वकील साहब बने स्टार

डायरेक्टर हर्ष यादव के नेतृत्व में एक सॉन्ग शूटिंग दौरान के कुछ पल एस शूटिंग में वकील साहब हीरो का किरदार निभा रहे हैं। और कैमरामैन हीरा जी हैं। इस सॉन्ग में विपिन सिंह भदोरिया, सुनील देवराज विलन के रोल में आएंगे। इस सॉन्ग में हर्ष यादव डायरेक्शन देते हुए नजर आए। यह उनकी दशमी सॉन्ग है। इस गाने में एक प्रेम कहानी दर्शाई गई है। और गांव से लोगों का प्यार दिखाया गया है। यह रोमांस और फाइट संयुक्त सॉन्ग है।


Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात