संन्त फकीर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अपील की



संत फकीर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अपील करते हुए कहा कि हमें सरकार डब्ल्यूएचओ तमाम महारथी महापुरुषों से विनती है मेरा सवाल है कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद दूसरी लहर भी आई और ना जाने कितनी लहरें आ सकती हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि अभी तीसरी लहर भी आना शेष है दुनिया दुनिया भर में लगभग 38 लाख लोगों की मौतें हो चुकी है ना जाने और कितनी सिस्टम की लापरवाही के कारण मौतें होंगी संत फकीर उस स्थिति को देखते हुए तड़प रहा है और चिल्ला रहा है लेकिन कोई बात सुनने को तैयार नहीं संत फाकिर सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहता है इसलिए उसने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि केवल 25 दिन के अंदर करो ना से छुटकारा मिल जाएगा नहीं तो इसकी मुझे सजा-ए-मौत दे कलयुग की कहानी बता कर अर्जुन पुत्र पक्षीत ने जब कलयुग को अपनाया था क्या डर के मारे अपनाया था ना प्रस्तुति आज के जैसा बीमार के कारण हो रही मौतें भी मानव के लिए उसी स्थिति को दर्शा रही है सतयुग में मानव की आयु लाखो वर्ष थी त्रेता युग में हजार वर्ष दावर पर युग में लगभग डेढ़ सौ वर्ष और कलयुग में 60 से 70 वर्ष तक ही सिमट गई है अभी जो करो ना कॉल बीमारी में टीका वैक्सीन लग रही है वह टीकाकरण कोई ठोस उपचार नहीं है क्या 27से 30 करोड़ की आबादी को वैक्सीन लगाकर भारत देश कोरोना मुक्त हो पाएगा अभी तक लगी लोगों के करो ना वैक्सीन के बावजूद भी करोना से मुक्ति क्यों नहीं मिल पाई

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा