खोड़ा मंगल बाजार गज्जी भाटी गेट के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा।

खोड़ा मंगल बाजार गज्जी भाटी गेट के पास हुआ एक दर्दनाक हादसा। 

दिल्ली एमसीडी के नाले में गिरने के कारण गई एक 3 वर्षीय मासूम की जान चली गई खोड़ा नगर पालिका वार्ड नंबर 1 इंदिरा विहार के गज्जी भाटी गेट पर दिल्ली के नाले में तीन वर्षीय बच्चा गिरने से हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार महेश नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ गज्जी गेट इंद्रा विहार में किराए के मकान में रहते हैं घर के बराबर स्थित रोड़ी बदरपुर की दुकान पर काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं महेश कुमार मूल रूप से रतिक नगर हाथरस के निवासी हैं। शुक्रवार शाम को 3 वर्षीय मोहित अपनी बुआ के लड़के रितिक 4 वर्षीय के साथ पड़ोस की दुकान पर दही लेने गया था। घर से चंद कदमों की दूरी पर खुले नाले में गिर गया जिसकी जानकारी रितिक ने अपनी मां को दी बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही भारी भीड़ जमा हो गई मौके पर नगर पालिका टीम एवं पालिका अध्यक्ष रीना भाटी सहित थाना प्रभारी मोहम्मद असलम सहित फोर्स मौके पर पहुंची। नाले से बच्चे को ढूंढने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी ने काफी देर मशक्कत की बच्चे को नाले से निकालने के लिए पालिका ने हर संभव कोशिश कर 2 घंटा कड़ी मेहनत के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों ने बच्चे को नाले से निकालकर एम एम जी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा