दिल्ली एनसीआर में दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

दिल्ली एनसीआर में दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की सात मोटरसाइकिल तीन स्कूटी बरामद
खोड़ा थाना पुलिस ने बीते बुधवार रात में दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में खोड़ा पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी बरामद की है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को खोड़ा गांव छित्तर गेट से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीम निवास सम्भल और सागर निवास कोंडली दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई सात मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी बरामद की है। एसएस आई मधुरश्याम यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो दिल्ली एनसीआर में रेकी करने के बाद वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते है। आरोपी सुनसान जगह पर खड़े वाहन को मास्टर की मदद से पलक झपकते ही चोरी कर फरार हो जाते थे।। जिसके बाद वाहन की नम्बर नम्बर प्लेट बदल कर वाहन की पहचान छुपा देते थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्थानों पर लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात