युवा समाज सेवा समिति कर रही लॉकडाउन में गरीबों की मदद

युवा समाज सेवा समिति कर रही लॉकडाउन में गरीबों की मदद


ग़ाज़ियाबाद: खोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई वर्षों से हर तरह से समाज सेवा में तत्पर युवा समाज सेवा समिति (रजि०) जनता की सेवा करती रही है। एक बार फिर यह समिति कोरोना जैसी महामारी में क्षेत्र के गरीब, दिहाड़ी मजदुर वाले गरीब लोगों की सुखा व बना खाना बांटकर हर संभव मदद करने को लेकर सुर्ख़ियों में है। इस समिति के अध्यक्ष व खोड़ा मकनपुर नगरपालिका परिषद् से वार्ड 34 से सभासद उमेश सिंह उर्फ़ रिंकू ठाकुर खुद की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए प्रतिदिन अन्य लोगों को भी घर से न निकलने व नियमों का पालन करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। समिति ने पहले भी कई तरह के कीर्तिमान स्थापित किये हैं। समिति के पदाधिकारी महासचिव पवन मेहता, राजीव, मुकेश पासवान, कुंदन कुमार, उमंग गुप्ता, बंटी, हीरालाल, कैंडी कुंदन समेत बहुत से कार्यकर्ता सामाजिक दुरी का ख्याल रखते हुए हर तरह से लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं। covid-19 के अंतर्गत जहाँ एक ओर गरीब जनता रोजगार न होने के कारण भूख से परेशान है वही दूसरी ओर व्यापार व रोज़गार हेतु दूकान न खोलने की अनुमति व ऐसे में दारु के ठेके खोलने की अनुमति देने का यह समिति विरोध करती है।


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा