एक्टिंग की दुनिया में उभरता सितारा सुनील कुमार प्रजापति

जीवनमें सफलता पानी है तो जमकर कोशिश करो, इस सिद्धांत को सत्य करने की कोशिश कर रहे हैं सुनील कुमार
 प्रजापति ! सुनील को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण वे अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पा रहे थे  लेकिन अब  वह अपने इस शौक को  बखूबी पूरा कर रहे हैं 


हाल ही में सुनील कुमार प्रजापति ने लघु फिल्म भूख  एक सच,  धोखा,  जिंदगी एक सच, एक गलती, में मुख्य रोल अदा करते हुए  कई  फिल्मों में भूमिका निभाई तथा इन फिल्मों में शहर निर्माता की भूमिका भी निभाई इसके साथ साथ उन्होंने कहीं  गानों में  अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा  जैसे  दो आंख तेरी दुनाली  आदि  हाल ही में उनकी कई लघु फिल्म और गाने आने वाले हैं


 लघु फिल्म के माध्यम से उनके चाहने वाले उनके उत्साह को बढ़ा रहे हैं और सभी  उनके अभिनय की प्रशंसाकर रहे हैं


Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात