स्वर्गीय गजेंद्र भाटी चतुर्थ पुण्यतिथि का किया आयोजन

स्वर्गीय गजेंद्र भाटी चतुर्थ पुण्यतिथि का किया आयोजन

सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे भाजपा नेतागण

खोड़ा क्षेत्र के कद्दावर नेता स्वर्गीय गजेंद्र भाटी की इंदिरा विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर पुण्यतिथि का आयोजन किया गया पुण्य तिथि का आरंभ करते हुए मौजूद ब्राह्मणों ने शांति पाठ कर हवन किया बतादे की खोड़ा के युवाओं के आदर्श स्वर्गीय गजेंद्र भाटी की 2 सितंबर 2017 को मंगल बाजार रोड आरके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद स्वर्गीय गजेंद्र भाटी की पत्नी रीना भाटी को भाजपा ने टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया और खोड़ा की जनता ने भाटी परिवार के साथ हुए अन्याय को देखते हुए भारी मतों से गजेंद्र भाटी की पत्नी रीना भाटी को विजयी कर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बना दिया बीते वीरवार को पुण्यतिथि कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के नेता गणों ने अपनी उपस्थिति दी इस दौरान बारी बारी से लोगों ने स्वर्गीय गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया
---------
स्वर्गीय गजेंद्र भाटी की पुण्यतिथि के उपरांत नगर पालिका परिषद में तैनात सफाई कर्मचारियों ने गजेंद्र भाटी अमर रहे के जमकर नारेबाजी की ओर गजेंद्र भाटी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन कर अपने कार्यों पर वापसी की
-----------
नम आंखों से परिवार के लोगों के साथ स्व गजेंद्र भाटी की पत्नी रीना भाटी और पुत्री ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
स्वर्गीय गजेंद्र भाटी इंदिरा विहार क्षेत्र में अपने परिवार के साथ वर्षों से रह रहे थे अचानक गजेंद्र भाटी के साथ हुए हत्याकांड में परिवार सदमे में जा पहुंचा लेकिन गजेंद्र भाटी से छोटे उनके भाई योगेश भाटी ने परिवार को सांत्वना देते हुए सभी की जिम्मेदारियां अपने कंधों पर ले ली बीते वीरवार को पुण्यतिथि कार्यक्रम में परिवारजनों की आंखें नम दिखाई दी इस दौरान सभी ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी योगेश भाटी ने अपने परिवार के लोगों को सांत्वना दी

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा