महाशिवरात्रि

*-:महाशिवरात्री:-*


*आयरलैंड में एक जगह है *तारा_हिल्स यानि तारा की पहाड़ियाँ जहाँ ये शिवलिंग स्थापित है।
वैज्ञानिक इसे 4000 वर्ष प्राचीन बताते हैं, ये शिवलिंग यहाँ के Pre - Christian युग का है जब यहाँ मूर्ति पूजक रहते थे।
आज से 2500 वर्ष पहले तक आयरलैंड के सभी राजाओं का राज्याभिषेक यहीं इन्हीं के आशीर्वाद से होता था, फिर 500 AD में ये परम्परा बंद कर दी गई। अभी 7-8 साल पहले वहाँ के कुछ Radical ग़्रुप ने इस शिव लिंग को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश भी की थी।


इसमें तो कोई शक नहीं कि ये शिव लिंग है क्यूँकि जिस देवी तारा के नाम पर ये पर्वत स्थित है हमारे शास्त्रों में तारा माता पार्वती को भी कहते हैं। 


ये तथ्य सिर्फ़ इस बात के लिए नहीं बताया गया कि हम शिव की या अपने धर्म की व्यापकता को समझें और मानें, ये बताने के पीछे मुख्य मक़सद ये है कि अगर हम अब भी नहीं समझे और ऐसी ही सहृदयता दिखाते रहे मूर्ख बनते रहे तो एक दिन हम और हमारा धर्म ऐसे ही अवशेषों में खोजा जाएगा और तब वो हमें अच्छे और समझदार के रूप में नहीं बल्कि आत्मघाती मूर्ख सभ्यता के रूप में याद करेंगे।


*✍ कौशलेंद्र वर्मा।*


Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात