खोड़ा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती  रीना गजेंद्र भाटी ने खोड़ा के पत्रकारों को  कोरोना महामारी योद्धा के रूप मे  सम्मानित

खोड़ा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती  रीना गजेंद्र भाटी ने खोड़ा के पत्रकारों को  कोरोना महामारी योद्धा के रूप मे  सम्मानित किया। पत्रकारों प्रोत्साहन के रूप में उनकी  सुरक्षा हेतु मास्क, सैनेटाइजर और गमछा देकर सम्मान  किया रीना गजेंद्र भाटी ने  पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार जनता की बात और उनकी समस्याएं  समाचारों के माध्यम से अधिकारियों और शासन तक पहुंचाते हैं इस मुश्किल घड़ी में भी वह अपना कर्तव्य नहीं  भूल रहे हैं इसलिए इनका सम्मान सबसे महत्वपूर्ण है और माननीय सुनील शर्मा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी इसी कड़ी में  चेयरमैन प्रतिनिधि  योगेश भाटी ने कहा खोड़ा में कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकारों का सम्मान  करना हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है और इस मुश्किल घड़ी में हम खोड़ा के प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़े हैं उन्होंने सुनील शर्मा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना के साथ साथ उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में गरीबों को राशन भी बांटा वहीं निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार  ने कहा  पत्रकार  देश के चौथे स्तंभ होते हैं  मैं इन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जो निडर होकर  इस भयानक महामारी में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं इसके साथ-साथ उन्होंने  माननीय विधायक सुनील शर्मा को भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर   मुकेश गुप्ता समाचार 24  के वरिष्ठ पत्रकार का, दैनिक कलम हिन्दुस्तानी के सम्पादक नय्यर अली ज़ैदी का, शाह टाइम्स के जिला ब्यूरो लाखन सिंह का, क्रांति जागरण के ब्यूरो चीफ राज कुमार यादव का, गगन मंच के सम्पादक आइडी शर्मा का, कलम हिन्दुस्तानी के पत्रकार नेत्रपाल बघेल का, हमारा विवेक के पत्रकार संदीप सिंह हमारा विवेक के पत्रकार सुनील कुमार प्रजापति और हमारा विवेक के संपादक विपिन भदौरिया हिंदी खबर के पत्रकार रविंद्र गुप्ता और विकास शर्मा मौजूद रहे   पत्रकारों के अलावा इस मौके पर इस मौके पर सभासद रजनीश उर्फ गोलू  बलवीर चौहान, घनशयाम तिवारी, मुकेश गिरी, प्रमोद कुमार, सभासद, रजनीश सिंह, सभासद, राकेश गुप्ता मण्डल अद्यक्ष, जीतुराय,आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा