7 मार्च 2021 को गांव मटियारी सराय में "किसान चौपाल सभा" का आयोजन किया

 


7 मार्च 2021 को गांव मटियारी सराय में "किसान चौपाल सभा" का आयोजन किया गया; जिसको सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि:- माननीय श्री शिवराज सिंह यादव एडवोकेट  एवं सह-संयोजक:- इंजी०अजय यादव झपारा  आयोजक:- हरदयाल सिंह शाक्य  एवं समस्त सम्माननीय गांव और क्षेत्र वासियों ने इस "किसान चौपाल सभा" में बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया। और अपनी उपस्थित दर्ज कराते हुए महोदय द्वारा संक्षेप में बताए जा रहे किसान विरोधी काले कानूनों के दुष्प्रभावों के बारे में सभी जनता-जनार्दन साथियों ने गम्भीरता पूर्वक सुना; और इसी के साथ-साथ महोदय  ने एक संदेश और दिया कि समय रहते संभल जाइए; होशियार हो जाइए; अगर आज आप सभी सजग नहीं हुए तो आने वाले समय में आप सभी बड़े उद्योगपतियों के गुलाम बन जाओगे; बंधक बन जाओगे। इसीलिए सभी जनता-जनार्दन साथियों को होशियार एवं सजग रहने की बहुत ही आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे गांव एवं सभा के सदस्यगण:- श्री प्रमोद यादव ; श्री मुरारी राजपूत ; श्री विजनेश यादव (शिम्पी); श्री मुन्नेश सिंह ; श्री ओसपाल सिंह आदि सम्माननीय मानभव उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात