सनातन सांस्कृतिक परिवार ने नयी सोच और नये अंदाज़ मे जनमानस सेवा करने की पहल की

सनातन सांस्कृतिक परिवार ने नयी सोच और नये अंदाज़ मे जनमानस सेवा करने की पहल कीसनातन सांस्कृतिक परिवार ट्रस्ट ने खोड़ा के 101 परिवार को लिया गोद


खोड़ा। सनातन सांस्कृतिक परिवार संस्था के संस्थापक एवं जाट विकास समिति खोड़ा के संस्थापक भाजपा के वरिष्ठ एवं युवा नेता पृथ्वी सिंह डागर माहराज जी खोड़ा मे समाज सेवा करने मे सबसे अलग नज़र आते हैं। वैश्विक आपदा के समय देश मे लाॅकडाउन लगते ही खोड़ा मे राहत सामग्री असहाय लोगों तक पंहुचाने का सराहनीय कार्य किया। उसके बाद खोड़ा के सभी गणमान्य लोग भी अपने अपने स्तर से जनमानस सेवा मे लग गये। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में कोई भूखा न सो जाय, इसके लिए उत्तर उत्तर की खोड़ा नगर पालिक परिषद क्षेत्र  में नर सेवा के होड़ लग गयी है। अब तक लगभग सभी असहाय  लोगों तक यह सेवा विभिन्न संगठनों के माध्यम से पहुंच रही है। 
           खोड़ा में लॉकडाउन थ्री में कुछ संगठनों ने अलग अलग तरह से नर नारायण सेवा की जिम्मेदारी संभाल ली है। सनातन सांस्कृतिक परिवार ने खोड़ा के 101 परिवार को गोद लेकर एक बहुत बड़ा सराहनीय कार्य किया है। संस्था के संस्थापक पृथ्वी सिंह माहराज का कहना है कि लाॅकडाउन के बाद भी जब तक 101 परिवार की जीवन की गाड़ी पटरी पर नही आ जाती इनके रोज़गार शुरू नही हो जाते तब तक हमारी संस्था इनके घर के सभी खर्च जैसे बच्चों की शिक्षा, कपड़े, राशन, गैस, घरों का किराया बिजली का बिल और इन सबकी हारी बिमारी को सहन करेगी। सनातन सांस्कृतिक परिवार मे संस्थापक  पृथ्वीराज महाराज जी,सह संस्थापक लक्ष्मण रावत जी, 
सह संस्थापक शोभित हरि ओम, संरक्षक  डॉ हेमराज महाराज जी, संरक्षक बलवीर यादव जी (बल्ले पहलवान )
, संरक्षक एवं प्रचारक जयपाल पुंडीर जी,संरक्षक रामबाबू शर्मा जी, संरक्षक रामवीर उपाध्याय जी (बाबा), अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता जी, उपाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता जी, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार जी, उपाध्यक्ष केशव दत्त जोशी जी, महासचिव मुरारी साहू जी, महासचिव सोनू जोशी जी, सचिव रतन सिंह, सचिव विजय गौर जी, सचिव पंकज बिष्ट जी, सचिव सोनू जी, संगठन मंत्री हेमंत जोशी जी, सह संगठन मंत्री शिवा नागराज जी और कोषाध्यक्ष ललित गुप्ता जी आदि हैं। 
           अगर खोड़ा के सभी सक्षम व्यक्ति, समाजिक संस्थाएं और जनता के प्रतिनिधि भी इसी तरह जनमास सेवा मे उतर जाये तो कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहेगा कोई भी लाॅकडाउन से नही घबरायेगा सभी बे फिक्र होकर घरों मे रहकर कोरोना वायरस से जमकर मुकाबला करेगें। इस तरह सभी असहाय लोग डिप्रेशन का शिकार होने से बचे रहेंगे। सनातन सांस्कृतिक परिवार की नयी सोच नये अंदाज की मानव सेवा को दैनिक कलम हिन्दुस्तानी परिवार हृदय की गहराइयों से सैल्यूट करता है।


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा