छुआछूत

पुराने जमाने में जब डाक्टर नहीं होते थे तब.......


बच्चे की नाभि कौन काटता था मतलब पिता से भी पहले कौन सी जाति बच्चे को स्पर्श करती थी? 


आपका मुंडन करते वक़्त कौन आपको स्पर्श करता था? 


शादी के मंडप में नाई और धोबन भी होती थी 


वाल्मीकियों द्वारा बनाए गए सूप से ही छठ व्रत होता है।


आपके घर में कुआें से पानी कौन लाता था? 


भोज के लिए पत्तल कौन सी जाति बनाती थी?


डोली अपने कंधे पर रखकर कौन मिलों दूर ले जाता था जिसके जिंदा रहते किसी की मजाल ना थी कि आपकी बिटिया को छू भी ले। 


किसके हाथो से बनाए मिट्टी की सुराही का पानी पीकर आपकी प्यास बुझती थी?


कौन आपकी झोपड़ियां बनाता था? 


कौन आपकी फसल लाता था? 


कौन आपकी चिता जलाने में सहायक होता था? 
 
जन्म से लेकर मृत्यु तक सब सबको कभी ना कभी स्पर्श करते थे। 


और कहते है कि छुआछुत था..... 
यह छुआछूत की बीमारी मुगलों और अंग्रेजों ने हिन्दू धर्म को तोड़ने के लिए एक साजिश के तहत डाली थी।


जातियां थी पर उनके मध्य प्रेम की एक धारा भी बहती थी, जिसका कभी कोई जिक्र नहीं करता।


अगर जातिवाद होता तो राम कभी शबरी के जूठे बेर नहीं खाते......
रत्नाकर महर्षि वाल्मीकि के नाम से ना पूजे जाते।


             जाति में मत बिखरिए, धर्म से जुड़िए..... 
                              देश जोड़िए


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह