लगातार खोड़ा नगर पालिका के सभासदों को दिया जा रहा है ज्ञापन
आज दिनांक 16/8/2020 खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने खोड़ा में पेयजल व्यवस्था हेतु खोड़ा के समस्त सभासदों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम को बढ़ाते हुए आज वार्ड नं 11 सभासद राजेंद्र सिंह, वार्ड नं 20 (रजनीश सिंह गोलू), से मुलाकात की गई खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने बताया कि सभासद जो कि अपने वार्ड के चुने हुए प्रतिनिधि हैं! अपने वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते पानी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनकी भागीदारी अति आवश्यक है!जिसको देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि खोड़ा के सभी सम्मानित सभासदों को ज्ञापन पत्र सौंपा जाने एवं निवेदन किया जा रहा है कि आप सभी सभासद गण भी अपने स्तर पर इस विषय को लेकर आगे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराए! वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते वार्ड की जनता की उम्मीदें आप लोगों के ऊपर पर टिकी हुई है! खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में खोड़ा कॉलोनी में पीने के पानी के विषय को लेकर एसोसिएशन खोड़ा कॉलोनी के प्रत्येक सभासद से मिलकर इस विषय को मजबूती से उठाने का निवेदन कर रही है ! साथ में रविकांत भारद्वाज (कार्यकारी अध्यक्ष) दीपचंद द...