दिल्ली प्रदेश सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए  शराब बिक्री का फैसला - खारी जी

दिल्ली प्रदेश सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए  शराब बिक्री का फैसला - खारी जी


दिल्ली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एसके खारी जी ने कहा - कल जो शराब के ठेके खोले गए उसकी वजह से पूरी दिल्ली में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई l हर शराब के ठेके के पास हजारों लोगों की भीड़ जुट गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई,  आखिर में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा l कई जगह ठेकों के शटर डाउन करने पड़े जब जाकर स्थिति कुछ सामान्य हो पाई, मेरा दिल्ली की जनता की तरफ से यह केजरीवाल सरकार से अनुरोध है, कि वह शराब के ठेके खोले गए इस फैसले पर पुनः विचार करें व इस फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस ले l हमें यह लगता है कि जो 40 दिनों तक लोग अपने घरों में रहे लॉक डाउन में जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कंट्रोल में है हमें डर है कि कहीं यह 40 दिनों  की मेहनत बेकार ना हो जाए,  जैसा कि पिछले 4 दिनों में देखा गया है कि देशभर में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं व कल एक ही दिन मे 3600 से जायदा केस आये है l इस सब को देखते हुए यह लगता है कि हमारी थोड़ी सी लापरवाही कहीं हमें दूसरे देशों की तरह लाकर खड़ा ना कर दे, मेरा दिल्ली सरकार से अनुरोध है, कि वह तुरंत प्रभाव से शराब की दुकानों पर किए गए फैसले को वापस ले और कम से कम 31 मई तक शराब की दुकानों को बंद रखें इसी के साथ मैं दिल्ली की जनता को हिदायत व अनुरोध करता हूं कि वह भी इस बात को अच्छे से समझे कि साथियों "जान है तो जहान है" हम सब अच्छे रहेंगे स्वस्थ रहेंगे तो शराब आप आगे भी ले सकते हैं l हमारी इस गलती की वजह से जैसा कि कल हुआ है कहीं कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से ना फैलने लगे,  जिससे हमें अपने ही किए की खामियाजा अपने आपको. अपने परिवार को वह देश को  झेलना पड़े l तो सभी देशवासी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें, चेहरे को कवर करके रखें हाथों को बार-बार पानी साबुन से धोएं व घर पर रहे बहुत जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाएं l माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉक डाउन के चलते दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें सभी अपने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को अवश्य डाउनलोड करें, ताकि हमें जानकारी मिलती रहे, कि हम स्वस्थ हैं हमारे आसपास के लोग भी स्वस्थ हैं ओर अगर  कोई करोना संक्रमित केस है तो कहां पर है कितनी दूरी पर है l


Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात