भूख का कम लगना ,पाचक अग्नि का धीमा होना

*-:भूख का कम लगना ,पाचक अग्नि का धीमा होना:-*


 अगर आप को भूख कम लगती है या बिल्कुल भी नही लगती इस का कारण आप की पाचक शक्ति का धीमा या कम होना हो सकता है।


१. अग्नितुण्डी बटी एक-एक गोली सुबह शाम भोजन से आधा घंटा पहले पानी से दीजिये।


२. लवण भास्कर चूर्ण दो ग्राम सुबह शाम भोजन के तुरंत बाद मट्ठे से दीजिये।


३. चित्रकादि बटी एक-एक गोली सुबह दोपहर शाम को भोजन के बाद चूसने को दीजिये।
चार-पांच दिन में दवा का असर आपको सामने दिखने लगेगा।
बाजारू चटपटे आहार और साफ़्ट ड्रिंक आदि से परहेज कराइये। इस दवा से आप के वजन में भी कुछ बढ़ोत्तरी होगी एक माह तक ये दवा दें फिर उसके बाद ये दवा बंद करके द्राक्षासव दिन में दो-दो चम्मच ले।
*✍ कौशलेंद्र वर्मा।*


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह