Posts

Showing posts from November, 2019

अर्जुन का अहंकार (आत्मज्ञान कहानी)

Image
एक बार अर्जुन को अहंकार हो गया कि वही भगवान श्रीकृष्ण के सबसे बड़े भक्त हैं,  उनके इस अहंकार  को भगवन श्रीकृष्ण ने समझ लिया और फिर  एक दिन वे अर्जुन को अपने साथ ऐसे ही घुमाने ले गए.  रास्ते में चलते चलते उनकी मुलाकात एक गरीब ब्राह्मण से हुई, उसका व्यवहार कुछ  विचित्र सा था, वह सूखी रोटी खा रहा था परन्तु  उसकी कमर से तलवार लटक रही थी। अर्जुन ने उससे पूछा, 'आप तो ब्राह्मण देवता है अहिंसा  पुजारी , पूजा पाठ वाले हैं। जीव हिंसा न हो इस भय से सूखी रोटी  खाकर अपना गुजारा करते हैं,  लेकिन फिर यह  तलवार क्यों आपके साथ है?' ब्राह्मण ने जवाब दिया, 'मैं कुछ लोगों को दंडित करना चाहता हूं।' ' आपके शत्रु कौन हैं, और उन्होंने आपका क्या बिगाड़ा है ?' अर्जुन ने जिज्ञासावश उनसे पूछा| ब्राह्मण ने आक्रोश से भरी आवाज में  कहा, 'मैं चार लोगों को खोज रहा हूं, ताकि उनसे अपना हिसाब चुकता कर सकूं। सबसे पहले तो मुझे नारद की तलाश है क्योंकि वो नारद मेरे प्रभु को आराम नहीं करने देते, सदा भजन-कीर्तन कर उन्हें जागृत रखते हैं। फिर मैं द्रौपदी पर भी बहुत क्रोधित हूं,  उसने मेरे प्रभु को ठीक

देश का बेटा (महान पुरुष की जीवन गाथा)

Image
  30 नवंबर राजीव दीक्षित जी का जन्म और मृत्यु आज ही के दिन हुआ था जिसे पूरा भारतवासी स्वदेशी दिवस के रूप में मनाता ✨भाई राजीव दीक्षित जी की जय✨ जैसा की आप सभी अवगत हैं आदरणीय भाई राजीव दीक्षित जी से आज के दौर में जो भी जागृत मानव हैं वह कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में  राजीव दीक्षित जी से जरूर रूबरू हुए हैं। चाहे वह ऑडियो, साहित्य ,  या वीडियो के माध्यम से भाई राजीव दीक्षित जी को जरूर जानते हैं।  जिन्होंने राष्ट्र में अनगिनत जन जागरण के कार्य किए हैं जिसमें प्रमुख- भारतीय गोवंश की रक्षा, से लेकर भारतीय कृषि, ग्रामीण परिवेश, पर्यावरण, राजनीति, भारतीय संस्कृति, शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था,आदी विषयों पर संपूर्ण राष्ट्र में घूम-घूम कर  धरातल पर कार्य किए।  विदेशी आक्रांता ओं से सुरक्षा, विदेशी व्यापार नीति से- विदेशी राजनैतिक षडयंत्रों से विदेशी हथियार उद्योग से भारत का संरक्षण करते हुए विदेशी खाद्य पदार्थ व विदेशी चिकित्सा व्यवस्था से राष्ट्र को खोखला व रोग ग्रस्त राष्ट्र बनाने का कूकृत किया जा रहा है। यही नहीं भारत को रोग ग्रस्त बनाकर भारत को एक दवाई का विक्रय केंद्र के रूप में,औ

शर्मसार मानवता (सच्ची घटना आधारित)

Image
  क्या हम आदमी कहलाने लायक हैं। इस सुंदर सी दीवार पर जो कालिख नजर आ रही है असल में वह कालिख सिर्फ दीवार पर नहीं है। बल्कि आज हर हमारे समाज के मुंह पर पुत गई है।  हर आदमी खुद में गुनाहगार हो गया है।क्या यह देश और समाज भूखे भेड़ियों का है। जहां पर बच्ची महिला बुजुर्ग कोई भी सुरक्षित नहीं है। हर कोई सिर्फ हवस का शिकार हो रहा है।  आखिर ऐसी कैसी हवस, कैसा पागलपन। क्या वाकई हम इंसान से ​दरिंदों में तब्दील होते जा रहे हैं। जरा अपने घरों के भीतर झांकिएगा। अगर किसी में भी इसका अंश भी दिख रहा है तो उसे टोकें... समझाएं...उसे वापस इंसान बनाने के लिए मेहनत करें। नहीं तो...आज सिर्फ प्रियंका रेड्डी की हम बात कर रहे हैं, कल कोई दूसरी प्रियंका होगी। प्रियंका के साथ क्या हुआ, नहीं मालूम तो जान लीजिए... तेलंगाना में पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी की स्कूटी रात में पंचर हो गई थी। उन्होंने अपनी बहन को फोन किया कि उन्हें डर लग रहा है, बहन ने कहा कि वह वहां से निकल जाए। कैब लेकर घर आ जाए! तभी प्रियंका को कुछ लोग उसकी तरफ आते दिखे तो उसने अपनी बहन को भरोसा दिया कि कुछ लोग करीब आ रहे हैं, शायद यह मदद करने आ रहे

मोतियाबिंद का इलाज

Image
अब आपको आँखों के डॉक्टर के लिए शामली या पानीपत जाने की जरूरत नहीं! मोतियाबिंद का ऑपरेशन कैराना में ही उपलब्ध डॉ० छतरी वालो का हॉस्पिटल रवि नेत्र चिकित्सालये तहसील गेट के सामने अलीपुर रोड कैराना

एक्टिंग की दुनिया में उभरता सितारा सुनील कुमार प्रजापति

Image
जीवनमें सफलता पानी है तो जमकर कोशिश करो, इस सिद्धांत को सत्य करने की कोशिश कर रहे हैं सुनील कुमार  प्रजापति ! सुनील को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण वे अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पा रहे थे  लेकिन अब  वह अपने इस शौक को  बखूबी पूरा कर रहे हैं  हाल ही में सुनील कुमार प्रजापति ने लघु फिल्म भूख  एक सच,  धोखा,  जिंदगी एक सच, एक गलती, में मुख्य रोल अदा करते हुए  कई  फिल्मों में भूमिका निभाई तथा इन फिल्मों में शहर निर्माता की भूमिका भी निभाई इसके साथ साथ उन्होंने कहीं  गानों में  अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा  जैसे  दो आंख तेरी दुनाली  आदि  हाल ही में उनकी कई लघु फिल्म और गाने आने वाले हैं  लघु फिल्म के माध्यम से उनके चाहने वाले उनके उत्साह को बढ़ा रहे हैं और सभी  उनके अभिनय की प्रशंसाकर रहे हैं

खोड़ा नगर पालिका होने के बावजूद जनता को नहीं दे पा रही है व्यवस्थाएं

Image
खोड़ा नगर पालिका हुए लगभग 4 वर्ष पूरे हो गए हैं। फिर भी खोड़ा नगर पालिका खोड़ा वासियों की व्यवस्था को पूरी नहीं कर पा रहा है। जैसे कि खोड़ा वासियों की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा फेंकने की है। वह कूड़ा या तो खाली प्लाटों में फेंकते हैं। या प्राइवेट लोगों को लगा कर अपना कूड़ा फेंकते हैं । जिसका उनको अलग से चार्ज देना पड़ता है। अगर हम उनको भी अलग से चार्ज देंगे। तो नगरपालिका का फायदा क्या और व्यवस्था नाली साफ करने की है। उस पर भी नगर पालिका के कर्मचारी नहीं पहुंच पाते है। तो नाली की सफाई स्वयं करनी पड़ती है। या बाहर से लोग लाकर करवानी पड़ती है। खोड़ा नगर पालिका यह व्यवस्थाएं लोगों तक पहुंचाने में असमर्थ है।

बेवफाई

Image
था    वादा   तुम्हारा   वो   संगदिल,                                        दो   कदम    भी  ना  साथ   निभाया  तुमने।।                   बुझा    कर   दीप   मुहब्बत    का    मेरी,।                                 दीप    साथ   बेवफाई  को   निभाया   तुमने ।।

सभासद प्रतिनिधि गजेंद्र नेगी जी को पुत्र होने की बहुत-बहुत बधाई

Image
हमारा विवेक न्यूज़ पेपर व  www.mysdshop.com, नवयुवक जनकल्याण सेवा समिति, राहुल कोचिंग सेंटर की तरफ से सभासद प्रतिनिधि गजेंद्र नेगी को उनके पुत्र होने की खुशी के लिए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं          

मुक्ति का घर(आत्मज्ञान की कहानी)

Image
नयी - नयी दुल्हन जब पति घर जाती है , तो पहले  - पहले पूर्णरूपेण जिसका मन ससुराल में लगता नहीं, मन कभी-कभी अचानक नैहर की ओर भी दौड़ ही जाता है, क्योंकि मन और पवन बड़ा चंचल होता है।                                                धीरे- धीरे वे कई बार पति के घर से बाबुल के यहां और बाबुल के यहां से पति घर आती-जाती है और जब यह समझ में आ जाता है कि मुक्ति जो पति घर में पति की सेवा करने पर है, माता - पिता तो जन्म दिये, पाल - पोसकर बड़ा किए। लेकिन मुक्ति हेतु लाडली के सुख शान्ति हेतु ही दूसरे का हाथ पकड़ा दिया। फिर कुछ नीति, धर्म और उपदेश दिए - बेटा ! आज से तुम अपना सर्व स्व अपने पति को ही जान। यही तुम्हारा धर्म है, कर्तव्य है, इसमें तुम्हारा कल्याण है। तब वह नैहर की आशा छोड़ने लगती है। तब तक हर पति की कृपा होती है और बे भी पत्नी के साथ पूर्णतः हास्य केलि करने लगते है। फिर पत्नी का मन नैहर जाने को नहीं होता।        हां, यदि माता - पिता जीवित है तो उनका प्यार, स्नेह स्वाभाविक ही उनकी ओर खींच जाता है। पर जिस दिन माता - पिता चल बसे होते हैं, तब उस दिन से वह दुल्हन पति घर छोड़कर तो और नैहर का नाम स

प्रेम एक मधुर कहानी

Image

वंशिका सिलाई कढ़ाई एंड पार्लर सेंटर ने बांटे प्रमाण पत्र

Image
वंशिका सिलाई एंड कढ़ाई एंड पार्लर सेंटर आदर्श नगर खोड़ा मकनपुर कॉलोनी गाजियाबाद ने बच्चों को प्रमाण पत्र बांटे इस अवसर पर सेंटर के सभी पदाधिकारी गढ़ मौजूद रहे तथा इस अवसर पर खोड़ा मकनपुर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता जी व रामनिवास गुप्ता जी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार जी उपस्थित रहे संस्था का मुख्य उद्देश है कि सभी बच्चे आत्मनिर्भर बने इस अवसर पर ललित जी ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के बारे में अपने विचार रखे।

हिमालय एनक्लेव खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में सुंदरकांड का आयोजन किया गया

Image
हिमालय इंक्लेव खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के चेयरमैन और क्षेत्रीय सभासद मौजूद रहे । सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं में भगवान के गुणगान की किए।

जीवन जीने की टिप्स

Image
खुद को बढ़ती उम्र के साथ स्वीकारना एक तनावमुक्त जीवन देता है।  हर उम्र एक अलग तरह की खूबसूरती लेकर आती है  उसका आनंद लीजिये🙏 बाल रंगने है तो रंगिये,  वज़न कम रखना है तो रखिये,  मनचाहे कपड़े पहनने है तो पहनिए, बच्चों की तरह खिलखिलाइये,  अच्छा सोचिये,  अच्छा माहौल रखिये,  शीशे में दिखते हुए अपने अस्तित्व को स्वीकारिये।  कोई भी क्रीम आपको गोरा नही बनाती,  कोई शैम्पू बाल झड़ने नही रोकता, कोई तेल बाल नही उगाता,  कोई साबुन आपको बच्चों जैसी स्किन नही देता।  चाहे वो प्रॉक्टर गैम्बल हो या पतंजलि .....सब सामान बेचने के लिए झूठ बोलते हैं।  ये सब कुदरती होता है।  उम्र बढ़ने पर त्वचा से लेकर बॉलों तक मे बदलाव आता है।  पुरानी मशीन को Maintain करके बढ़िया चला तो सकते हैं, पर उसे नई नही कर सकते। ना किसी टूथपेस्ट में नमक होता है ना किसी मे नीम।  किसी क्रीम में केसर नही होती, क्योंकि 2 ग्राम केसर भी 500 रुपए से कम की नही होती !  कोई बात नही अगर आपकी नाक मोटी है तो, कोई बात नही आपकी आंखें छोटी हैं तो, कोई बात नही अगर आप गोरे नही हैं  या आपके होंठों की shape perfect नही हैं.... फिर भी हम सुंदर हैं,  अपनी सुंदर

पहला चेयरमैन खोड़ा का कौन

Image

कदम रुके गए जब पहुंचे रिश्तो के बाजार में

Image

जिंन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला

Image

जाति

Image
एक दिन पंडित को प्यास लगी, संयोगवश घर में पानी नही था इसलिए  उसकी पत्नी  पडोस से पानी ले आई I पानी पीकर पंडित  ने पूछा....  पंडित   - कहाँ से लायी हो बहुत ठंडा पानी है I  पत्नी -  पडोस के कुम्हार के घर से I (पंडित ने यह सुनकर लोटा फैंक दिया और उसके तेवर चढ़ गए वह जोर जोर से चीखने लगा )  पंडित  - अरी तूने तो मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया, कुंभार ( शुद्र ) के घर का पानी पिला दिया। पत्नी  भय से थर-थर कांपने लगी, उसने पण्डित  से माफ़ी मांग ली I  पत्नी - अब ऐसी भूल नही होगी। शाम को पण्डित  जब खाना खाने बैठा  तो  घरमे खानेके लिए कुछ नहीं था. पंडित  - रोटी नहीं बनाई. भाजी नहीं बनाई. पत्नी -  बनायी  तो थी लेकिन अनाज पैदा  करनेवाला कुणबी(शुद्र) था.     और  जिस कढ़ाई में बनाया था वो लोहार (शुद्र) के घर से आई थी। सब  फेक दिया. पण्डित  - तू पगली है क्या कही अनाज और कढ़ाई  में भी छुत होती है? यह कह कर पण्डित  बोला की पानी तो  ले आओ I  पत्नी  - पानी तो नही है जीI  पण्डित - घड़े कहाँ गए हैI  पत्नी - वो तो मेने फैंक दिए क्योंकि कुम्हार के हाथ से बने थेI पंडित  बोला दूध ही ले आओ वही     पीलूँगा I  पत्नी -  दू

शिक्षा व्यवस्था

  हाल ही में नीति आयोग ने स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट को प्रकाशित किया है जिसमें राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की शिक्षा गुणवत्ता को दर्शाया गया है वर्ष 2016 17 की रिपोर्ट जारी करते हुए नीति आयोग की इस रिपोर्ट ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव को भलीभांति स्पष्ट किया है परंतु रिपोर्ट के अनुसार बड़े राज्यों की शिक्षा गुणवत्ता में आई कमी पर भी एक प्रश्न चिन्ह लगा दिया है राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रदर्शन का निरीक्षण करने के लिए नीति आयोग द्वारा विद्यालय शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक को विकसित किया गया था जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नीति निर्धारण के परिणामों को बेहतर बनाया जा सके तथा उसकी कमियों को दूर  किया जा सके यह सूचकांक मानव संसाधन विकास मंत्रालय विश्व बैंक और क्षेत्र विशेषज्ञों की मदद से विकसित किया गया है  प्रकाशित की गई रिपोर्ट के अनुसार 20 बड़े राज्यों में केरल ने 76.6% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है और वही उत्तर प्रदेश में 36.4% के साथ सबसे निचला स्थान प्राप्त किया छोटे राज्यों में मणिपुर 68 पॉइंट 8 परसेंट के साथ प्रथम वह 24 पॉइंट 6 परसेंट के साथ अरु

देश भक्ति की कहानी

Image
बात 30 अगस्त 1965 की है। ड्राइवर कमल नयन मलेरकोटला पंजाब से ट्रक PNR 5317 में 90 क्विंटल गेहूं लादकर दिल्ली आ रहे थे। रास्ते में सेना के जवानों ने उनके ट्रक को रोका और कहा कि पाकिस्तान से जंग छिड़ गई है। हमें आपके ट्रक और आपकी मदद चाहिए। कमल नयन ने ट्रक में लदी 90 बोरियाँ सड़क पर ही उतार दीं और ट्रक में गोला-बारूद भरकर सेना की मदद के लिए बॉर्डर की तरफ़ चल दिए। जंग करते हुए वे पाकिस्तान के स्यालकोट सेक्टर पहुँच गए। पाकिस्तानी सैनिकों और तोपों को छकाते हुए सेना का बारूद लेकर पहुँचे। कई वार तो उन्होंने ट्रक पाकिस्तानी सैनिकों पर फ़िल्मी स्टाइल में चढ़ा दिया। भारत सरकार ने ट्रक ड्राइवर कमल नयन को सेना के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने के अदम्य साहस पर 'अशोक चक्र' देकर अलंकृत किया।

भगवान लक्ष्मण जी का त्याग

Image
रामायण का एक अनजान सत्य! केवल लक्ष्मण ही मेघनाद का वध कर सकते थे,क्या कारण था ?..पढिये पुरी कथा।  हनुमानजी की रामभक्ति की गाथा संसार में भर में गाई जाती है। लक्ष्मणजी की भक्ति भी अद्भुत थी। लक्ष्मणजी की कथा के बिना श्री रामकथा पूर्ण नहीं है अगस्त्य मुनि अयोध्या आए और लंका युद्ध का प्रसंग छिड़ गया ।  भगवान श्रीराम ने बताया कि उन्होंने कैसे रावण और कुंभकर्ण जैसे प्रचंड वीरों का वध किया और लक्ष्मण ने भी इंद्रजीत और अतिकाय जैसे शक्तिशाली असुरों को मारा॥ अगस्त्य मुनि बोले- श्रीराम बेशक रावण और कुंभकर्ण प्रचंड वीर थे, लेकिन सबसे बड़ा वीर तो मेघनाध ही था ॥ उसने अंतरिक्ष में स्थित होकर इंद्र से युद्ध किया था और बांधकर लंका ले आया था॥  ब्रह्मा ने इंद्रजीत से दान के रूप में इंद्र को मांगा तब इंद्र मुक्त हुए थे ॥ लक्ष्मण ने उसका वध किया इसलिए वे सबसे बड़े योद्धा हुए ॥  श्रीराम को आश्चर्य हुआ लेकिन भाई की वीरता की प्रशंसा से वह खुश थे॥ फिर भी उनके मन में जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर अगस्त्य मुनि ऐसा क्यों कह रहे हैं कि इंद्रजीत का वध रावण से ज्यादा मुश्किल था ॥ अगस्त्य मुनि ने कहा- प्रभु इंद्रजीत को

बृहस्पति भगवान की कथा

Image
          दो भाई बहन थे। बहन बृहस्पतिवार के व्रत करती थी। बृहस्पति महाराज आते चार लड्डू चाँदी का कटोरा दे के चले जाते। बहन लड्डू खा लेती कटोरा कोठरी में धर देती।           एक दिन उसकी भाभी ने कोठरी खोल के देखा, कोठरी में जगमग हो रही है। उसने पड़ोसन से कहा, 'मेरी ननद चाँदी का कटोरा कहाँ से लाई, कोठरी जगमग हो रही है।' पड़ोसन बोली, 'अपने आदमी से पूछना।' भाभी बोली, 'मेरा आदमी तो मेरी बात ही नहीं सुनता।' पडोसन बोली, 'बोली दाल का चमचा भात में और भात का चमचा दाल में डाल देना।'           दूसरे दिन भाभी ने दाल का चमचा भात में और भात का चमचा दाल में डाल दिया। लड़की का भाई बोला, 'तू पागल हो गयी है।' भाभी बोली, 'पागल मैं नहीं हो रही, तुम्हारी बहन हो रही है। पता नहीं कहाँ से चाँदी के कटोरे ला-लाकर कोठरी भर रखी है। पूरी कोठरी जगमग कर रही है। इसे घर से निकाल दो।'           भाई जाकर अपनी बहन से बोला, 'जीजी मामा के घर चलें।' बहन जानती थी कैसे मामा के घर ले जा रहा है। बहन बोली, 'भाई जहाँ केले का पेड़ हो और पास में मन्दिर हो वहीं उतार देना।' भा

दभेडी खुद् के प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Image
दभेडी खुर्द के प्रधान  के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा शामली। कैराना ब्लाक के दभेडी खुर्द गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान  के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गांव में विकास के कार्य के लिए आए धन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की गई है। दभेडी खुर्द गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव में जो भी विकास कार्य कराए गए हैं। उनमें से कोई ऐसा कार्य नहीं है, जिसपर पूरी ईमानदारी से काम किया गया हो। इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन प्रधान के प्रभाव के कारण कोई भी जांच पूरी नहीं हो पायी है। जांच न होने के कारण उनके भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र देकर  कराए गए विकास कार्यों की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की मांग की।   प्रधान पर लगाया  ग्रामीणों ने  विकास कार्य ना कराने का आरोप प्रधान द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराई जाए क्योंकि उक्त ग्राम प्रधान ने गांव में विकास कार्यों के नाम पर काफी धांधली की है  जिसकी जांच कराई जाए 2014 में लोहिया योजना में आरसीसी सड़क का निर्माण

वॉइस ऑफ काप्स द्वारा एक शाम वर्दी के नाम सम्मान समारोह कराया गया

Image
वॉइस ऑफ़ कॉप्स द्वारा एक शाम वर्दी के नाम सम्मान समारोह कराया गया एक शाम वर्दी क़े नाम सम्मान समारोह वॉइस ऑफ़ कॉप्स" के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चौधरी द्वारा कराया गया, समारोह N.E.A AUDITORIUM  सेक्टर - 6 नोएडा मे 17 नवंबर को हुआ ,समारोह में उपस्थित सुरभि भाटी ( दिल्ली पीस एंबेसडर ) का कहना है, यह सम्मान समारोह पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए है ,जो दिन रात जग कर हमारी रक्षा करते हैं , इसलिए हमारा फर्ज बनता है की उनका सम्मान किया जाएगा | वॉइस ऑफ़ कॉप्स के मंच से "एक शाम वर्दी के नाम" सम्मान समारोह कराया गया , जो कि बहुत ही खुशी की बात है! समारोह में उपस्थित रहे ! मुख्य अतिथि जी एस अवाना (आई पी एस) विशेष अतिथि जगदीश परमानी निदेशक प्रशासन,  ए सी पी जगमिंदर सिंह  दहिया, सुरेश भड़ाना कोतवाल महम रोहतक, पंकज चंदीला सीआईडी ​​फरीदाबाद, राजेंद्र कुमार एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट  दिल्ली पुलिस, शिव कुमार एनकाउंटर स्पेकलिस्ट स्प्ल सेल इंस्पेक्टर दिल्ली  पुलिस, संजय पांडे क्राइम ब्रांच प्रभारी गज़ब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, योगेश शर्मा एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट दिल्ली पुलिस, संजय राणा प्रभार

मेरे प्रेरणा के स्रोत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - क्रिकेटर सुमित प्रताप सिंह

Image
    महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।और सुमित भी जोड़ गए ,  ग़ाज़ियाबाद नगर निगम के स्वच्छ्ता दूत युवा क्रिकेटर सुमित प्रताप सिंह ने कल ट्रान्स हिंडन के राजेंद्र नगर में स्वच्छ्ता अभियान को फिर से तेज़ कर दिए है और साथ साथ जागरूकता अभियान भी चलाया व अभियान में मौजूद लोगों को प्रेरित कर वृक्षारोपण किया गया साथ ही लोगों को प्रकृति संरक्षण के लिये संकल्पबद्ध करवाया।। बता दे कि क्रिकेटर सुमित सदा से ही खेल के साथ साथ स्वच्छता व प्रकृति के प्रति भी जागरूक रहतें हैं । स्वच्छता के प्रति उनकी जागरूकता 2014 से ही प्रख्यात है। बता दें कि सुमित पूर्

कैराना: संम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 40 शिकायतें, चार निस्तारित

Image
कैराना:  सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 40 शिकायतें, चार निस्तारित रिपोर्ट- आजाद खान कैराना कैराना: तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 40 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 40 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। अधिकतर प्रार्थना पत्र आयुष्मान कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री आवास बनवाने, अवैध कब्जा हटवाने, राशन कार्ड बनवाने से संबंधित थे। इनमें से मौके पर मात्र चार का ही निस्तारण हो सका। शेष शिकायती पत्रों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिए गए।  एसडीएम ने शिकायती पत्रों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार रनबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

तहसील समाधान दिवस आयोजित

Image
मुजफ्फरनगर जानसठ उप जिलाधिकारी.iAS.अनुज मलिक की अध्यक्षता में मंगलवार को जानसठ तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें काफी तादाद में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिसमें काशीराम निवासी  मोमिना पत्नी साबुद्दीन जानसठ ने  फरियाद लगाते हुए कहा कि  उसके पति का काफी समय पहले इंतकाल हो गया है  और वह खुद  काफी दिनों से बीमार रहती है और गले के ऑपरेशन के दरमियान उस की आंखों की  रोशनी भी चली गई  और उस पर  बिजली का बिल भी रुका हुआ है  पीड़िता ने गुहार लगाते हुए कहा कि  मेरा बिल माफ किया जाए  मैं बिल चुकाने में असमर्थ हूं क्षेत्र की अति लोकप्रिय अधिकारी उप जिलाधिकारी आईएएस अनुज मलिक ने तमाम शिकायत से संबंधित विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्या का समाधान बहुत जल्द होना चाहिए और किसी भी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर कोई कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस मौके पर iAS अनुज मलिक उप जिलाधिकारी.धनंजय कुशवाहा क्षेत्रीय अधिकारी, अमित कुमार तहसीलदार जानसठ,मोरना ब्लॉक के बीडीओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव

कान्हा दर्शन

Image

नियत

Image

वो छिप छिप कर तन्हाई में

Image

स्वभाव

Image

बहुत शानदार बात

Image

श्लोक झा की अपील अधिकारी, चेयरमैन, सभासद लोगों से

Image
आदरणीय अधिशासी /आदरणीय चैयरमेन महोदया एवम खोड़ा कॉलोनी के सभी सभासद गण,,, आप सभी से मेरा निवेदन हैं कि आपलोग अपने आप मे खोड़ा कॉलोनी के लिये जो भी फैसला लेते है,, वह बिना आम जनता से संवाद  नही कर के लेते है। आपका फर्ज बनता हैं कि पहले जनता से संवाद किया जाय। उसके बाद कोई भी निर्णय लिया जाय। आपलोगों के द्वारा पेपर में विज्ञापन दिया गया है कि अब खोड़ा कॉलोनी में हाउस टैक्स का प्रावधान लागू किया जाएगा। इसमें आम जनता को कोई परेशानी नही है। लेकिन उससे पहले आप सभी लोग खोड़ा कॉलोनी के जनता के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का कृपा करें। जिससे आम जनता का भलाई हो सके।  जैसे-समुचित पानी का सुविधा पीने के लिए। दूसरा,, समुचित मकान का नम्बर,, जिससे सभी को स्थायी पता मिल सके,, तीसरा,, एक अच्छा सा सरकारी कॉलेज का निर्माण हो खोड़ा कॉलोनी में,, जिससे खोड़ा का बच्चा खोड़ा कॉलोनी में अपना शिक्षा पा सके,, और खोड़ा कॉलोनी में एक सरकारी हॉस्पिटल होना बहुत ज्यादा जरूरी है। सबसे पहले आप सभी सम्मानित लोग इन बिंदुओं पर ध्यान दे। और यथा संभव इसके लिये प्रयास करे। और एक बिंदु हमसे छूट गया था ,, उसे भी आप लोगों को याद दिल

लड़के भी घर छोड़ कर जाते हैं

Image
घर_से_दूर_रहने_वालों_के_लिए,  बेटे_भी_घर_छोड़_जाते_हैं जो तकिये के बिना कहीं…भी सोने से कतराते थे… आकर कोई देखे तो वो…कहीं भी अब सो जाते हैं… खाने में सो नखरे वाले..अब कुछ भी खा लेते हैं… अपने रूम में किसी को…भी नहीं आने देने वाले… अब एक बिस्तर पर सबके…साथ एडजस्ट हो जाते हैं… बेटे भी घर छोड़ जाते हैं... घर को मिस करते हैं लेकिन…कहते हैं 'बिल्कुल ठीक हूँ'… सौ-सौ ख्वाहिश रखने वाले…अब कहते हैं 'कुछ नहीं चाहिए, पैसे कमाने की जरूरत में…वो घर से अजनबी बन जाते हैं लड़के भी घर छोड़ जाते हैं,  बना बनाया खाने वाले अब वो खाना खुद बनाते है, माँ-बहन-बीवी का बनाया अब वो कहाँ खा पाते है। कभी थके-हारे भूखे भी सो जाते हैं। लड़के भी घर छोड़ जाते है,  मोहल्ले की गलियां, जाने-पहचाने रास्ते, जहाँ दौड़ा करते थे अपनों के वास्ते, माँ बाप यार दोस्त सब पीछे छूट जाते हैं तन्हाई में करके याद, लड़के भी आँसू बहाते है लड़के भी घर छोड़ जाते हैं, नई नवेली दुल्हन, जान से प्यारे बहिन- भाई, छोटे-छोटे बच्चे, चाचा-चाची, खाला - फूफ़ी  सब छुड़ा देती है साहब, ये रोटी, कमाई और पढ़ाई  मत पूछो इनका दर्द वो कैसे छुपाते हैं, बेटि

बुखार के लिए

Image

हरि ओम जपने के फायदे (सुंदर कहानी आत्मज्ञान की)

Image
. एक बार हरि बाबा यात्रा करते हुए कहीं जा रहे थे। रास्ते में एक किसान पर उनकी नजर पड़ी।  . वह हल चला रहा था। बाबा तो बाबा होते हैं भाई ! आ गयी रहमत उस पर।  . किसान के पास गये और बोलेः “भाई ! दोपहर हो गयी है, आओ अब थोड़ी देर हरि नाम कीर्तन करते हैं।” . किसान बोलाः “बाबा ! आपका रास्ता अलग है, मेरा अलग है।  . आप तो रोटी माँगकर खा लोगे। मैं तो बाल बच्चे वाला हूँ। यह हल छोड़कर तुम्हारे साथ कीर्तन करूँगा तो मेरा क्या होगा ?” . “देख भैया ! तेरा हल मैं चलाता हूँ, तू थोड़ी देर हरिनाम ले ले। हरि ॐ…. हरि ॐ….. प्यारे ॐ…. हरि ॐ… ऐसा कर ले।” . “बाबा ! आप अपने रास्ते जाओ, काहे को मुझे परेशान कर रहे हो ?” . “अरे बेटा ! परेशानी तो तब है जब हरि से विमुख होते हैं।” . ऐसा कह के बाबा ने बैल की रस्सी एक हाथ में ले ली और दूसरे हाथ से हल का डंडा पकड़ा और..  . उसको बोलेः “तू यहाँ हरि ॐ….. हरे राम….. हरे राम…. नाम ले। मैं तेरा हल चलाता हूँ।” . बाबा का ऐसा जादू छा गया कि वह बोलाः “अच्छा बाबा ! तो क्या बोलना है ?” . बोलेः “हरि ॐ…. हरि ॐ… हे हरि… हरि… जैसा भी आये कहो। हरि… हरि…. यह दो अक्षर का नाम लेगा तो अभी-अभी

आशीर्वाद ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क कपड़ा वितरण

Image
आज आशीर्वाद समाज कल्याण ट्रस्ट के द्वारा "निशुल्क कपड़ा वितरण कार्यक्रम" का आयोजन गोकलपुरी ,दिल्ली क्षेत्र में किया गया और इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को  यथासंभव मदद की गई । इस कार्यक्रम में निशांत कुमार शर्मा ,निखिल गर्ग, सपना भाटिया, राकेश ठाकुर, मुकेश, सूरज ,अभिषेक रोहिल्ला, अमित कुमार सिंह, वेदिका,केशव नवनीत , अर्चित साथियों ने भाग लिया ।