वॉइस ऑफ काप्स द्वारा एक शाम वर्दी के नाम सम्मान समारोह कराया गया

वॉइस ऑफ़ कॉप्स द्वारा एक शाम वर्दी के नाम सम्मान समारोह कराया गया



एक शाम वर्दी क़े नाम सम्मान समारोह वॉइस ऑफ़ कॉप्स" के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चौधरी द्वारा कराया गया, समारोह N.E.A AUDITORIUM  सेक्टर - 6 नोएडा मे 17 नवंबर को हुआ ,समारोह में उपस्थित सुरभि भाटी ( दिल्ली पीस एंबेसडर ) का कहना है, यह सम्मान समारोह पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए है ,जो दिन रात जग कर हमारी रक्षा करते हैं , इसलिए हमारा फर्ज बनता है की उनका सम्मान किया जाएगा | वॉइस ऑफ़ कॉप्स के मंच से "एक शाम वर्दी के नाम" सम्मान समारोह कराया गया , जो कि बहुत ही खुशी की बात है! समारोह में उपस्थित रहे ! मुख्य अतिथि जी एस अवाना (आई पी एस)
विशेष अतिथि जगदीश परमानी निदेशक प्रशासन,
 ए सी पी जगमिंदर सिंह  दहिया, सुरेश भड़ाना कोतवाल महम रोहतक, पंकज चंदीला सीआईडी ​​फरीदाबाद, राजेंद्र कुमार एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट  दिल्ली पुलिस, शिव कुमार एनकाउंटर स्पेकलिस्ट स्प्ल सेल इंस्पेक्टर दिल्ली  पुलिस, संजय पांडे क्राइम ब्रांच प्रभारी गज़ब एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, योगेश शर्मा एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट दिल्ली पुलिस, संजय राणा प्रभारी सहारनपुर, रामबाबू शर्मा एस आई दिल्ली पुलिस, दीन दयाल ए एस आई दिल्ली पुलिस, जितेन्द्र कुमार नोएडा जेल होम गार्ड,
पीसमेकर के संपादक संतोष कुमार सिरसा ,मनस्वी त्यागी ब्रांड आइकॉन यूपी, गौरी सिंह, खुशी सोलंकी, बालीबुड से सोनू गौतम मुम्बई,
बेस्ट सिंगिंग परफॉर्मेंस शो राम मनोहर मिश्रा जी क्राइम ब्रांच इंचार्ज दिल्ली पुलिस, चहल सोलंकी सिंगर ए जी म्यूजिक स्टूडियो, कंगना धमीजा सिरसा, जुलियन, अन्नू खान नेफोमा, सीडीआई  सिक्योरिटी एमडी कुंवर रविन्द्र सिंह, रूमन  मलिक, अतुल कुमार हापुड़, मनोज कटारिया,  साकेश शर्मा चेयरमैन नोएडा, राकेश कुमार पांडे, तेजपाल गिरी, कुसुम सिंह,रश्मि पाण्डेय,  आभा चौधरी, सुरभि भाटी, भोपाल सैन रोहिललापुरिया, नाज़ खान, यूसुफ इदरीसी, आफरीन दीवा, विकाश कुमार, दिनेश ठाकुर, सुरेन्द्र मोरवाल, उदित नारायण, दीपक कुमार, रश्मि भाटी,विश्वदीपक बघेला, ब्रजेश श्रीवास्तब,


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा