इस महामारी के समय एस के खारी जी के साथ उनकी टीम के लोग गरीबों को पहुंचा रहे भोजन की व्यवस्था

दिल्ली, कोरोना महामारी के चलते आज 500 खाने के पैकेट स्वयं श्री एस के खारी जी के द्वारा ईस्ट विनोद नगर,  कल्याण बॉस व खिचड़ीपुर झुग्गियों के गरीब लोगों में बांटे गए l श्री एस के खारी जी के साथ उनकी टीम के भाई मुकेश ठाकुर, अनिल भाटी विपिन भाटी व ब्रज चौधरी शामिल रहे l खाना श्री एस के  खारी जी द्वारा चलाई जा रही "जन सेवा रसोई" के द्वारा तैयार किया गया l श्री खारी जी भारतीय जनता पार्टी -bjom जिला मयूर विहार के जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं व  एस के खारी जी काफी दिनों से गरीब व असहाय लोगों की इस कोरोना से चल रही महामारी में मध्य बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं l वह जरूरतमंद लोगों को दवाइयां,  मास्क व कपड़े वितरित कर रहे हैं,  श्री खारी जी मयूर विहार फेस 2 दिल्ली के निवासी हैं l


Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात