खोड़ा नगर पालिका के सभासदों को दिया ज्ञापन


खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने खोड़ा में पेयजल व्यवस्था हेतु खोड़ा के समस्त सभासदों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम को बढ़ाते हुए आज वार्ड नं 7 सभासद श्रीमती सिमपी सिंह, वार्ड नं 9 विनोद यादव, 


वार्ड नंबर 15 के सभासद अमीचंद यादव , 


वार्ड नंबर 24 के सभासद श्रीमती चंद्रा देवी,


एवं वार्ड नंबर 10 रामवीर यादव, से मुलाकात की गई खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ! ने बताया कि सभासद जो कि अपने वार्ड के चुने हुए प्रतिनिधि हैं! अपने वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते पानी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनकी भागीदारी अति आवश्यक है!जिसको देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि खोड़ा के सभी सम्मानित सभासदों को ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा एवं निवेदन किया गया आप सभी सभासद गण भी अपने स्तर पर इस विषय को लेकर आगे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराए! वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते वार्ड की जनता की उम्मीदें आप लोगों के ऊपर पर टिकी हुई है!


खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में खोड़ा कॉलोनी में पीने के पानी के विषय को लेकर एसोसिएशन खोड़ा कॉलोनी के प्रत्येक सभासद से मिलकर इस विषय को मजबूती से उठाने का निवेदन करेगी जिस प्रकार से खोड़ा में पेयजल की व्यवस्था ना होने के कारण क्षेत्र की जनता इस बड़ी समस्या जूझ रही है! इन बातों से उन्हें अवगत कराया जाएगा एवं उन से अनुरोध किया जाएगा जब तक प्रशासनिक रूप से खोड़ा कॉलोनी में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक बोरिंग कराए जाने पर किसी भी प्रकार की पर्ची ना काटी जाए! जिससे क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो! खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि एसोसिएशन आगे भी क्षेत्र के प्रमुख लोगों से मिलकर इस विषय पर उनसे समर्थन एकत्रित करेगी जिससे जल्द क्षेत्र के अंदर पीने के पानी की व्यवस्था का लाभ खोड़ा कॉलोनी के 12 लाख परिवारों को मिल सके!


एसोसिएशन के महासचिव दीपचंद ने बताया कि एसोसिएशन जल्द ही क्षेत्र के विधायक जी से मिलकर उन्हें भी क्षेत्र की इस बड़ी समस्या से अवगत कराएगी! साथ में रविकांत भारद्वाज (कार्यकारी अध्यक्ष) 


दीपचंद देवतल्ला (महासचिव)


दीपक पांडे(सचिव) हरीश चंद्र( सचिव) उमेश सिंह (कोषाध्यक्ष) श्याम सुंदर (सोशल मीडिया प्रभारी)


ललित मिश्रा (सह कोषाध्यक्ष) बबीता शर्मा (कार्यकारिणी सदस्य)


कविता रौतेला (कार्यकारिणी सदस्य) रेखा राणा (कार्यकारिणी सदस्य)


ध्यान सिंह (कार्यकारिणी सदस्य) 


महेश जोशी (सह कार्यालय प्रभारी) सदस्य नारायण सिंह बिष्ट (प्रचार सचिव) पंकज पाल (अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ) 


पंकज जीना (कार्यकारिणी सदस्य)


Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात