विधि का विधान

एक दिन गरुड़ उड़ते हुए शभीक आरण्यक पर से होकर जा रहे थे। उड़ते हुए उनकी दृष्टि शिला पर बैठे हुए एक कपोत पर पड़ी। वह डर के मारे थर-थर कांप रहा था। देखकर गरुड़ नीचे उतरे। उसकी दयनीय दशा देखकर उनका हृदय करुणा से भर गया। उन्होंने कपोत से पूछा- 'तुम इस तरह क्यों कांप रहे हो? तुम्हें कोई कष्ट है या फिर किसी का भय है? कपोट  ने नतमस्तक होकर कहा- 'देव, कुछ समय पहले इधर से होकर यमराज गये हैं। जाते समय उन्होंने मेरी ओर देखा और देखकर हंसने लगे। मैंने उनसे अकारण ही हंसने का कारण पूछा तो वे बोले - 'बड़े आनन्द से इधर उधर फुदक-फुदक कर इठला रहा है क्योंकि तुझे इस बात का पता नहीं है कि कल प्रात: काल एक काला नाग तुझे उदरस्थ कर जायेगा। तेरे जीवन का एक दिन भी शेष नहीं है। कहकर वे चले गये। उसी क्षण से मेरे हृदय मेें मृत्युभय समा गया है। यही कारण है कि मैं सोच सोच कर कांप रहा हूं।गरुड़ को उस पर दया आ गई। वे यमराज की चुनौती को स्वीकार करते हुए कपोत को अपने पंजों में दबाकर गंधमादन पर्वत की ओर लेकर चल पड़े। हजारों मील की उड़ान भरने के पश्चात् गरुड़ ने कपोत को एक सरोवर के किनारे बैठाते हुए कहा-'अब तुम निश्चित होकर जीवन व्यतीत करो, यहां मृत्यु नहीं आयेगी।कपोत को वहां छोड़कर गरुड़ यमलोक पहुंचे। यमराज अपने आसन पर विराजमान थे। गरुड़ यमराज से उपहास भरे स्वर में बोले-मैंने आपके विधान को पलट दिया है यमराज। कपोत को, जिसे आपने उसकी मृत्यु की सूचना दी थी, उसे मैं उसके निवास स्थान से हजारों मील दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ आया हूं। सर्प वहां पर हैं नहीं, उदरस्थ कौन करेगा?यमराज ने गरुण को सत्कारपूर्वक बिठाया और चित्रगुप्त से कपोत संबंधी सूचना प्रस्तुत करने को कहा। चित्रगुप्त ने लाकर जन्म-मरण लेखा पुस्तक खोली और अवलोकन करते हुए बताया-'देव, उस कपोत को अपने घर से हजारों मील दूर गंधमादन पर्वत के सरोवर तट पर आज प्रात: काल सर्प के द्वारा उदरस्थ किये जाने का विधान लिखा था, सो वह यथा समय पूरा हो गया। चित्रगुप्त की बात सुनकर गरुड़ आश्चर्यचकित रह गये।यमराज ने उन्हें आश्चर्य में डूबे हुए देखकर कहा - 'काल ने आपकी अनुकम्पा बन कर कपोत को उस स्थान पर पहुंचा दिया जहां उसकी मृत्यु निर्धारित थी। घोंसले में ही बैठे रहने से उसका भाग्य विधान सही न बैठता। आपकी दया काल का निमित्त कारण बन गई।


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह