खोड़ा नगर पालिका वार्ड नंबर 24 के सभासद चंन्द्रा नेगी गरीब मजदूर परिवार के लोगों के पास पहुंचा रही राशन का सामान


  • कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते  देश में लॉक डाउन की स्थिति है और इस लॉक डाउन की स्थिति में हर वर्ग के लोग भूख से व्याकुल है क्योंकि उनकी काम धंधे बंद हो चुके हैं खाने को उनके पास भोजन नहीं है वह सोचने पर मजबूर है करें तो क्या करें इस लॉक डाउन की स्थिति में कई समाजसेवी गरीब मजदूरों की मदद कर रहे हैं ऐसे ही  खोड़ा कॉलोनी नगरपालिका  वार्ड नंबर 24 अनिल विहार सभासद चन्द्रा गजेंद्र नेगी द्वारा अपने वार्ड में जो भी गरीब मजदूर लोग है उन लोगों को अपनी तरफ से 5किलो आटा 3किलो चावल आधी किलो दाल व हल्दी मिर्च के पैकेट बना कर उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है सभासद प्रतिनिधि गजेंद्र नेगी का कहना है कि मेरे वार्ड में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे यह मेरी पहली प्राथमिकता है


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह