Posts

Showing posts from March, 2021

खोड़ा में मनाई पत्रकारों ने होली, पत्रकार जागरूक एसोसिएशन के बैनर तले हुआ कार्यक्रम

Image
एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौहान रहे कार्यक्रम के आयोजनकर्ता खोड़ा मंगल बाजार रोड स्थित लकी प्लाजा में बुधवार को होली मिलन समारोह बड़े ही धूम धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पत्रकार जागरूक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौहान कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रहे। समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह की रही। मंच का संचालन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया। पत्रकारों को संबोधन करते हुए खोड़ा के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार केके अवस्थी ने कहा कि हमें आपसे भेदभाव व ऊंच-नीच को त्याग कर एक नए भाईचारे के तस्वीर पेश करनी चाहिए तथा वरिष्ठ पत्रकार सीपी पाठक ने भी पत्रकारों को ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी और कई वर्षो बाद खोड़ा के अंदर इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारो को होली मिलन समारोह में एकजुट करने के लिए मनीष चौहान की सराहना की। कार्यक्रम में मंच पर सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचारों को रखा जिसमें पत्रकारों हितों के साथ साथ मजबूत होने के मंत्र शामिल थे। समारोह में सभी पत्रकारों एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर पावन पर्व होली त्योहार मनाया। कार्यक्रम

अवध विहार पूर्वांचल जन कल्याण समिति ने बड़ी धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

Image
  गाजियाबाद के नगर पालिका खोड़ा मकनपुर के वार्ड नंबर 24 अनिल विहार स्थित डी के ओमवती इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया यह कार्य क्रम होली मिलन समारोह अवध विहार पूर्वांचल जन कल्याण समिति के द्वारा किए गए समारोह में मुख्य अतिथि के के शुक्ला क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद विशिष्ट अतिथि सच्चिदानंद राय डीआईजी स्टांप आमंत्रित महानगर उपाध्यक्ष चमन चौहान बी। बी। तिवारी वार्ड 25 सभासद प्रतिनिधि महानगर कार्यसमिति सदस्य संजय तिवारी मंडल समिति समिति के संरक्षक और कार्यकर्ता समसाद शशि भूषण मिश्रा राजेश पांडे अध्यक्ष पप्पू त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष महामंत्री अमित उपाध्याय महामंत्री सतीश मिश्रा कुमार शंभू शरण सिंह और देवेंद्र कुमार यादव उपस्थित थे। विष्णु प्रकाश चतुर्वेदी राजेश शाह कोषाध्यक्ष विपिन सिंह सह कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह हीरा सिंह कौशल किशोर मिश्रा उपाध्यक्ष कुसुमलता रीना पोद्दार डिंपल यादव महिला मोर्चा  कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में, सभासद रामवीर यादव, जितेंद्र शर्मा, सुमन ठाकुर, राहुल उपाध्याय शेष नारायण मिश्रा संजय मिश्रा

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर जताया आभार

Image
 स्वागत समारोह के प्रोग्राम मैं कार्यकर्ताओं के साथ आदरणीय नरेंद्र कुमार कश्यप  पूर्व राज्यसभा सांसद, बिहार राज्य प्रभारी ओ.बी.सी मोर्चा राष्ट्र अध्यक्ष (कश्यप निषाद संगठन भारत) :- भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर जताया आभार  खोड़ा मंडल के मंत्री गोपी कश्यप, पिंटू गिरी कार्यकारिणी सदस्य, सत्या समाजसेवी, ने अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ में दी बधाई और शुभकामनाएं

सुल्तानपुरी स्थित श्री अमृत पहलवान के अखाड़े में भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जिसमें दिल्ली- एन सी आर क्षेत्रो से कुश्ती दंगल हेतु पहलवान शामिल हुए

Image
 सुल्तानपुरी स्थित  श्री अमृत पहलवान  के अखाड़े में भव्य कुश्ती  दंगल का आयोजन हुआ जिसमें दिल्ली- एन सी आर क्षेत्रो से कुश्ती दंगल हेतु पहलवान शामिल हुए । इस कुश्ती दंगल कार्यक्रम  जिसमें यहां के हज़ारों  स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया , दंगल आयोजको का बहुत बहुत धन्यवाद करते है । आज इस कार्यक्रम में श्री संजय सिंह , माननीय सांसद राज्यसभा ,इनके परम् पूज्य  पिताजी श्री दिनेश सिंह भी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित रहे जिनकी गरिमामय उपस्थिति में और   सानिंध्य में रहकर बहुत गौरवान्वित महसूस किया।  इस भव्य  दंगल कार्यक्रम में, सन्त रवि शाह महाराज , भारत केसरी बिरजू पहलवान ,  गुरु आर पी सिंह , श्री पप्पू प्रधान  , कार्यक्रम के आयोजक श्री कुलवंत राणा एवँ  अमृत पहलवान जी उपस्थित रहे ।

नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा क्षेत्रीय सभासदों को दिया ज्ञापन

Image
 नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद वार्ड नं-32,सभासद सीता चौहान, पत्नी श्री नागेन्द्र सिंह चौहान ,व वार्ड नं-26,सभासद दीवान सिंह लटवाल वार्ड नं-18 सभासद प्रतिनिधि विकास चौधरी, वार्ड नं-10 सभासद रामवीर यादव, वार्ड नं 14 सभासद प्रतिनिधि लाल जी सिंह, से मिलकर कालोनी के लिए एक एम्बुलेन्स व शव वाहन, व शमशान भूमि के लिये ज्ञापन दिया,कॉलोनी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले की है कॉलोनी में समुचित चिकित्सा व्यवस्था  न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कालोनी का अपना कोई शमशान भूमि न होने के कारण अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए दिल्ली या गाजियाबाद पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है संस्था के पदाधिकारियों ने   मिलकर इस समस्या को अवगत कराया, सभासद ने जल्द ही इस समस्या का हल निकालने के लिये बोर्ड बैठक  में मुद्दा उठाया जाएगा इस अवसर पर सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे,

कैप्सन : चौक पानी की पाइप लाइन सही करवाते भाजपा नेता शरद बाजपेयी

Image
सभी करें जल संरक्षण : शरद बाजपेयी कैप्सन : चौक पानी की पाइप लाइन सही करवाते भाजपा नेता शरद बाजपेयी ------------------------------------------------------------------------------------- * चौक पानी की पाइप लाइन की सूचना पर वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने तत्काल कराया सही । ------------------------------------------------------------------------------------- इटावा, अकालगंज में क्षेत्र के एक हिस्से में पानी न आने की सूचना पर वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने नगर पालिका जल निगम ए.ई. मुन्शीलाल वर्मा के साथ निरीक्षण कर तत्काल पानी की पाइप लाइन को चैक कराया जो चौक हो गई थी उसे ठीक कराया ।       भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि पानी की पाइप लाइन चौक हो गई थी जिसे मैंने आज खुदवाकर सही कराया है जनता से मेरा अनुरोध है कि गर्मियाँ आने वाली है तो सभी पानी का संरक्षण करें, पानी की बचत करें पानी बर्बाद न होने दें, जिससे गर्मियों में हमें पानी की परेशानी नहीं होगी।       इस अवसर पर नगर पालिका के कर्मचारियों सहित , अनिल वर्मा, दीपक वर्मा, दीपक जैन, विकास अग्रवाल आदि लोग उपस

जयदेव निरंकारी, प्रभारी, खुर्जा विधान सभा व सचिव उत्तरप्रदेश, आम आदमी पार्टी ने अरविन्द केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार के साथ शिष्टाचार मुलाक़ात की ।

Image
 जयदेव निरंकारी, प्रभारी, खुर्जा विधान सभा व सचिव उत्तरप्रदेश, आम आदमी पार्टी  व अपने साथियों के साथ दिल्ली कि आन,बान, शान अरविन्द केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार के साथ शिष्टाचार मुलाक़ात और आगामी चुनाव पर चर्चा की तथा साथ में संजय गहलोत, चेयरमैन दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग भी उपस्थित रहे।

कोरोना काल मे शहीद हुए सफाई कर्मचारियों के आश्रितों/परिवारों को जल्द मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपए ।

Image
 कोरोना काल मे शहीद हुए सफाई कर्मचारियों के आश्रितों/परिवारों को जल्द मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपए । ------------------------- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल जी से दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत की एक अति महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन आज दोपहर (1 मार्च -2021) को  हुआ ।करीब 30 मिनट चली इस बैठक में सम्पूर्ण दिल्ली में विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के उत्थान/अधिकार एवं  नौकरी से निकाले गए पीड़ित कर्मचारियों को पुनः बहाली हेतु गहन विचार किया गया। मीटिंग के दौरान दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने पुनः एक बार फिर लंबित चल रहे मामले जिनमे जिन कर्मचारियों ने कोरोना काल मे वीरगति प्राप्त की उनके आश्रितों को 1-1 करोड़ रुपए देने हेतु मुख्यमंत्री से आह्वान किया । जिसमें मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने इसी माह में लंबित मामलों को अतिशीघ्र निपटाने का भरोसा दिया ,और कहा कि इस विषय पर इस हफ्ते कुछ रिपोर्ट निगम कमिशनर द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में आना आपेक्षित है उसके तुरन्त बाद एक एक करोड़ का भुगतान करना शुरू कर दिया जाएगा । चेयरमैन संजय ग

सेवा लाईन मे टाईल और बंग निर्माण के कार्य का उद्घाटन

Image
 वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद के हमारे भाजपा के आदरणीय महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा महानगर महामंत्री,  पप्पू पहलवान,  के कर कमलो द्वारा आज रोज पार्क सोसाइटी मे प्लाट नंबर 128 से 147 के पीछे की सेवा लाईन मे टाईल और बंग निर्माण के कार्य का उद्घाटन किया गया। सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डी न कॉल, रोज़ पार्क के अध्यक्ष सुशील भसीन, महामंत्री मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष सुमन गीगु, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव धर्मेंदर भदोरिया, सह सचिव राजेंद्र कोकारिया, प्रेम त्यागी, भूषण लाल, संजय सिंह, प्रमोद सिंघल, अंजू चौधरी, अंजलि चौधरी। आशा पंवार, आरपी सिंह, आदित्य सिंह, अमित शर्मा, भाजपा नेता श्याम शर्मा, प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी आदि कार्यकर्त्ता निवासी सम्मिलित हुए। 

नव युवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पश्चिम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा के.के. शुक्ला को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Image
 नव युवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पश्चिम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा के.के. शुक्ला को उनके आवास विजय नगर पर जाकर जन्मदिन की दी बधाई   इस अवसर पर संदीप सिंह, विपिन, भौदरिया, भाजपा नेता, नमन शुक्ला,दीपक शुक्ला, अमित दुबे, रजनीश पाण्डे आदि उपस्थित रहे,

7 मार्च 2021 को गांव मटियारी सराय में "किसान चौपाल सभा" का आयोजन किया

Image
  7 मार्च 2021 को गांव मटियारी सराय में "किसान चौपाल सभा" का आयोजन किया गया; जिसको सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि:- माननीय श्री शिवराज सिंह यादव एडवोकेट  एवं सह-संयोजक:- इंजी०अजय यादव झपारा  आयोजक:- हरदयाल सिंह शाक्य  एवं समस्त सम्माननीय गांव और क्षेत्र वासियों ने इस "किसान चौपाल सभा" में बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया। और अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए महोदय द्वारा संक्षेप में बताए जा रहे किसान विरोधी काले कानूनों के दुष्प्रभावों के बारे में सभी जनता-जनार्दन साथियों ने गम्भीरता पूर्वक सुना; और इसी के साथ-साथ महोदय  ने एक संदेश और दिया कि समय रहते संभल जाइए; होशियार हो जाइए; अगर आज आप सभी सजग नहीं हुए तो आने वाले समय में आप सभी बड़े उद्योगपतियों के गुलाम बन जाओगे; बंधक बन जाओगे। इसीलिए सभी जनता-जनार्दन साथियों को होशियार एवं सजग रहने की बहुत ही आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे गांव एवं सभा के सदस्यगण:- श्री प्रमोद यादव ; श्री मुरारी राजपूत ; श्री विजनेश यादव (शिम्पी); श्री मुन्नेश सिंह ; श्री ओसपाल सिंह आदि सम्माननीय मानभव उपस्थित रहे।

विदाई के दौरान हुई दुल्हन की मौत

Image
 विदाई के दौरान दुल्हन लगातार रो रही थी. फिर अचानक वह बेहोश हो गई और जमीन पर गिर गई. मौके पर मौजूद परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उसके हाथों की मालिश करके और उसके चेहरे पर पानी छिड़क कर उसे जगाने की कोशिश की. लेकिन उसे होश में लाने के सभी प्रयास विफल रहे. उसे तुरंत डूंगुरिपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया. रोजी की मौत की खबर के बाद इलाके में लोग हैरान हैं और दुखी हैं. 

नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार बढ़ाना को दिया ज्ञापन

Image
 नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने खोड़ा मकनपुर नगर पालिका परिषद के  अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार बढ़ाना से मिलकर कालोनी के लिए एक एम्बुलेन्स व शव वाहन, व शमशान भूमि के लिये ज्ञापन दिया,कॉलोनी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले की है कॉलोनी में समुचित चिकित्सा व्यवस्था  न होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा कालोनी का अपना कोई शमशान भूमि न होने के कारण अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए दिल्ली या गाजियाबाद पर निर्भर रहना पड़ता है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है संस्था के पदाधिकारियों ने   मिलकर इस समस्या को अवगत कराया, अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही इस समस्या का हल निकालने की बात कही  अवसर पर सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे,

मुरादनगर । नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर द्वारा कोरोना वेक्सिनेशन, कैच द रेन और स्वच्छता एवं श्रमदान विषय पर युवा नेता कार्यक्रम के अंतर्गत पड़ोस युवा संसद का आयोजन विकास खण्ड कार्यलय के सभागार में किया गया

Image
  मुरादनगर । नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर द्वारा कोरोना वेक्सिनेशन, कैच द रेन और स्वच्छता एवं श्रमदान विषय पर युवा नेता कार्यक्रम के अंतर्गत पड़ोस युवा संसद का आयोजन विकास खण्ड कार्यलय के सभागार में किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नगर पालिका चैयरमेन विकास तेवतिया एवं जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के सम्मुख पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ववलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात वरिष्ठ लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि चैयरमेन विकास तेवतिया ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे ऐसे जागरूकता कार्यक्रमो से निरंतर जुड़े रहने आवश्यक है जिससे हमें सामाजिक सरोकार से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त हो सकती है। चिकित्सा विभाग से डॉ राजपाल तोमर ने वेक्सिनेशन के सम्बंध में बताते हुए कहा कि भारत के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई वेक्सीन प्रभावी एवं विश्वासपात्र है अतः हमें आवश्यकता ह

क्या खोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कर रहे हैं राजनीति में आने की तैयारी

Image
 खोड़ा नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोहित बेनीवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष के खोड़ा कॉलोनी आगमन पर भाजपा खोड़ा मंडल एवं खोड़ा मकनपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने मोहित बेनीवाल के स्वागत के लिए समारोह का कार्यक्रम रखा यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अनिल बिहार में स्थित पृथ्वी कार्वेंट स्कूल में स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसमें मोहित बेनीवाल  का  बड़े जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस  कार्यक्रम का संचालन  मंडल अध्यक्ष  लक्ष्मण रावत ने किया  इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ विधायक सुनील शर्मा चमन चौहान राकेश गुप्ता जय करण यादव बलवीर सिंह नागेंद्र चौहान पप्पू पहलवान के अलावा सभासद रजनीश सभासद पंकज त्रिपाठी सभासद  लटवाल  एवं समस्त सभासद गण मौजूद रहे सभी भाजपा  कार्यकर्ताओं ने मोहित बेनीवाल  का  फूल मालाओं से  स्वागत किया। लेकिन इसी मंच को साझा करते हुए नजर आए खोड़ा नगर पालिका के अधिकारी अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार बढ़ाना  लेकिन सोचने वाली बात यह है। की एक सरकारी कर्मचारी का भारतीय जन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एम.एम.एच. कॉलेज ग़ाज़ियाबाद के सात दिवसीय वार्षिक शिविर का हुआ समापन

Image
  *राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एम.एम.एच. कॉलेज ग़ाज़ियाबाद के सात दिवसीय वार्षिक शिविर का हुआ समापन * शिविर के अंतिम दिवस की शुरुआत प्राथर्ना एवं शारिरिक व्ययाम के साथ हुई। तत्पश्चात रैम्प वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पचास से अधिक स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। छात्रों में भूपेंद्र, वरुण तोमर, कैफ खान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सौरव आर्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। छात्राओं में विजेंदर कौर, अंजलि बिष्ट, प्रियंका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अमानी मलिक को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।  रैम्प वॉक प्रतियोगिता में रसायन विज्ञान विभाग से डा राखी द्विवेदी और डा आभा दुबे तथा भौतिक विज्ञान विभाग से डा दीप्ति रानी निर्णायक मंडल में रहे। इसके बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य अग्निशमक अधिकारी गाज़ियाबाद सुशील कुमार रहे और रा.से.यो. के अध्यक्ष और कॉलिज के प्रचार्य डॉ एम के जैन रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत रासेयो लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इसके बाद स्वयंसेवक वरुण तोमर और अमानी मलिक के द्वारा पूरे शिविर की संछिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।इसके बाद मयंक त्य

यूपी में पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची का इंतजार खत्म, कुछ देर में आएगी सामने

Image
 *यूपी में पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची का इंतजार खत्म, कुछ देर में आएगी सामने *  उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची कुछ ही देर में जारी होने वाली है. सूबे में कौन सी सीट किस श्रेणी में आरक्षित होगी और कौन सी सीट आरक्षित से सामान्य हो जाएगी, इस पर से पर्दा जल्द ही उठ जाएगा. यूपी के 75 जिलों के लिए आरक्षण की सूची तैयार है, जिसे ब्लॉक स्तर पर जारी किया जाएगी. इसके बाद बता चल चल सकेगा कि महिला, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित और अनारक्षित सीटें कितनी हैं.  सूबे के जिला पंचायत अध्यक्ष पद को छोड़कर बाकी सभी पांच सीटों के लिए आरक्षण की सूची जारी की जाएगी. ये पद हैं- जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान. पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची जारी होने के बाद आरक्षण से लेकर 8 मार्च तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी. 12 मार्च तक उनका निस्तारण कर 15 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी, जो फाइनल सूची होगी. इसके बाद इसी आरक्षण के आधार पर चुनाव होंगे.  बता दें कि यूपी में 3051 पदों पर जिला पंचायत सदस्यों के, 82