समय रहते होश में आओ

*-:समय रहते होश में आओ:-*


समय रहते होश में आओ और गौरक्षा का संकल्प लो 
===========================
आज गौमाता पर बहुत बड़ा संकट आया हुआ है । केवल भारतवर्ष में ही कत्ल्खानों में प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में गौहत्याएं हो रही हैं । सुनने में आता हैं कि गौमाता पर पहले खौलता हुआ गर्म पानी छिड़का जाता है ताकि उनका चमड़ा नर्म हो जाए । तत्पश्चात उनके जीते जी ही शरीर से चमड़ा उतारा जाता है ताकि वह चमड़ा नर्म हो और अधिक से अधिक दाम में बिके । चमड़ा उतारने के बाद उन्हें बहुत निर्दयता से काटा जाता है । 
आज गौवंश समाप्त होने की स्थिति में आ गया है । अभी भी होश में न आए तो न गौवंश रहेगा, न गौ माता का दूध, घी और छाछ आदि पीने को मिलेगा । अनेक प्रकार के रसायनों एवं प्रिजर्वेटिव आदि को मिला कर बनाया गया दूध-घी आदि ही रह जाएगा जो कैंसर आदि गंभीर व्याधियों को जन्म देगा। 
समय रहते चेत जाने में ही भला है । निर्णय आपके हाथ में है - गौरक्षा करना सही है अथवा कैंसर आदि भयंकर व्याधियों से तड़प तड़प कर मरना ।
*✍ कौशलेंद्र वर्मा।*


Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात