श्लोक झा की अपील अधिकारी, चेयरमैन, सभासद लोगों से

आदरणीय अधिशासी /आदरणीय चैयरमेन महोदया एवम खोड़ा कॉलोनी के सभी सभासद गण,,, आप सभी से मेरा निवेदन हैं कि आपलोग अपने आप मे खोड़ा कॉलोनी के लिये जो भी फैसला लेते है,, वह बिना आम जनता से संवाद  नही कर के लेते है। आपका फर्ज बनता हैं कि पहले जनता से संवाद किया जाय। उसके बाद कोई भी निर्णय लिया जाय। आपलोगों के द्वारा पेपर में विज्ञापन दिया गया है कि अब खोड़ा कॉलोनी में हाउस टैक्स का प्रावधान लागू किया जाएगा। इसमें आम जनता को कोई परेशानी नही है। लेकिन उससे पहले आप सभी लोग खोड़ा कॉलोनी के जनता के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का कृपा करें। जिससे आम जनता का भलाई हो सके।  जैसे-समुचित पानी का सुविधा पीने के लिए। दूसरा,, समुचित मकान का नम्बर,, जिससे सभी को स्थायी पता मिल सके,, तीसरा,, एक अच्छा सा सरकारी कॉलेज का निर्माण हो खोड़ा कॉलोनी में,, जिससे खोड़ा का बच्चा खोड़ा कॉलोनी में अपना शिक्षा पा सके,, और खोड़ा कॉलोनी में एक सरकारी हॉस्पिटल होना बहुत ज्यादा जरूरी है। सबसे पहले आप सभी सम्मानित लोग इन बिंदुओं पर ध्यान दे। और यथा संभव इसके लिये प्रयास करे। और एक बिंदु हमसे छूट गया था ,, उसे भी आप लोगों को याद दिला देता हूँ। खोड़ा कॉलोनी में एक सुंदर सा पार्क का जगह चिन्हित किया जाय। जिससे बच्चों मयूर विहार फेस 3 , और नोएडा सेक्टर 62 D पार्क नही जाना पड़े।  और खोड़ा कॉलोनी में जो फिलहाल अबैध पानी का बर्वादी किया जाता हैं, उस शक्त से शक्त कार्यवाही किया जाय। जैसे बड़े बड़े आरओ प्लांट,, फाइनल का कारोबार,, जीन्स पेंट का धुलाई का कारोबार ,,इत्यादि काम चल रहा है ,,उसपर पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाय। इन्ही शब्दों के साथ,, आपका,, सुलोक झा, खोड़ा कॉलोनी,,,दहेज मुक्त भारत,, एक सामाजिक संगठन,, दहेज विरोधी संगठन,, जिला अध्यक्ष ग़ाज़ियाबाद।


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा