विहिप बजरंग दल कार्यक्रताओ ने फर्जी डाक्टर को किया पुलिस के हवाले

विहिप बजरंग दल कार्यक्रताओ ने फर्जी डाक्टर को किया पुलिस के हवाले
झाड फूक के नाम पर वसूलता था 1500 रूप्ए
विहिप बजरंद दल कार्यक्रताओ ने एक फर्जी डाक्टर को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि डाक्टर बिना किसी डिग्र्री के लोगो का ईलाज कर रहा था और साथ में झाडफूक करने के नाम पर 1500 रूप्ए वसूल करता था। जानकारी के अनुसार वन्दना विहार में शोकीन नाम का व्यक्ति अपना प्राईवेट क्लीनिक चलाता है। शोकीन ने एक महिला का ईलाज किया और उसका बिल 50 हजार बिठा दिया। मरीज के परिजनो ने जब शोकीन से पक्का बिल मांगा तो उसने मरीज के परिजनो पर दंबंगई दिखाना शुरू कर दिया। शोकीन ने मरीज के परिजनो को धमकाने के लिए एक महिला को मरीज के घर भेज दिया। आरोप है कि महिला ने परिजनो के साथ मारपीट की और पीडित महिला मरीज के पति को पैसा नही देने पर बलात्कार के केस में फसाने की धमकी दे डाली जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद बजरंग दल कार्यक्रताओ ने क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शोकीन और महिला को पकड कर थाने ले आई।
बिना डिग्री अग्रेजी दवाईया और झाडफूक से करता था ईलाज
इस पूरे मामले में बैहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। शोकीन नाम के व्यक्ति के पास कोई भी डिग्री नही थी और वह लोगो को अंग्रेजी दवाईया दिया करता था और साथ में झाडफूक करने के नाम पर प्रत्येक मरीज से 1500 रूप्ए वसूलता था। एसा पहली बार देखा गया जब उसके तथाकथित क्लीनिक पर अंग्रेजी दवाईयो के साथ झाडफूक करने वाला मोर पंखो से बना एक यंत्र रखा हुआ था।
सीएमो से शिकायत करेगी विहिप बजरंग दल
विहिप के महामंत्री विकास मिश्रा ने बताया कि वह सीएमओ से मिलकर इस फर्जी क्लीनिक की शिकायत करेंगे ताकि यह व्यक्ति लोगो की जान के साथ में खिलवाड नही कर सके वही बजरंग दल संयोजक भरत मावी ने कहा कि विहिप बजरंग दल एसे सभी डाक्टरो के खिलाफ एक अभियान छेडेगी जो कि बिना डिग्री के लोगो के साथ खिलवाड कर रहे है। 

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा