गौ हत्या एक पाप

*-:गौ हत्या एक पाप:-*


भारतीय संविधान की धारा ४८ में गौवंश को संरक्षण दिया गया है | परन्तु सरकार स्वयं संविधान का उल्लंघन कर रही है | जब भारत गुलामीकी जंजीरों में जकडा था, तब लोकमान्य टिळक ने कहा की " भारत देश स्वंत्तत्र होते ही कलम की एक नोक से गौ-हत्या बंद कर दी जायेगी "| महात्मा गांधी कहते थे " गौ-हत्या देखकर मुझे ऐसा लागता है की मेरे आत्मा की हत्या हो रही है " |उन महान् पुरुषों सपने आज तक पूर्ण नही हो पाये और आज पूर्ण होनेकी बात तो दूर रही प्रतिवर्ष नये नये कत्तलखाने खोलकर गौवंश को कटवाकर उनके चमडें तथा उनके मांसकी बडी मात्र में तस्क्करी हो रही है | आज देश में हिंसा का तांडव नृत्य चल रहा है | जनता की और से गौ-वंश रक्षा हेतू अनशन मोर्चे संम्मेलन आयेदिन होते है, परंतु कोई सुनने वाला नही | सरकारी नीती के कारण कत्तलखानो में और घरोमें बडी मात्रा में गौ-वंश की अवैध्य कत्तल हो रही है |
*✍ कौशलेंद्र वर्मा।*


Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात