जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार जी से प्रभावित होकर पंडित श्याम सुंदर शर्मा जी ने गाया एक सुंदर गाना

करोना वायरस के चक्कर में जहां पूरा देश परेशान हैं। लोग अपने घरों में कैद हुए। मजदूरी ना काम आने के कारण कोई गरीब जनता भूख से बेहाल है। भारत के सभी सामर्थ लोग उन गरीबों के लिए राहत सामान जुटाने में लगे हुए हैं। ऐसे ही एक क्षेत्र खोड़ा कॉलोनी है। जहां जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार जी ने एक मुहिम चला रखी है। कोई भूखा ना सोए वह मजदूर गरीब लोगों के घर में जा जाकर राशन की व्यवस्था को मुहिम करा रहे हैं। उनके इस सहयोग से प्रभावित होकर पंडित श्याम सुंदर शर्मा जी ने एक सुंदर सा गाना ललित कुमार जी के लिए गा डाला। गाने के बोल है ललित बड़ा दिलेर भाइयों ललित बड़ा दिलेर, पंडित श्याम सुंदर शर्मा जी संगीत जगत में अपना एक वजूद रखते हैं। इनको छोटे लक्खा के नाम से भी जाना जाता है। यह गाना सुनील प्रजापति जी ने लिखा है। इस गाने की रिकॉर्डिंग श्रीराम स्टूडियो में हुई है। इस गाने को तैयार कराने के लिए हर्ष यादव, विपिन सिंह भदौरया, संदीप सिंह, राहुल रंजन, का भी बहुत महत्वपूर्ण सहयोग। इस गाना गाने का उद्देश्य यही है। जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार जी से प्रभावित होकर क्षेत्र के और भी समर्थ लोग गरीबों के सहयोग के लिए आगे आए।


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह