आर के मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक को नहीं है कानून का डर

 आर के मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक को नहीं है कानून का डर



पत्रकार के साथ सोशल मीडिया पर किया अभद्र भाषा का प्रयोग और दी जान से मारने की धमकी


 खोड़ा थाने में हुआ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज


खोड़ा: इंडिया डायरेक्ट न्यूज़ के जिला संवाददाता राजकुमार यादव को सोशल मीडिया में मिली गाली और जान से मारने की धमकी उनकी फेसबुक एक पोस्ट पर खोड़ा नगर पालिका में स्थित आर के मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक मोनू यादव ने कमेंट में गाली का प्रयोग किया, राजकुमार यादव के मैसेंजर पर गाली व जान से मारने की धमकी दे डाली एक बार भी मोनू यादव ने यह  नहीं सोचा कि व  समाज मे इसका क्या असर रहेगा। एक विद्यालय चलाने वाले प्रबंधक के रूप में जाने जाते हैं। उनके द्वारा यह अभद्र टिप्पणी शोभिनी नहीं है। वह भी पत्रकार को अभद्र टिप्पणी का शिकार बनाया जो समाज में सम्मान की उम्मीद रखता है। इसका समाज में पत्रकारिता का पेशा है। उसकी गरिमा को ठेस मोनू यादव द्वारा सोशल मीडिया पर पहुंचाई गई है। भारत देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार समाज से बस सम्मान की उम्मीद करता है। पत्रकार के पास धरोहर स्वरूप उसका सम्मान ही है। राजकुमार यादव ने तत्काल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी व गाली की शिकायत शासन को दी। प्रशासन ने बिना समय गवाएं सोनू यादव पर एफ आई आर दर्ज कर दी। क्या पैसे के बल पर किसी भी सामाजिक व्यक्ति को गाली देना, जान से मारने की धमकी, उसकी प्रतिष्ठा का हनन करने की क्या यह इजाजत देता है कानून अगर नहीं देता है तो ऐसे लोगों को कानून से डर नहीं लगता ‌, ऐसे लोग ही कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। और आम आदमी का विश्वास कानून के प्रति तोड़ देते हैं। इससे ज्यादा मैं क्या कहूं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कि ऐसे लोगों के अंदर भी कानून का डर होना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा