मीट कटान कारोबारियो पर खादयपूर्ति विभाग मेहरबान

मीट कटान कारोबारियो पर खादयपूर्ति विभाग मेहरबान
खोड़ा लोकप्रिय बिहार में खुले में चलता है कटान लेकिन खाद्ययपूर्ति विभाग चुप्पी साधे बैठा

खोड़ा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण करने के बाद खुले में मीट कटान और नियमानुसार बेचने को लेकर आदेश जारी किए गए थे जोकि की लगभग सभी जिलों में उसका शक्ति के साथ पालन किया गया था लेकिन जिला गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी में इस आदेश का असर नही दिखाई नही दे रहा है खोड़ा में बारह से पंद्रह लाख की आबादी निवास करती हैं जिसके बीच सैकड़ों मीट की दुकाने संचालित है जोकि की नियमों के विपरीत चल रही है हैरतंगेज बात यह है कि नियमों को ताक पर चलने वाली इन दुकानों पर विभागीय क्षेत्र में आने वाला विभाग भी गहरी नींद सोया हुआ है ना तो उसे सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की परवाह है नाही तीर्थ स्थानों के पास हो रहे कटान से नियमों को देखा जाए तो मीट कारोबारियों को दुकान में कटान करने की अनुमति नहीं है लेकिन खुले में कटान हो रहा है खोड़ा के लोकप्रिय बिहार पुश्ते की पहली गली में देखा जाए तो कटान कारोबारियों ने पूरी गली को ही कटान का अड्डा बना दिया है जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शाम के समय मीट की खरीदारी करने वाले लोगों द्वारा रोड पर ही बाइक लगा दी जाती है जिसके कारण यातायात भी प्रभावित होता है अगर किसी व्यक्ति द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो वह लोग चाकू छुरी निकाल कर खड़े हो जाते हैं इस बारे में खोड़ा नगर पालिका परिषद सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर संजीव अवाना से जानकारी में पता चला कि खोड़ा में लगभग पालिका द्वारा 10 से 12 एनओसी जारी की गई है जबकि खाद आपूर्ति विभाग द्वारा लाइसेंस देने से पहले दुकान की नगर पालिका द्वारा जांच कराई जानी चाहिए जिससे कि तीर्थ स्थल से मीट की दुकान की दूरी रहे और नगरपालिका की एनओसी लेने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है मगर खोड़ा में सैकड़ों की तादात में संचालित मीट की दुकानों पर पालिका के एनओसी नहीं है लेकिन फिर भी खाद्ययपूर्ति विभाग द्वारा अधिकतर लाइसेंस जारी किए हुए हैं जो कि नियमों के विपरीत है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

एसएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा