निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार ने सेवा दिवस के रुप में मनाया विधायक सुनील शर्मा का जन्म दिवस

निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार सोशल टाइम पालन करते हुए घर में रहकर सेवा दिवस के रूप में मनाया विधायक सुनील शर्मा का जन्मदिन उन्होंने अपने निवास स्थान पर के जन्मदिवस पर गरीबों गरीब परिवारों को बाटा राशन  राशन की किट में उन्होंने किलो आटा  किलो चावल  तेल और दाल दी इस मौके पर ललित कुमार ने कहा कि  इस भयानक महामारी में हम सब को संयम बरतना चाहिए और  लॉक डाउन का पालन करना चाहिए लॉक डाउन का पालन करके हम अपने साथ-साथ अपने परिवार और अपने देश को भी इस भयानक बीमारी से बचा पाएंगे और इस पर व्यापार विजय  आएंगे उन्होंने कहा कि इस कोरोना जैसी भयानक महामारी के दौरान विधायक जी ने संपूर्ण खोड़ा  नगरपालिका का ध्यान रखते हुए राशन और पके हुए भोजन की व्यवस्था की थी जिसे गरीब परिवारों की मदद हो सकी ललित कुमार में एक बार फिर पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ है और वह कोरोना योद्धा साबित हो रहा है साथ-साथ उन्होंने पुलिस प्रशासन की भी तारीफ की इस मौके परजो लोग उपस्तिथ रहे, उनमे, जय करण यादव, मुकेश गिरी, वलवीर चौहान, सतीश मिश्रा, जीवन तड़ागी,हरेंद्र चौधरी, सुनील प्रजापति विपिन भदोरिया संदीप सिंह  हर्ष यादव सचिन आदि लोग उपस्थित रहे


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा