लगातार खोड़ा नगर पालिका के सभासदों को दिया जा रहा है ज्ञापन

आज दिनांक 16/8/2020


खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने खोड़ा में पेयजल व्यवस्था हेतु खोड़ा के समस्त सभासदों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम को बढ़ाते हुए आज


 वार्ड नं 11 सभासद राजेंद्र सिंह, 


वार्ड नं 20 (रजनीश सिंह गोलू), 


से मुलाकात की गई खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने बताया कि सभासद जो कि अपने वार्ड के चुने हुए प्रतिनिधि हैं! अपने वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते पानी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनकी भागीदारी अति आवश्यक है!जिसको देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि खोड़ा के सभी सम्मानित सभासदों को ज्ञापन पत्र सौंपा जाने एवं निवेदन किया जा रहा है कि आप सभी सभासद गण भी अपने स्तर पर इस विषय को लेकर आगे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराए! वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते वार्ड की जनता की उम्मीदें आप लोगों के ऊपर पर टिकी हुई है!


खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में खोड़ा कॉलोनी में पीने के पानी के विषय को लेकर एसोसिएशन खोड़ा कॉलोनी के प्रत्येक सभासद से मिलकर इस विषय को मजबूती से उठाने का निवेदन कर रही है ! 


साथ में रविकांत भारद्वाज (कार्यकारी अध्यक्ष) 


दीपचंद देवतल्ला (महासचिव)


दीपक पांडे(सचिव) हरीश चंद्र( सचिव) उमेश सिंह (कोषाध्यक्ष) श्याम सुंदर (सोशल मीडिया प्रभारी)


ललित मिश्रा (सह कोषाध्यक्ष) बबीता शर्मा (कार्यकारिणी सदस्य)


कविता रौतेला (कार्यकारिणी सदस्य) रेखा राणा (कार्यकारिणी सदस्य)


ध्यान सिंह (कार्यकारिणी सदस्य) 


महेश जोशी (सह कार्यालय प्रभारी) सदस्य नारायण सिंह बिष्ट (प्रचार सचिव) पंकज पाल (अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ) 


पंकज जीना (कार्यकारिणी सदस्य)


Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा