देश का बेटा (महान पुरुष की जीवन गाथा)

 



30 नवंबर राजीव दीक्षित जी का जन्म और मृत्यु आज ही के दिन हुआ था जिसे पूरा भारतवासी स्वदेशी दिवस के रूप में मनाता ✨भाई राजीव दीक्षित जी की जय✨
जैसा की आप सभी अवगत हैं आदरणीय भाई राजीव दीक्षित जी से आज के दौर में जो भी जागृत मानव हैं वह कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में  राजीव दीक्षित जी से जरूर रूबरू हुए हैं। चाहे वह ऑडियो, साहित्य ,  या वीडियो के माध्यम से भाई राजीव दीक्षित जी को जरूर जानते हैं।
 जिन्होंने राष्ट्र में अनगिनत जन जागरण के कार्य किए हैं जिसमें प्रमुख- भारतीय गोवंश की रक्षा, से लेकर भारतीय कृषि, ग्रामीण परिवेश, पर्यावरण, राजनीति, भारतीय संस्कृति, शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था,आदी विषयों पर संपूर्ण राष्ट्र में घूम-घूम कर  धरातल पर कार्य किए।
 विदेशी आक्रांता ओं से सुरक्षा, विदेशी व्यापार नीति से- विदेशी राजनैतिक षडयंत्रों से विदेशी हथियार उद्योग से भारत का संरक्षण करते हुए विदेशी खाद्य पदार्थ व विदेशी चिकित्सा व्यवस्था से राष्ट्र को खोखला व रोग ग्रस्त राष्ट्र बनाने का कूकृत किया जा रहा है। यही नहीं भारत को रोग ग्रस्त बनाकर भारत को एक दवाई का विक्रय केंद्र के रूप में,और भारत वासियों को उपभोक्ता की दृष्टि से देखा जा रहा है इसी षड्यंत्र के तहत भारत के प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद से खिलवाड़ किया गया।
 भारत की शिक्षा पद्धति से संस्कृत व गुरुकुल से खिलवाड़ किया गया।
 यही नहीं भारत की समृद्धि का कारक भारत को संपन्नता प्रदान करने वाली गोवंश को नष्ट करने के लिए हार्मफुल हाइब्रिड नस्ल की जर्सी, होलिस्टन, फ्रिजियन, गाय भारत में भारतीय नस्ल की गौ वंश को नष्ट करने के उद्देश्य से उतारा गया जिसका परिणाम आज आप भारत में कैंसर, ट्यूमर, हार्ट और एड्स जैसे रोग भारत में फैलते जा रहे हैं और भारतीय गोवंश को विदेशों में पालन कर भारतीय गोवंश की दूध से कोलस्ट्रम जैसी दवाई बनाकर भारतीय गोमूत्र से कैंसर की दवाई बनाकर भारत में दवाई का व्यापार किया जा रहा है और हम अपने मूर्खता के कारण अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपना धन भी दोनों हाथों से लूटा रहे हैं इन तथ्यों से पर्दा उठा कर भाई राजीव दीक्षित जी ने भारत को सफल व सुदृढ़ बनाने की हर एक पहलू पर विचार देश और दुनियां को दिए जो आज भी फैल रहे हैं। आप सभी जानते हैं पतंजलि योगपीठ से लेकर संसद के गलियारों में भारत की ग्रामीण गलियों से लेकर भारतीय नागरिक के दिलों तक भाई राजीव दीक्षित जी ने अपना अमिट छाप छोड़ा है।
 आज इनके दुनिया से चले जाने के उपरांत भी इनकी उजागर की हुई तथ्यों को समझने के उपरांत भाई राजीव दीक्षित जी के अभियान को आंदोलन का रूप देकर आगे बढ़ाते हुए देश के हम जैसे कई बुद्धिजीवी आगे आ रहे हैं ,जिसमें अभी ताजातरीन उदाहरण के तौर पर "पायल रोहतगी" जाना पहचाना नाम जो बॉलीवुड की उत्कृष्ट अदाकारा हैं उनकी राजीव भाई दीक्षित जी के लिए कुछ भावना है भाव हैं जिन्हें आप अवश्य सुने और निवेदन है आपसे कि भाई राजीव दीक्षित जी को यूट्यूब पर सर्च करें और अवश्य सुने।
 यकीन है एक न एक दिन देश में क्रांति आएगी।
जय हिन्द।


 


 


 


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा