Posts

Showing posts from February, 2021

कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा गोड़, डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ गौतम बैनर्जी, आरती सिंह ने स्वयंसेवको को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Image
ग़ाज़ियाबाद। एमएमएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय वार्षिक शिविर का चौथा दिवस प्रार्थना से शुरू हुआ। प्रथम सत्र ड्रिल तथा शारीरिक व्यायाम के साथ शुरू हुआ, जिसमे आदित्य कुमार तिवारी, देवांश आर्या और अंतिम शर्मा ने योगदान दिया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के पार्क में श्रमदान किया गया। स्वयंसेवकों ने बहुत मेहनत और लगन से कार्य किया। आज रोड सेफ्टी जागरूकता रैली निकाली गई।जागरूकता रैली महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से शुरू हुई और राकेश मार्ग होते हुए दौलतपुरा से वापस महाविद्यालय के लिए क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई। रैली में स्वयंसेवको ने रोड पर चल रहे बिना हेलमेट, सीटबेल्ट आदि वाहनों को रोकते हुए रोड सेफ्टी के बारे में बताते हुए जागरूक किया। शिविर के द्वितीय सत्र में नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में 24 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया वही गायन प्रतियोगिता में 29 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में कॉलेज के इतिहास विभाग से डा ईशा शर्मा, भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ हेमेंद्र यादव और श्री आलोक त्रिवेदी जी र

नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगरपालिका परिषद वार्ड नंबर -29 सभासद पंकज त्रिपाठी को दिया ज्ञापन

Image
नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नं-29 सभासद पंकज त्रिपाठी से मिलकर कालोनी के लिए एक एम्बुलेन्स व शव वाहन, व शमशान भूमि के लिये ज्ञापन दिया,कॉलोनी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले की है कॉलोनी में समुचित चिकित्सा व्यवस्था  न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कालोनी का अपना कोई शमशान भूमि न होने के कारण अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए दिल्ली या गाजियाबाद पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है संस्था के पदाधिकारियों ने   मिलकर इस समस्या को अवगत कराया, सभासद ने जल्द ही इस समस्या का हल निकालने के लिये बोर्ड बैठक  में मुद्दा उठाया जाएगा इस अवसर पर सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे,  

अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली आयशा मकरानी 25 फरवरी के दिन रिवरफ्रंट साबरमती नदी में छलांग लगा दी.

Image
 अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली आयशा मकरानी 25 फरवरी के दिन रिवरफ्रंट साबरमती नदी में छलांग लगा दी. आत्महत्या करने से पहले उसने अंतिम वीडियो बनाया, जिसमें उसके पति को आजाद कर रही है, इस तरह हंसते -हंसते वीडियो बनाया और मौत को गले लगा लिया. आयशा के आत्महत्या करने की खबर सुनंने के बाद लाखों परिवार सकते आ गए हैं. मरने से पहले आयशा ने अपने माता-पिता से बात की थी. इस ने अपने मां-बाप से मरने के लिए इजाजत मांगी थी. आयशा मकरानी की आत्महत्या केस में उसके पिता लियाकत अली ने रिवरफ्रंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें अपनी बेटी आयशा उर्फ़ सोनू की शादी साल 2018 में राजस्थान के रहने वाले आरिफ खान के साथ हुयी थी. शादी के बाद आयशा के ससुराल वाले और उसका पति दहेज़ के लिए तंग करते थे. साल 2018 के दिसंबर महीने में उसका पति दहेज़ मांगकर झगड़ा किया और आयशा को उसके मायके रख गया. बाद में समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर समाधान किया और आयशा फिर से अपने ससुराल चली गयी लेकिन फिर से साल 2019 में आयशा को उसके ससुराल वाले मायके रख गए और आयशा अपने मां-बाप के साथ रहने लगी. 

एमएमएच कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विषेश शिविर

Image
  एमएमएच कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विषेश शिविर के दूसरे दिवस का प्रथम सत्र प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। आज के मुख्य अतिथि ग्रीन मैन ऑफ इंडिया 'विजयपाल बघेल' ने स्वयंसेवको को बधाई देते हुए कहा की हमारा पर्यावरण तभी स्वच्छ हो सकता है जब हम वनों की कटाई कम करें और पौधारोपण में अधिक से अधिक भाग लें। उन्होंने स्वयंसेवको को पौधरोपण के गुण सिखाते हुए और प्रेरित करते हुए महाविद्यालय में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया। कॉलेज के अन्य प्राध्यापक डॉ स्मृति रायजादा, डॉ डिम्पल विज, डॉ स्नेहलता, डॉ अल्पना रानी, डॉ क्रान्ति बोध और डॉ शैलेन्द्र गंगवार भी शिविर का हिस्सा बने। योगाचार्य सुदर्शन देव शर्मा ने स्वयंसेवको को योगा सिखाते हुए, आज के युवा के स्वास्थ्य से जुड़े योग और स्वास्थ्य को नुकसान देने वाले भोजन के बारे में बताते हुए कहा कि भारत जिस युवा पर गर्व करता है आज वही युवा बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है। शिविर के द्वितीय सत्र में आशुभाषण प्रतियोगिता की गई जिसमें 45 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल

नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा नगर पालिका वार्ड नंबर 24 सभासद प्रतिनिधि गजेंद्र नेगी को दिया ज्ञापन

Image
 नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नं -24 समासद प्रतिनिधित्व गजेंद्र नेगी से मिलकर कालोनी के लिए एक एम्बुलेन्स व शव वाहन, व शमशान भूमि के लिए कल्याणता दिया, कॉलोनी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हुए। की है कॉलोनी में समुचित चिकित्सा व्यवस्था न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कालोनी का अपना कोई शमशान भूमि न होने के कारण अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए दिल्ली या गाजियाबाद पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पड़ता है संस्था के पदाधिकारियों ने मिलकर इस समस्या को अवगत कराया, सभासद प्रतिनिधियों ने जल्द ही इस समस्या का हल निकालने के लिए बोर्ड की बैठक में मुद्दा उठाया होगा इस अवसर पर सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे,

बिना सर्वे किसी भी पात्र का राशन कार्ड न काटें : शरद बाजपेयी

Image
 बिना सर्वे किसी भी पात्र का राशन कार्ड न काटें : शरद बाजपेयी -------------------------------------------------------- * पात्रों के काटे गए राशन कार्ड व नामों को तत्काल जोड़े जाने को लेकर वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने डी.एस.ओ. विकास कुमार से की मुलाकात। * पात्रों के काटे गए राशन कार्ड व नामों को लेकर नाराजगी व्यक्त की । --------------------------------------------------------- इटावा, वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने सैकड़ों लोगों के राशन कार्ड बिना सर्वे के काटने व कुछ लोगों के नाम राशन कार्ड से काटने को लेकर डी.एस.ओ.विकास कुमार से अपनी नाराजगी व्यक्त की ।    भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि बिना सर्वे किसी भी पात्र राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड न काटा जाए व जिन पात्रों के नाम काटे हैं उनके नाम तत्काल जोड़े । शरद बाजपेयी ने कहा कि राशन कार्ड के सर्वे के लिए वार्ड वाइज सूची बनाए व सभासदों से सम्पर्क कर पात्र व अपात्रों का चयन करें तभी नाम काटें तो सही व पात्र राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड नहीं कटेगा और जनता को परेशान नहीं होना पड़ेगा, जनता किसी भी कीमत पर

एम.एम.एच. कॉलेज गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर का शुभारंभ

Image
ग़ाज़ियाबाद। एम.एम.एच. कॉलेज गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर का शुभारंभ एम.एम.एच. कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी, गाज़ियाबाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र में एम.एम.एच. कॉलिज के प्राचार्य व एन.एस.एस. के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार जैन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ यूसी शर्मा, चीफ प्रॉक्टर डॉ संजय सिंह, डॉ आर एस यादव, डॉ शेलेन्द्र गंगवार, डॉ दीप्ति रानी, डॉ सुता कुमारी, डॉ स्नेहलता, डॉ मंदिरा गुप्ता, डॉ रोजी मिश्रा, डॉ संजय मिश्रा, डॉ शुभाशिनी शर्मा, डॉ आभा दुबे, डॉ स्नेहलता गोयल, डॉ कामना यादव, डॉ डी के गौतम, डॉ मनमीत सिरस, डॉ अनुपमा गौड़ ने स्वयंसेवकों को शुभकानाएं दी। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के परम्परागत स्वागत रासेयो गीत और स्वागत गीत के साथ किया गया। प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को प्रेमस्वरूप स्मृति चिन्ह और फूल भेंट किए गए और कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी द्वारा प्राचार्य जी को पौधा भेंट किया गया। धर्मवीर ने भूतपूर्व स्वयंसेवक विकास सिंह को पौधा भेंट

गंगा एक्सप्रेस हाईवे मे गढ़ क्षेत्र के गांवों की जमीन का अधिग्रहण हुआ

Image
 गंगा एक्सप्रेस हाईवे मे गढ़ क्षेत्र के गांवों की जमीन का अधिग्रहण हुआ तहसील गढ़मुक्तेश्वर के किसान करेंगे मुख्यमंत्री से एक सर्किल रेट की मांग   हापुड़ ( गढ़मुक्तेश्वर)। जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के पोस्ट बहादुरगढ़ ग्राम सदरपुर के किसानो ने गंगा एक्सप्रेस हाईवे मे जा रही अपनी ज़मीन के लिए एक सर्किल रेट की मांग की है।              प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे जिले की सीमा से भी होकर गुजरेगा। इसमें हापुड़ व गढ़ क्षेत्र के गांवों की जमीन का भी अधिग्रहण हुआ है। गढ़ में तहसील प्रशासन बहादुरगढ़ क्षेत्र में भूमि के अधिग्रहण की पैमाइश में जुटे है।               किसानो ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अपनी जमीन के एक सर्किल रेट मांगने के लिए ज्ञापन सौंपने की तैयारी मे जुटे हैं।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रही प्रतियोगिताओ में प्रदेश के युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया

Image
ग़ाज़ियाबाद।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रही प्रतियोगिताओ में प्रदेश के युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन एच आर आई टी कॉलिज मेरठ रोड में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग़ाज़ियाबाद में राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल जी रहे।राघवेन्द्र सिंह आरटीओ(प्रवर्तन),आरके सिंह आरटीओ(प्रवर्तन),रामानंद कुशवाह एसपी ट्रैफिक,अरुण कुमार आरटीओ आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में उच्च शिक्षा की कक्षाओं में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में  विजयी छात्र-छात्राओं  को समापन समारोह में सम्मानित किया गया। एम.एम.एच. कॉलेज, गाज़ियाबाद की छात्रा अमानी मलिक, बी.ए. द्वितीय वर्ष ने पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में शाइना सैफी, बी.ए. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा दीपा रानी, बी.ए. द्वितीय वर्ष को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने तीनों छात्राओं को बधाई दी और ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।यह तीनों छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम

भाजपा नेत्री भक्ति सिंह ने राजेन्द्र नगर में समर्पण देवालय पर एक श्री श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन एवं भण्डारे का आयोजन किया।

Image
 भाजपा नेत्री भक्ति सिंह ने राजेन्द्र नगर में समर्पण देवालय पर एक श्री श्याम बाबा का भव्य  संकीर्तन एवं भण्डारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद श्री अनिल अग्रवाल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल  साहिबाबाद विधायक श्री सुनील शर्मा, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, श्री सच्चिदानन्द शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष रनिता सिंह एवं इंदु जौहरी, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता शर्मा, संयोगिता त्यागी, मंडल अध्यक्ष मदन राय, मंडल अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी अपनी टीम के साथ, पार्षद सरदार सिंह भाटी, पार्षद आनंद गुप्ता, महानगर कार्यकारिणी सदस्य प्रेम त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर, राजेन्द्र काकोरिया, रवीना सिंह, अमृता सिंह, राज जैन, सुषमा नागर, मंजू शर्मा, मनु गोस्वामी, अन्नू चौधरी, प्रतिभा सिंह, अंजना त्यागी, प्रीति भरद्वाज, इंदु तोमर, सुनीता चौहान, प्रियंका पांडे, नीलम त्यागी, हरिओम गुप्ता  एस. पी. सिंह, रोहित बंसल, आशुतोष शर्मा, प्रमोद राघव, नीलम राघव,सुमन गीगु, अनुपमा रघुवंशी, प्रीति शर्मा एवं महानगर सोशल मीडिया प्रभारी आनन्द कालरा ने बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगा बाबा का आशीर्वाद प्राप

मृतक घोषित होने के बाद निकला व्यक्ति जिंदा

Image
 उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक हैरान करने देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. युवक की शिनाख्त के बाद सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. लेकिन कुछ देर में पता चला कि मृत युवक तो जिंदा है और वह अपने कस्बे के चौराहे पर चाय पी रहा है. बता दें कि सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के धनौती रेलवे क्रासिंग के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था. इस शख्स को कुछ लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी सलेमपुर भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में एक शख्स ने इस शख्स की पहचान करते हुए इसे श्रीनगर गांव का फुलेश्वर बताया. इसी व्यक्ति ने श्रीनगर गांव में सूचना पहुंचा दी कि इस गांव के फुलेश्वर जिसकी उम्र 55 साल है, उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई है.आनन-फानन में फुलेश्वर का बेटा रविन्द्र कुछ लोगों के साथ अस्पताल पहुंचा तो शव देखकर रोने लगा. बेटे रविन्द्र ने भी शव की शिनाख्त कर दी. इसके बाद सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बेटा रविन्द्र भी मोर्चरी गया. दूसरी तरफ गांव में फ

शादी में थूक लगाकर बना रहा था रोटी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
 थूक लगाकर रोटी बनाने वाले इस 1 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि रोटी बनाए जाने के दौरान एक शख्स लगातार रोटी के ऊपर थूक रहा है. म में हुए शादी समारोह का है.थूक लगाकर रोटी बनाने वाले इस 1 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि रोटी बनाए जाने के दौरान एक शख्स लगातार उसके ऊपर थूक रहा है. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ मेरठ हिंदू जागरण मंच ने दावा किया कि यह मेडिकल थाने इलाके के आरोमा गार्डेन में हुई शादी समारोह का है.वीडियो को लेकर हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना मेडिकल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इसके बाद रोटी बनाने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी. सचिन सिरोही की मानें तो यह वीडियो जब उनके मोबाइल तक पहुंचा तो उन्होंने इसका पता लगाया. उन्हें जानकारी मिली की वीडियो मेरठ के एक ही एक बैंक्वेट हॉल की है.हालांकि उस वक्त ये साफ नहीं था कि वीडियो कब की है और इस वीडियो में रोटी बनाने वाला शख्स कौन है.  लेकिन सचिन सिरोही ने दावा किया था कि उस आरोपी का नाम सोहेल है. हिंदू जागरण मंच ने मांग की ह

जन धन समृद्धि को-ऑपरेटिव सोसाइटी की शाखा का हुआ उद्घाटन

Image
 जनधन समृद्धि को ऑपरेटिव सोसाइटी की नई शाखा का उद्घाटन गली नंबर 1 मंगल बाजार सब्जी  मार्किट खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद का उद्घाटन के.के .शुक्ला उपाध्यक्ष भाजपा पश्चिम क्षेत्र ने फीता काटकर किया इस अवसर पर सभासद शशि भूषण मिश्रा सभासद पंकज त्रिपाठी राजेश पांडे,दयानंद मिश्रा, बृजेश पांडेय ,पप्पू  त्रिपाठी ,सतीश मिश्रा,हरीश चंद्र सिंह एडवोकेट जगदंबा प्रसाद ओझा,दयाराम शुक्ला, सूर्य प्रकाश सिंह, पवन मिश्रा, संदीप सिंह ,सुनील प्रजापति,व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे!

आज खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन

Image
(के आर ए) द्वारा खोड़ा कॉलोनी में साफ सफाई एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा ना उठाने पर खोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष एवं खोड़ा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया (के आर ए) अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता खोड़ा नगर पालिका अध्यक्ष रीना भाटी  से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा ओर जल्द खोड़ा कॉलोनी में सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने का आग्रह किया गया! जिससे आमजन को कोई समस्या का निदान हो सके एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया नगर पालिका के जेई श्री मदन पाल जी द्वारा  सोमवार तक का समय दिया गया है सोमवार के बाद समस्या का समाधान नहीं होता तो एसोसिएशन प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी ज्ञापन सौंपने में दीपचंद देवतल्ला, शुबला सलूजा, ललित, फौजी गणेश, हरिश्चंद्र, गिरीश सुंद्रियाल, महेश चंद्र, पंकज पाल, उमेश सत्यपाल, श्याम सुंदर सिंह, रेखा राणा, कविता रौतेला, पूनम शर्मा, सुनीता देवी, सुनीता राय, कांता पवार, अभिषेक मिश्रा पवन अवस्थी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे,

शिवराज सिंह यादव ने आज जेड़ा में लगाई किसान चौपाल

Image
 केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संसद में पारित किए तीनों काले कानूनों के खिलाफ शिवराज सिंह यादव ने आज जेडा मैं किसान चौपाल लगाई तथा किसानों को तीनों काले कानून को विस्तृत रूप से समझाया तथा आश्वासन दिया कि वह किसानों के इस लड़ाई में किसानों के कंधों से कंधा मिलाकर खड़े हैं इस चौपाल में हजारों की संख्या में किसानों ने पहुंचकर शिवराज सिंह जी को सुना तथा काले कानूनों को समझा और तीनों काले कानूनों को वापस करने की मांग की

हाथों पर मेहंदी रचने से पहले दुनिया से ही विदा हो गई

Image
 हाथों पर मेहंदी रचने से पहले ही बदायूं की रहने वाली सिमरन इस दुनिया से ही विदा हो गई। उसका मंगेतर मनीष भी मथुरा जिले में हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। चार महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। 13 मई को सिमरन और मनीष शादी के बंधन में बंधने वाले थे। लेकिन शनिवार को राया क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दोनों की जान चली गई। इस हादसे में सिमरन के छोटे भाई और बहन की भी मौत हो गई है। मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर शनिवार तड़के राया कोयल रेलवे फाटक के पास ट्रक में पीछे से ओमनी वैन घुस गई थी। सड़क हादसे में बदायूं निवासी प्रभाकर शर्मा की पुत्री सिमरन (20), काजल शर्मा (14) व पुत्र रोहित शर्मा (18) और सिमरन का मंगेतर मनीष (22) पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांव रिठौरा, बरेली की मौत हो गई, जबकि प्रभाकर शर्मा, उनकी पत्नी नीलम (41), बेटी मुस्कान (16) और वैन चालक अमरपाल (42) पुत्र वासुदेव घायल हो गया। ये लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। 

खोड़ा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है।

Image
        खोड़ा नगर पालिका परिषद की सफाई कर्मचारियों द्वारा वेतन ना मिलने पर 15 फरवरी से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है कर्मचारियों का कहना है नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी एवं पालिका परिषद चेयरमैन की आपसी कलह से के कारण के कारण वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिसके कारण प्रगति विहार, प्रशांत गार्डन के सभी व्यापारी लगे कूड़े के ढेरों से अधिक परेशान हैं कर्मचारियों का कहना है की हड़ताल के कारण उनकी अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है और लोग बाग बीमारियों से परेशान है तो उसका इलाज भी नहीं करवा पा रहे हैं जिसके कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं उससे बदलते मौसम और छोटे बच्चों को बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है।                  अतः श्रीमान अधिशासी अधिकारी और पालिका परिषद चेयरमैन से अनुरोध है की हड़ताल खत्म करा कर उन गरीबों कर्मचारियों का वेतन देकर कूड़े के ढेरों को उठाया जाए जिससे आगे आने वाली बीमारियों से बचा जा सके। जिसमें इस अवसर कोषाध्यक्ष देवेंद्र गोयल जी सह कोषाध्यक्ष राजकुमार जी उपाध्यक्ष जोगेंद्र भारती जी उपाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन

Image
 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने किया चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम.एम.एच. कॉलिज ग़ाज़ियाबाद द्वारा चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया। शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ की गई। इसके बाद स्वयंसेवकों ने योग अभ्यास किया और क्रीड़ा मैदान में श्रमदान किया। शिविर में चारों कार्यक्रम अधिकारी - डॉ गौतम बैनर्जी, आरती सिंह, डॉ अनुपमा गौड़ और डॉ संजीत प्रताप सिंह उपस्थित रहे। आज के शिविर में 24 फरवरी से 02 मार्च 2021 तक होने वाले विशेष सात दिवसीय शिविर के लिए स्वयंसेवकों का चयन किया गया।इस साल राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर को भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजन किया जा रहा है। चयनित स्वयंसेवकों द्वारा अपने कौशल को प्रदर्शित करते हुए समाज मे स्वच्छता जागरूकता, पानी जागरूकता, पौधारोपण आदि जागरूकता अभियान करके समाज में सकारात्मक सदेंश पहुचाएंगे। कार्यक्रम अधिकारियों ने सभी इकाईयों को आने वाले शिविर के बारे में सू

नगरपालिका बलवान तो, खोड़ा की जनता परेशान।

Image
 नगरपालिका बलवान तो, खोड़ा की जनता परेशान। मोदी जी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाती नगर पालिका खोडा खोड़ा नगर पालिका के द्वारा 3 महीने से कर्मचारियों की तनख्वाह ना देने की वजह से सभी कर्मचारी हड़ताल पर खोड़ा की जनता काफी परेशान है गलियों में जगह जगह पर कूड़े का ढेर लगा है। जिससे कई बीमारियां उत्पन्न होने के हालात बन सकते हैं।

भारत में पहली बार किसी महिला को दी जा रही है फांसी

Image
 प्यार की खातिर काट दिया था 7 परिजनों का गलाआजाद भारत की पहली महिला जिसे होगी फांसी,मथुरा: मथुरा जेल में महिला को फांसी देने की तैयारी जेल प्रशासन ने शुरू कर दी है. यह फांसी अमरोहा की रहने वाली महिला शबनम को दी जा सकती है. उसने अप्रैल, 2008 में प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही 7 परिजनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. मथुरा जेल प्रशासन ने रस्सी का ऑर्डर दे दिया है. निर्भया कांड के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाले पवन जल्लाद ने फांसी घर का जायजा भी लिया है. हालांकि फांसी की तारीख अभी तय नहीं की गई है. अगर शबनम को फांसी होती है तो यह आजाद भारत का पहला मामला होगा.

भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में गुलमोहर सोसायटी में चलाया गया सफाई अभियान

Image
 *भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में गुलमोहर सोसायटी में चलाया गया सफाई अभियान * साहिबाबाद नगर निगम वार्ड 78 की पार्षद श्रीमती ओमवती देवी एवं भाजपा के  महानगर महामंत्री  पप्पु पहलवान  के द्वारा  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण वाले भारत के निर्माण के सपने को साकार करने के लिए वार्ड 78 के निवासियो को प्रेरित करने के माध्यम से हर बुधवार को सफाई अभियान चलाया जाता है ।  आज दिन बुधवार  को गुलमोहर सोसाइटी मे सुबह 8:30 बजे से " सफाई अभियान "  चलाया गया । प्रतीक माथुर ने बताया की महानगर अध्यक्ष श्री पप्पु पहलवान जी द्वारा वार्ड 78 में आरंभ किया गया अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना , कूड़ा साफ रखना है और स्वछता का ध्यान रखना है । इस दौरान सोशल वेल्फेयर अध्यक्ष डी न कॉल , गुलमोहर सोसाइटी अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल जी , सुनील शर्मा , भूषण लाल , आरपी सिंह जी , सुभाष त्यागी जी , आजाद  कसाना ,आदित्य , राजेंद कोकारिया , मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर  आदि निवासी सम्मिलित हुए ।

नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रीना भाटी जी से मिलकर कालोनी के लिए एक एम्बुलेन्स व शव वाहन, व शमशान भूमि ,की मांग

Image
 नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रीना भाटी जी से मिलकर कालोनी के लिए एक एम्बुलेन्स व शव वाहन, व शमशान भूमि ,की मांग की कॉलोनी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले की है कॉलोनी में समुचित चिकित्सा व्यवस्था  न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कालोनी का अपना कोई शमशान भूमि न होने के कारण अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए दिल्ली या गाजियाबाद पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है संस्था के पदाधिकारियों ने चेयरमेंन से मिलकर इस समस्या को अवगत कराया, चेयरमैन ने जल्द ही इस समस्या का हल निकालने की बात कही इस अवसर पर सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे,

काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच भोपुरा मंडल के पदाधिकारी सम्मान

Image
 काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच भोपुरा मंडल के पदाधिकारी सम्मान समारोह में आज मुख्य अतिथि वार्ड-10 निगम पार्षद यशपाल पहलवान जी एवं महानगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह जी द्वारा सभी भोपुरा मंडल के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया जिसमें मुख्य वक्ता महानगर महामंत्री गणेश गौतम जी द्वारा मंच का संचालन किया गया । सभी व्यापारी भाइयों ने व्यापार में आ रही समस्याओं का मुद्दा उठाया और मंगलवार का प्रशासन द्वारा जबरदस्ती दुकानें बंद करने की व्यवस्था समाप्त हो यह व्यापारी भाइयों की मांग रही महानगर उपाध्यक्ष व भोपूरा मंडल प्रभारी गौरव श्रीवास्तव जी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानगर मीडिया प्रभारी एवं शालीमार मंडल प्रभारी प्रतीक माथुर जी उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह जी भोपुरा मंडल अध्यक्ष अरविंद राणा जी, योगेश चंदेला जी, रंजय प्रजापति जी, राजा हसन जी, सोनी जोरी जी, कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू जितेंद्र सैन जी, सुषमा जैन जी, संजीव राजपूत जी, ललित अग्रवाल जी, आर के पांडे जी, नरेश चंदेला जी, मनोज शर्मा जी नरेश वर्मा जी,दीपक सैन ।  शालीमार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कोकरीया जी, केशव सक्सेना जी ,निशा चौहान जी, सोनू

कैप्सन : नगर प्रचारक अंकित जी को समर्पण राशि सौंपते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

Image
 भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु लोगों में विशेष उत्साह : शरद बाजपेयी कैप्सन : नगर प्रचारक अंकित जी को समर्पण राशि सौंपते भाजपा नेता शरद बाजपेयी इटावा, श्री राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण हेतु चल रहे निधि समर्पण अभियान में वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने घर-घर जाकर निधि एकत्रित की, जिसमें आज उनके आवास पर पधारे संघ के नगर प्रचारक अंकित जी व नगर व्यवस्था प्रमुख रिषभ सिंह को एकत्रित निधि अस्सी हजार रुपये सौंपे ।     भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण हेतु जनता से एकत्रित किए धन को नगर प्रचारक अंकित जी व नगर व्यवस्था प्रमुख रिषभ सिंह को सौंपा है, श्री बाजपेयी ने कहा कि आगे भी यह अभियान निरंतर जारी है और लोगों से अपील है कि भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु अधिक से अधिक निधि समर्पित करें जिससे श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण हो इस निमित्त लोगों में विशेष उत्साह भी दिखाई दे रहा है।    इस अवसर पर लक्ष्मण प्रसाद सहित क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे।

चार बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी पर झूल गया पिता

Image
राजस्थान (Rajasthan)के बांसवाडा (Banswara) जिले के थाना क्षेत्र के डूंगलापानी गांव में बाबू नामक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों राकेश, भागिया, विक्रम एवं गणेश की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद उसने खुद फांसी लगा कर आत्महत्या (Murder) कर ली. पुलिस (Police) की मानें तो घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चारों बच्चों की उम्र दो साल से आठ साल के बीच है. बच्चों के गले में रस्सी के निशान भी पाए गए है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक शराब का आदी था. उसका पत्नी 8-10 दिन पहले विवाद के बाद पीहर चली गई थी. बच्चों की मां ने अपने पति के खिलाफ बच्चों की हत्या (Murder) का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.