचार रखे | इसी अवसर पर विश्वविद्यालय निदेशक डॉ. अश्विनी गोगिया, कुलसचिव डॉ. विनोद शर्मा सहित सेमीनार संयोजक डॉ. राजेन्द्र कुमार गोदारा सहित देश-विदेश के विद्वान उपस्थित रहे | साथ ही डॉ. रेखा सोनी व डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट ने सभी शिक्षाविदों, साहित्यकारों, पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया | इसी कडी में जनपद आगरा निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार) को “श्रीमती रज्जी देवी नन्दाराम सिहाग साहित्य श्री सम्मान -2018” प्रदान किया गया |


इस पूर्णतः सफल कार्यक्रम का श्रेय जाता है डॉ नरेश सिहाग एडवोकेट जी को | आपको बतादें कि नरेश सिहाग एडवोकेट समय-समय पर ऐसे ही साहित्यिक, कलात्मिक, शैक्षणिक कार्यक्रम कराते रहते हैं | इनकी निस्वार्थ सेवा को देखते हुए देशभर की संस्थाएं इन्हें समय-समय पर सम्मानित करती रहती हैं | अभी हाल ही में इन्हें हरियाणा प्रदेश के परिवहन मंत्री माननीय कृसन लाल पंवार व सार्थक पहल समिति की अध्यक्षा द्वारा  'विलक्षणा समाज सारथी सम्मान' प्रदान किया गया |


कुलमिलाकर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए टांटिया विश्वविद्यालय व गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं |


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा