अश्लील साइट सर्च करते ही अलर्ट हो जाएगी यूपी पुलिस की महिला हेल्पलाइन, काम करेगा डिजिटल चक्रव्यूह

 अश्लील साइट सर्च करते ही अलर्ट हो जाएगी यूपी पुलिस की महिला हेल्पलाइन,  काम करेगा डिजिटल चक्रव्यूह


वूमेन पॉवर लाइन में शंखनाद कर शुरू हुआ हमारी सुरक्षा महाअभियान।


लखनऊ, -- Women safety in Uttar pradesh: अब सोशल मीडिया के माध्यम अथवा सड़क पर चल रही युवती, महिलाओं और बच्चों के साथ किसी भी अपराधिक घटना करने की कोशिश शोहदों ने की तो उनकी खैर नहीं। सोशल मीडिया पर जैसे ही उन्होंने कोई अश्लील साइट खोलकर देखी और उन्होंने किसी महिला के साथ अपराध करने की योजना बनाई। अथवा किसी युवती को अश्लील मैसेज या फोटो भेजी तो 1090 आपका आइपी एड्रेस ट्रैक कर लेगा और उसी समय उन्हें चेतावनी भरा मैसेज देगा। आज शुक्रवार को यह जानकारी एडीजी 1090 नीरा रावत ने दी। उन्होंने बताया कि वहीं, अगर राह चलते आपने किसी लड़की, महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो सड़क पर लगे पोस्टर आपको उस अपराध में निहित सजा की जानकारी देकर चेतावनी देंगे। जी हां, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सुरक्षा के लिए शुरू की गई मिशन शक्ति योजना को वूमेन पावर लाइन (1090) और शक्तिशाली बनाएगा। इसके लिए महिला और बाल सुरक्षा के लिए 1090 ने चक्रव्यूह तैयार कर लिया। वह शोहदों को हर तरफ से घेरकर पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत सूबे के छह जनपदों में यह व्यवस्था शुरू कराई गई थी। जिसमें काफी अच्छा रिस्पांस आया है। अब सूबे के सभी जनपदों में यह व्यवस्था होगी। सूबे में करीब 11.6 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। मुख्य रूप से वह सभी लोग 1090 के टारगेट में हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह