एक फौजी की अनोखी कहानी

एक फौजी एटीएम से रोज-रोज ₹100 निकालता था। एटीएम में लगा सिक्योरिटी कर्मी सोचता था। जाने यह फौजी क्यों रोज ₹100 निकालता है। वह सुरक्षाकर्मी हमेशा फौजी से यह बात पूछना चाहता था। लेकिन डरता था की कहीं वह फौजी नाराज ना हो जाए। इसलिए सुरक्षाकर्मी फौजी से कभी यह जानने की जिज्ञासा नहीं रखी की आप ₹100 ही क्यों निकालते हैं। फौजी रोज आकर एटीएम से हमेशा की तरह ₹100 ही निकालता था और ₹100 अपने बटुए में रखें एटीएम से चला जाता था। एक दिन सुरक्षाकर्मी ने सोचा जो होगा देखा जाएगा। पर आज फौजी भाई से यह जरूर पूछूंगा कि एटीएम से वह ₹100 ही क्यों निकालते हैं। सुरक्षाकर्मी सोच ही रहा था। फौजी एटीएम में आ गया और हमेशा की तरह एटीएम से ₹100 निकालने लगा। यह देख कर सुरक्षाकर्मी ने फौजी से पूछा महोदय एक बात बताओ आप एटीएम से ₹100 ही क्यों निकालते हैं। आप ज्यादा निकाल सकते हैं। जिससे आप को रोज-रोज यहां आना नहीं पड़ेगा। बेवजह आप रोज रोज परेशान होते हैं। फौजी ने सुरक्षाकर्मी की जब यह बात सुनी और मुस्कुरा के जवाब दिया। कि भाई मेरा एक अकाउंट मेरी वाइफ के नंबर से जुड़ा हुआ है। जैसे मैं यहां ₹100 निकालता हूं। तो मेरे वाइफ  को पता चल जाता है। कि मेरा पति अभी जिंदा है। जैसे ही मैं ₹100 निकालता हूं।₹100 बैंक से कटते हैं और मेरे वाइफ के पास मैसेज पहुंच जाता है। जिससे वह चैन से रह पाती है। 


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह