अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली आयशा मकरानी 25 फरवरी के दिन रिवरफ्रंट साबरमती नदी में छलांग लगा दी.

 अहमदाबाद के वटवा इलाके में रहने वाली आयशा मकरानी 25 फरवरी के दिन रिवरफ्रंट साबरमती नदी में छलांग लगा दी.


आत्महत्या करने से पहले उसने अंतिम वीडियो बनाया, जिसमें उसके पति को आजाद कर रही है, इस तरह हंसते -हंसते वीडियो बनाया और मौत को गले लगा लिया.

आयशा के आत्महत्या करने की खबर सुनंने के बाद लाखों परिवार सकते आ गए हैं. मरने से पहले आयशा ने अपने माता-पिता से बात की थी. इस ने अपने मां-बाप से मरने के लिए इजाजत मांगी थी. आयशा मकरानी की आत्महत्या केस में उसके पिता लियाकत अली ने रिवरफ्रंट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें अपनी बेटी आयशा उर्फ़ सोनू की शादी साल 2018 में राजस्थान के रहने वाले आरिफ खान के साथ हुयी थी. शादी के बाद आयशा के ससुराल वाले और उसका पति दहेज़ के लिए तंग करते थे. साल 2018 के दिसंबर महीने में उसका पति दहेज़ मांगकर झगड़ा किया और आयशा को उसके मायके रख गया. बाद में समाज के लोगों ने इकठ्ठा होकर समाधान किया और आयशा फिर से अपने ससुराल चली गयी लेकिन फिर से साल 2019 में आयशा को उसके ससुराल वाले मायके रख गए और आयशा अपने मां-बाप के साथ रहने लगी. 

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह