गफूर खान मिरासी मीर

राजस्थान केसमस्त मिरासी,मांगणयार,लंगा , ढाढी, दमामी,राणा, नगारची बिरारदारी के भाईयो व विशेषकर शिक्षित युवा वर्ग , लोककलाकारो, कर्मचारीयो, अधिकारियो से निवेदन है, कि हमारी बिरारदरी ,जाति को राजस्थान सरकार के अन्य पिछडे़ वर्ग आयोग ,जयपुर द्वारा विशेष पिछडे़ वर्ग(SBC)मे शामिल करवाने हेतु राज्य के समस्त जिला कलेक्टरो के माध्यम से जाति का सर्वे करवाकर हमारी सामाजिक, शैक्षणिक , आर्थिक, राजनैतिक जीवन व सरकारी नोकरियो मे हमारा क्या प्रतिनिधित्व है ,का  सर्वे हो रहा है । ये सर्वे जिला कलेक्टर पटवारियो के माध्यम  से करवाया जा रहा है । आप सभी से करबद्ध निवेदन है, कि अपने अपने   पटवारीयो से संपर्क कर टर सही ढंग से सर्वे करवाने मे अपना योगदान दे । ध्यान रखे कि यदि इस सुनहरे मोके को चूक गये तो हमे बहुत बडा़ नुकसान होगा  । हम सतर साल  सरकारी फायदो से पिछे रहे है । व अब आगे सौ साल ओर पिछे रहेगे । इसलिए हमे सरकारी योजना मे सहयोग करना पडे़गा ।किसी शायर ने कहा कि " लम्हो ने खता खाई ,शदियों ने सजा पाई "।
मारवाडी़ मे कहावत है,कि "अणी री चूकोडी़ सौ चोटों खावे "।
इसलिए खुदा के वास्ते सतर्क होकर इस महान सामाजिक कार्य मे जी जान से जुट जाये ।
खुदा हाफीज ।
   आपका 
समाज सेवक ,
 गफूर खान मिरासी मीर
9783858401
 सेड़वा जिला बाड़मेर राजस्थान


Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात