सरिता कश्यप समाज सेविका

 सरिता कश्यप.
पिछले 20 साल से अकेली महिला ( सिंगल मदर ) है ,
एक बेटी है जो कालेज में पढ़ती है
ये घर खर्चे के लिए पीड़ागढ़ी मे सीएनजी पंप के पास 
अपने स्कूटी पर राजमा चावल का स्टाल लगाती हैं , रेट....
छोटा प्लेट 40 रुपये
फुल प्लेट 60 रुपये
पर.....
अगर आपके पास पैसे नहीं भी है तो भी आपको ये भूखा
नहीं जाने देंगी , "खाना खा लो , पैसे जब हो तब दे जाना ,
या मत देना " ये कहकर आपको खिला देंगी , चाहे आप 
किसी भी जाती धर्म या सम्प्रदाय से जुड़े हुए हों....
.
ये अपने पास के गरीब बच्चों को मुफ्त मे खिलाती है , 
और उनके स्कुल के कापी , किताब , ड्रेस , जुते यानी 
कुछ भी कम हो तो खरीद कर देती हैं , और हां....
खाली समय मे बच्चों को पढ़ाती भी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह