जनपद गाजियाबाद में पहली बार करोना योद्धाओं के रूप में पत्रकारों का सम्मान निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार ने किया

जनपद गाजियाबाद में पहली बार करो ना योद्धाओं के रूप में पत्रकारों का सम्मान निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार जी ने किया।                                    निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार ने खोड़ा के पत्रकारों को  कोरोना महामारी योद्धा के रूप मे  सम्मानित किया। पत्रकारों प्रोत्साहन के रूप में उनकी  सुरक्षा हेतु मास्क, सैनेटाइजर और गमछा देकर सम्मान  किया ललित जी ने  पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार जनता की बात और उनकी समस्याएं अब समाचारों के माध्यम से अधिकारियों और शासन तक पहुंचाते हैं इस मुश्किल घड़ी में भी वह अपना कर्तव्य नहीं  भूल रहे हैं इसलिए इनका सम्मान सबसे महत्वपूर्ण है ललित कुमार  ने मंगलवार शाम को खोड़ा में कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकारों का सम्मान किया  इस मौके पर   मुकेश गुप्ता समाचार 24  के वरिष्ठ पत्रकार का, दैनिक कलम हिन्दुस्तानी के सम्पादक नय्यर अली ज़ैदी का, शाह टाइम्स के जिला ब्यूरो लाखन सिंह का, क्रांति जागरण के ब्यूरो चीफ राज कुमार यादव का, गगन मंच के सम्पादक आइडी शर्मा का, कलम हिन्दुस्तानी के पत्रकार नेत्रपाल बघेल का, हमारा विवेक के पत्रकार सुनील कुमार प्रजापति और हमारा विवेक के संपादक विपिन भदौरिया मौजूद रहे  इन सभी पत्रकारों को ललित जी ने गमछा, सैनेटाइजर और मास्क देकर उनका उत्साहव‌र्द्धन किया। इस मौके पर सभासद उमेश सिहं रिंकू ठाकुर वार्ड नम्बर 34,  सोनू सभासद वार्ड नम्बर 4 समाज सेवक पवन मेहता आदि उपस्थित रहे।उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से लोगों से कहा कि इस आपदा के समय में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा उठाए गए कदम का समर्थन करते हुए घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  करें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा